ETV Bharat / state

रांची में केमिकल फैक्ट्री में हादसा, एल्युमिनियम स्लैब के नीचे आने से दो मजदूर की मौत

रांची में दो मजदूर की मौत हो गयी है. टाटीसिल्वे थाना क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में हादसे में दो मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई. ये दोनों एल्युमिनियम स्लैब के नीचे दब गये थे. इस घटना के बाद केमिकल फैक्ट्री के बाहर परिजन शव रखकर प्रदर्शन किया.

Two workers died in accident at chemical factory in Ranchi
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jul 8, 2023, 10:50 AM IST

Updated : Jul 8, 2023, 12:16 PM IST

देखें वीडियो

रांचीः एक फैक्ट्री की लापरवाही से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. एल्युमिनियम स्लैब के नीचे दबने से संतोष कुमार और सुरेश महतो की मौत हो गयी. ये हादसा टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के महिलोंग स्थित पारलीवाल केमिकल फैक्ट्री में हुआ है. प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने फैक्ट्री के सामने दोनों मजदूरों का शव रखकर प्रदर्शन किया.

इसे भी पढ़ें- बोकारो स्टील प्लांट में हुआ हादसा, विस्फोट के साथ लगी आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

शुक्रवार रात को राजधानी के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के महिलोंग स्थित पारलीवाल केमिकल फैक्ट्री में हादसा हुआ है. 650 किलो से भी अधिक वजनी एल्युमिनियम के रख स्लैब के नीचे दबने से दो मजदूरों की मौत हो गई. इसको लेकर आक्रोशित परिजन ग्रामीणों के साथ फैक्ट्री पहुंच गये और प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और मुआवजे की मांग की. संतोष कुमार फैक्ट्री में फिटर के रूप में कार्यरत थे, वहीं सुरेश महतो महज 25 दिन पहले सिक्योरिटी गार्ड के रूप में योगदान देना शुरू किया था. लोगों का कहना है कि इस फैक्ट्री में लगातार शिकायतें आती रहती हैं और लापरवाही की वजह से ही इन दोनों की जान गई है.

ग्रामीणों ने कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया और आश्रितों के लिए मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया. हालांकि वार्ता के बाद फैक्ट्री के प्रबंध निदेशक ने कहा कि कानूनी तौर पर जो भी सहायता है वह दी जाएगी. प्रबंधन की ओर से 6 महीने का वेतन और आश्रितों को नौकरी की पेशकश भी की गई है. लेकिन परिजन नहीं मान रहे हैं क्योंकि मृतकों की पत्नियां काम करने की हालत में नहीं हैं. इस हंगामे की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और देर रात तक विवाद खत्म कराने में जुटी रही. मजदूरों के परिजनों से फैक्ट्री के प्रबंधक की काफी देर वार्ता हुई. देर रात के बाद फैक्ट्री की ओर से मिले आश्वासन के बाद परिजन मजदूरों का शव लेकर अपने घर लौट गये.

देखें वीडियो

रांचीः एक फैक्ट्री की लापरवाही से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. एल्युमिनियम स्लैब के नीचे दबने से संतोष कुमार और सुरेश महतो की मौत हो गयी. ये हादसा टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के महिलोंग स्थित पारलीवाल केमिकल फैक्ट्री में हुआ है. प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने फैक्ट्री के सामने दोनों मजदूरों का शव रखकर प्रदर्शन किया.

इसे भी पढ़ें- बोकारो स्टील प्लांट में हुआ हादसा, विस्फोट के साथ लगी आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

शुक्रवार रात को राजधानी के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के महिलोंग स्थित पारलीवाल केमिकल फैक्ट्री में हादसा हुआ है. 650 किलो से भी अधिक वजनी एल्युमिनियम के रख स्लैब के नीचे दबने से दो मजदूरों की मौत हो गई. इसको लेकर आक्रोशित परिजन ग्रामीणों के साथ फैक्ट्री पहुंच गये और प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और मुआवजे की मांग की. संतोष कुमार फैक्ट्री में फिटर के रूप में कार्यरत थे, वहीं सुरेश महतो महज 25 दिन पहले सिक्योरिटी गार्ड के रूप में योगदान देना शुरू किया था. लोगों का कहना है कि इस फैक्ट्री में लगातार शिकायतें आती रहती हैं और लापरवाही की वजह से ही इन दोनों की जान गई है.

ग्रामीणों ने कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया और आश्रितों के लिए मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया. हालांकि वार्ता के बाद फैक्ट्री के प्रबंध निदेशक ने कहा कि कानूनी तौर पर जो भी सहायता है वह दी जाएगी. प्रबंधन की ओर से 6 महीने का वेतन और आश्रितों को नौकरी की पेशकश भी की गई है. लेकिन परिजन नहीं मान रहे हैं क्योंकि मृतकों की पत्नियां काम करने की हालत में नहीं हैं. इस हंगामे की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और देर रात तक विवाद खत्म कराने में जुटी रही. मजदूरों के परिजनों से फैक्ट्री के प्रबंधक की काफी देर वार्ता हुई. देर रात के बाद फैक्ट्री की ओर से मिले आश्वासन के बाद परिजन मजदूरों का शव लेकर अपने घर लौट गये.

Last Updated : Jul 8, 2023, 12:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.