रांची: कोरोना के प्रकोप के इस संकट की घड़ी में सभी लोग एक दूसरे की मदद करने का प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में स्वंयसेवी संस्थाएं भी लगातार जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरण कर रही हैं. संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष अंशुल शरण ने कहा कि समाज के सहयोग से प्रतिदिन चल रहे भोजन वितरण कार्यक्रम मे रविवार को रांची के खादगढ़ा बस डिपो में करीब 200 लोगो को भोजन कराया गया.
उन्होंने बताया कि हर दिन स्वयंसेवक राज्य के अलग अलग स्थानों पर जा कर भोजन कराने का काम कर रहे है. बहुत जगह सरकारी या अन्य संस्थाओं से मदद पहुंच रही है लेकिन अब भी कई जगहों पर कठनाई आ रही है. उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में युगांतर भारती, दामोदर बचाओ आंदोलन, नेचर फाउंडेशन और स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के कार्यकर्ता प्रशासन और पुलिस का हर संभव साथ देने की कोशिश कर रहे है और साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का प्रचार- प्रसार भी कर रहे है.
ये भी देखें- नक्सलियों की साजिश नाकाम, झारखंड-बिहार सीमा से मिला विस्फोटक
वहीं, उद्योगपति अनुराग कंचन ने कहा कि सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है. युगांतर भारती के तत्वावधान में जरुरतमंदो की सेवा का एक मंच मिल रहा है. विश्व कोरोना के गंभीर संकट से जंग लड़ रहा है. समाज को एक जुट कर सभी नियमों का पालन करके यह जंग जीत सकते है. इस मौके पर समाजसेवी रौनक वर्मा, अभिषेक सिंह उपस्थित थे.