रांची: राजधानी रांची में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है. सुबह के समय तेज धूप थी. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो दोपहर में राजधानी रांची में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. साथ ही कई इलाकों में तेज हवा और गर्जन के साथ बारिश होने की भी संभावना है.
ये भी पढ़ें- रामनवमी के पावन अवसर पर झारखंड के CM सहित कई नेताओं ने दी बधाई
मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो तो 22 अप्रैल से मौसम से फिर बदल सकता है. वहीं 26 अप्रैल तक आसमान पूरी तरह साफ रहने के आसार हैं. पिछले 24 घंटे में रांची का अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस रहा. न्यूनतम तापमान बोकारो में 22.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग केंद्र के अनुसार रांची समेत बोकारो, हजारीबाग, रामगढ़, गुमला, लातेहार, लोहरदगा जिले की कुछ भागों में अगले दो-तीन घंटों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है. मौसम विभाग में अलर्ट जारी करते हुए कहा कि इस मौसम को देखते हुए लोग सतर्क और सावधान रहें. सुरक्षित स्थानों में शरण लें. इसके साथ ही पेड़ के नीचे ना रहें, बिजली के खंबे से दूर रहें. वहीं, किसानों से भी अपील की गई है कि मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.