रांची: पूरे देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और प्रकोप को देखते हुए झारखंडवासियों के लिए मौसम विभाग से आ रही एक खबर को अच्छी खबर कहा जा सकता है. झारखंड के मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि अगले एक सप्ताह तक राजधानी रांची सहित पूरे राज्य का मौसम साफ रहेगा और तापमान में भी बढ़ोतरी देखी जाएगी.
ये भी पढ़ें- कोरोना इफेक्ट: आइसोलेशन वार्ड से एक संदिग्ध मरीज फरार, बरकट्ठा पीएचसी में था भर्ती
बता दें कि ऐसा माना जा रहा है कि बढ़ते तापमान में कोरोना के प्रकोप से निजात पाई जा सकती है, ऐसे हालात में अगर झारखंड के तापमान में बढ़ोतरी होती है तो निश्चित रूप से राज्यवासियों के लिए यह अच्छी खबर कही जा सकती है.