ETV Bharat / state

रांची: गावों में चलाया गया जल शक्ति अभियान, लोगों को जल संचयन के लिए किया गया प्रेरित - ईटीवी भारत

बेड़ो प्रखंड़ के बैरटोली गांव में जल शक्ति अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक गंगोत्री कुजूर मौजूद रही. उन्होंने कुदाल चला कर कार्यक्रम की शुरुआत की.

चलाया गया जल शक्ति अभियान
author img

By

Published : Jul 7, 2019, 9:02 PM IST

रांची: बेड़ो प्रखंड के हरिहरपुर जामटोली पंचयात के बैरटोली गांव में जल शक्ति अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां मुख्य अतिथि गंगोत्री कुजूर ने पहले पूजा किया और कुदाल चला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

चलाया गया जल शक्ति अभियान


जल संरक्षण हमारा कर्तव्य- गंगोत्री


कार्यक्रम में विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि जल संरक्षण करना सभी का कर्तव्य है और वर्तमान समय मे जल संकट को देखते हुए हर स्तर पर जल को बचाना अनिवार्य है.


पानी जीवन के लिए जरूरी


इस मौके पर बीडीओ विजय कुमार सोनी ने कहा कि पानी जीवन के लिए जरूरी है और इसीलिए जल के संचयन की दिशा में सरकार, प्रधानमंत्री के दिशा निर्देश पर जल संचयन कार्यक्रम कर रही है.

रांची: बेड़ो प्रखंड के हरिहरपुर जामटोली पंचयात के बैरटोली गांव में जल शक्ति अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां मुख्य अतिथि गंगोत्री कुजूर ने पहले पूजा किया और कुदाल चला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

चलाया गया जल शक्ति अभियान


जल संरक्षण हमारा कर्तव्य- गंगोत्री


कार्यक्रम में विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि जल संरक्षण करना सभी का कर्तव्य है और वर्तमान समय मे जल संकट को देखते हुए हर स्तर पर जल को बचाना अनिवार्य है.


पानी जीवन के लिए जरूरी


इस मौके पर बीडीओ विजय कुमार सोनी ने कहा कि पानी जीवन के लिए जरूरी है और इसीलिए जल के संचयन की दिशा में सरकार, प्रधानमंत्री के दिशा निर्देश पर जल संचयन कार्यक्रम कर रही है.

Intro:राँची,
बेड़ो प्रखंड़ के हरिहरपुरजामटोली पंचयात के बैरटोली गाँव में रविवार को जल शक्ति अभियान के तहद प्रखंड स्तरीय मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।मुख्य अतिथि विधायक गंगोत्री कुजूर के द्वारा पुजा कर ट्रेंच सह बंड में कुदाली चला कर शुभारंभ किया गया।
विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि जल संरक्षण करना हम सभी का कर्तव्य है एवं वर्तमान समय मे जल संकट को देखते हुए हर स्तर पर जल को बचाना अनिवार्य है! उन्होंने बताया खेत का पानी खेत मे ,गांव का पानी गांव में रहे इस निमित ट्रेंच कम बंड, शोकता पिट, फील्ड बंड, डोभा इत्यादि योजनायों को लिया जाना चाहिए।उन्होने आगे कहा कि मेरे लिये सौभाग्य की बात है कि जल और जंगल के बाबा पद्यश्रीं सिमोन उराँव के पंचायत में जल संचयन व वृक्षा रोपन जैसे योजनाओ का सुभारंम्भ करने का मौका मिला।
बीडीओ विजय कुमार सोनी ने कहा कि पानी जीवन के लिए जरूरी है।इस लिये जल के संचयन की दिशा में सरकार ने पहल करते हुए प्रधानमंत्री के दिशा निदेश पर पंचायत स्तर पर श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन कर जल संचयन कार्यक्रम कर रही है।
प्रमुख महतो भगत ने कहा कि गांव वाले योजना बनाकर जल संचयन करें। गर्मी में गांव और शहर में पानी की समस्या से लोग जूझते हैं। अगर बरसात का पानी संचयन करें तो भूगर्भ जल में वृद्धि होगी।
उपप्रमुख धनजंय कुमार राय ने कहा कि राज्य सरकार ग्राम विकास समिति को 5 लाख रुपये दे रही है। ग्रामीण योजना बनाकर वर्षा जल को रोकने हेतु निर्माण कार्य कर सकते हैं।
तदप१यत् प्रखंड़ के सभी पंयायत में मुखिया द्वारा जल शक्ति अभियान प्रारंम्भ किया। वही ट्रेंच सह बंड, फील्ड बंड, वनरोपण इत्यदि योजनाओं में श्रम दान कर शुभारंभ किया गया।मौके पर कनीय अभियंता सद्दाम,पंचायत के जन प्रतिनिधि, मुखिया,पंचायत सचिव,ग्राम प्रधान व पंचायत कर्मी मौजूद थे।Body:NoConclusion:No
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.