ETV Bharat / state

रांची एयरपोर्ट पर मिला लावारिस बैग, बम स्क्वॉड बुलाया गया - रांची न्यूज

रांची एयरपोर्ट पर मंगलवार को एक लावारिस बैग मिला. इस पर सुरक्षाकर्मियों ने बम स्क्वॉड बुला लिया. बता दें कि इससे पहले एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी आ चुकी है.

Unclaimed bag at Ranchi airport
रांची एयरपोर्ट पर मिला लावारिस बैग
author img

By

Published : Aug 9, 2022, 10:22 PM IST

Updated : Aug 9, 2022, 10:41 PM IST

रांची: 15 अगस्त पर सुरक्षा को लेकर एयरपोर्ट प्रबंधन पूरी तरह से अलर्ट है. इसी को देखते हुए एयरपोर्ट पर आने जाने वाले यात्रियों और उनके सामानों पर पैनी नजर रखी जा रही है. मंगलवार को भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब यात्रियों की ट्रॉली पर लावारिस बैग दिखने पर डॉग स्क्वॉड और बम स्क्वॉड पहुंच गई. लावारिस बैग की जांच की.

ये भी पढ़ें-रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स बिहार के नालंदा से गिरफ्तार


बता दें कि रांची एयरपोर्ट पर यात्रियों की एक ट्राली पर लावारिस बैग मिला. करीब 15 मिनट के बाद सीआईएसएफ की नजर बैग पर पड़ी तो सीआईएसएफकर्मी चौकन्ने हो गए. डॉग स्क्वॉड और बम स्क्वॉड बुला लिया गया. इसके बाद उस लावारिस बैग को बम स्क्वॉड ने जांचा. हालांकि सघन जांच के बाद भी बैग में कुछ नहीं मिला.

देखें पूरी खबर

इस पर एयरपोर्ट प्रबंधन और सीआईएसएफ सुरक्षाकर्मियों ने राहत की सांस ली. जब तक बैग की जांच की जा रही थी तब तक किसी भी यात्री के उस क्षेत्र में आने पर रोक थी. जानकारी के मुताबिक मेटल डिटेक्टर से भी बैग की जांच की गई, जब बैग में कुछ नहीं मिला तो सुरक्षाकर्मियों ने उस बैग को अपने कब्जे में ले लिया और संबंधित यात्रियों को ढूंढ़ने का प्रयास किया.

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर कई धमकी भरी कॉल आ चुकी हैं. इसी को देखते हुए सुरक्षाकर्मी एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखे हुए हैं. किसी भी लावारिस सामान के दिखने पर तुरंत संज्ञान लिया जा रहा है और जांच की जा रही है.

रांची: 15 अगस्त पर सुरक्षा को लेकर एयरपोर्ट प्रबंधन पूरी तरह से अलर्ट है. इसी को देखते हुए एयरपोर्ट पर आने जाने वाले यात्रियों और उनके सामानों पर पैनी नजर रखी जा रही है. मंगलवार को भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब यात्रियों की ट्रॉली पर लावारिस बैग दिखने पर डॉग स्क्वॉड और बम स्क्वॉड पहुंच गई. लावारिस बैग की जांच की.

ये भी पढ़ें-रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स बिहार के नालंदा से गिरफ्तार


बता दें कि रांची एयरपोर्ट पर यात्रियों की एक ट्राली पर लावारिस बैग मिला. करीब 15 मिनट के बाद सीआईएसएफ की नजर बैग पर पड़ी तो सीआईएसएफकर्मी चौकन्ने हो गए. डॉग स्क्वॉड और बम स्क्वॉड बुला लिया गया. इसके बाद उस लावारिस बैग को बम स्क्वॉड ने जांचा. हालांकि सघन जांच के बाद भी बैग में कुछ नहीं मिला.

देखें पूरी खबर

इस पर एयरपोर्ट प्रबंधन और सीआईएसएफ सुरक्षाकर्मियों ने राहत की सांस ली. जब तक बैग की जांच की जा रही थी तब तक किसी भी यात्री के उस क्षेत्र में आने पर रोक थी. जानकारी के मुताबिक मेटल डिटेक्टर से भी बैग की जांच की गई, जब बैग में कुछ नहीं मिला तो सुरक्षाकर्मियों ने उस बैग को अपने कब्जे में ले लिया और संबंधित यात्रियों को ढूंढ़ने का प्रयास किया.

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर कई धमकी भरी कॉल आ चुकी हैं. इसी को देखते हुए सुरक्षाकर्मी एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखे हुए हैं. किसी भी लावारिस सामान के दिखने पर तुरंत संज्ञान लिया जा रहा है और जांच की जा रही है.

Last Updated : Aug 9, 2022, 10:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.