ETV Bharat / state

झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 51,063 संक्रमित, 469 लोगों की मौत - झारखंड में कोरोना अपडेट

रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में 8,62,320 कोरोना केस सक्रिय थे. रविवार के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना के पॉजिटिव लोगों की कुल संख्या 41.13 लाख से अधिक थी, जबकि 31.80 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके थे. रविवार को ही मौत का आंकड़ा 70,626 था.

corona update news of jharkhand
झारखंड में कोरोना अपडेट
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 6:56 AM IST

Updated : Sep 7, 2020, 11:07 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 51,063 पहुंच गया है. इनमें कुल 36,184 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 469 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में रविवार को कोरोना के 1246 मरीज मिले, वहीं 7 कोरोना मरीजों की मौत हो गई.

11,05,764 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 11,05,764 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 70.86% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.91% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिलामरीजस्वस्थमौत
बोकारो2,2721,53116
चतरा9246184
देवघर1,4791,31712
धनबाद3,3862,80336
दुमका7255114
पूर्वी सिंहभूम8,5845,994215
गढ़वा1,34810747
गिरिडीह2,37119569
गोड्डा9217883
गुमला10276942
हजारीबाग2154137119
जामताड़ा5103500
खूंटी9135972
कोडरमा1,736107717
लातेहार10897141
लोहरदगा7215583
पाकुड़5504401
पलामू1,8691,5617
रामगढ़2,188139812
रांची10,8017,08870
साहिबगंज9386249
सरायकेला1,5257964
सिमडेगा11149264
पश्चिमी सिंहभूम1,918139812
कुल51,06336,184469
Note: राज्य में अभी कुल 14,410 एक्टिव कोरोना केस हैं.

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 51,063 पहुंच गया है. इनमें कुल 36,184 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 469 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में रविवार को कोरोना के 1246 मरीज मिले, वहीं 7 कोरोना मरीजों की मौत हो गई.

11,05,764 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 11,05,764 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 70.86% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.91% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिलामरीजस्वस्थमौत
बोकारो2,2721,53116
चतरा9246184
देवघर1,4791,31712
धनबाद3,3862,80336
दुमका7255114
पूर्वी सिंहभूम8,5845,994215
गढ़वा1,34810747
गिरिडीह2,37119569
गोड्डा9217883
गुमला10276942
हजारीबाग2154137119
जामताड़ा5103500
खूंटी9135972
कोडरमा1,736107717
लातेहार10897141
लोहरदगा7215583
पाकुड़5504401
पलामू1,8691,5617
रामगढ़2,188139812
रांची10,8017,08870
साहिबगंज9386249
सरायकेला1,5257964
सिमडेगा11149264
पश्चिमी सिंहभूम1,918139812
कुल51,06336,184469
Note: राज्य में अभी कुल 14,410 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Sep 7, 2020, 11:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.