रांची: जिले में मंगलवार को एक महिला की वज्रपात के चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं दूसरी ओर अज्ञात बोलेरो के टक्कर मारने से घटनास्थल पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई. चान्हो पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.
वज्रपात की चपेट में आने से महिला की मौत
मामला चान्हो प्राखंड के बलसोकरा पहान टोली गांव का हैय जहां वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. मृत्यक की पहचान 35 वर्ष की भूखली मुंडा के रूप से हुई है. वह अपने मायके पहान टोली आई थी. खेत मे धान रोपनी के लिए मशीन सेपानी पटवन कर रही थी कि तभी वज्रपात की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई.
पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा शव
महिला की वज्रपात से मौत के बाद से परिजनों का बुरा हाल हैं. ससुराल में इस घटना की सुचना दी गई है. चान्हो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स रंची भेजने की तैयारी कर रही है.
इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन के दौरान झारखंड की उपलब्धि, पीएम ग्रामीण आवास योजना के तहत देश में दूसरे नंबर पर पहुंचा राज्य
सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत
वहीं जिले में एक और घटना हुई है. जहां मदरसा चौक स्थित हनहत मोड़ के पास बलसोकरा निवासी कृष्णा लोहार को एक अज्ञात बोलेरो ने धक्का मार दिया, जिससे कृष्णा लोहार की घटनास्थल पर मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंची चान्हो पुलिस ने शव को कब्जे मे लिया. साथ ही घटना छान बिन में जुटी हुई है.