ETV Bharat / state

रांची: जमीन विवाद को लेकर 2 परिवारों में जमकर चली लाठियां, 8 लोग गंभीर घायल - दो गुटों में हुई जमकर मारपीट

रांची के खेलगांव थाना क्षेत्र के खटंगा में जमीन विवाद को लेकर 2 गुटों में जमकर मारपीट हुई. 1.62 एकड़ जमीन के लिए 2 भाईयों के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा था. गुरूवार को खेत जोतने को लेकर दोनों परिवार आपस में भीड़ गए. करीब एक घंटे तक चली मारपीट में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

जमीन विवाद में मारपीट
author img

By

Published : Aug 23, 2019, 7:52 AM IST

रांची: खेलगांव थाना क्षेत्र के खटंगा में गुरुवार को जमीन विवाद में 2 गुटों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के दीपक गोप को धारदार हथियार से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. महज 1.62 एकड़ जमीन के लिए 2 भाईयों के बीच विवाद है. मारपीट में दोनों पक्ष के 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सभी का इलाज रिम्स में चल रहा है.

देखें पूरी खबर

क्या है मामला

रांची के खटंगा में सुनील गोप और दीपक गोप में जमीन विवाद का मामला चल रहा था. विवादित जमीन पर दीपक गोप पहले से खेती करता आ रहा था. वो गुरुवार को परिवार के साथ खेत में जुताई करने गया था, जिसकी जानकारी दूसरे पक्ष के सुनील गोप को मिली. इसके बाद सुनील खेत में लोगों को लेकर पहुंच गया. इस दौरान दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें सुनील ने दीपक को लाठी से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.

वहीं, सूचना मिलने के बाद खेलगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा. चिकित्सकों के अनुसार दीपक और बलराम के सिर पर गंभीर चोट लगी है. दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. दीपक और बलराम के बयान पर खेलगांव थाना में सुरेश, शंकर, सुनील गोप समेत 6 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

ये भी पढें:- मुख्यमंत्री रघुवर दास पहुंचे पार्टी कार्यालय, वरीय नेताओं के रांची दौरे पर की गई तैयारियों को लेकर की समीक्षा

महिलाओं ने घेरा थाना

घटना से गुस्साई महिलाएं खेलगांव थाना पहुंच गई और जमकर हंगामा किया. आक्रोशित महिलाएं आरोपी सुरेश गोप की अविलंब गिरफ्तारी की मांग करने लगी. आरोपी सुरेश गोप झारखंड पुलिस में तैनात है. महिलाओं ने बताया कि आरोपी सुरेश गोप जैप-10 में रसोइया के पद पर पदस्थापित है. इसके अलावा सुरेश के अन्य रिश्तेदार भी पुलिस विभाग से जुड़े हैं. जिसके कारण सुरेश हमेशा से पुलिस अफसरों की धौंस दिखाता आया है. थाना प्रभारी ने जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.

रांची: खेलगांव थाना क्षेत्र के खटंगा में गुरुवार को जमीन विवाद में 2 गुटों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के दीपक गोप को धारदार हथियार से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. महज 1.62 एकड़ जमीन के लिए 2 भाईयों के बीच विवाद है. मारपीट में दोनों पक्ष के 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सभी का इलाज रिम्स में चल रहा है.

देखें पूरी खबर

क्या है मामला

रांची के खटंगा में सुनील गोप और दीपक गोप में जमीन विवाद का मामला चल रहा था. विवादित जमीन पर दीपक गोप पहले से खेती करता आ रहा था. वो गुरुवार को परिवार के साथ खेत में जुताई करने गया था, जिसकी जानकारी दूसरे पक्ष के सुनील गोप को मिली. इसके बाद सुनील खेत में लोगों को लेकर पहुंच गया. इस दौरान दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें सुनील ने दीपक को लाठी से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.

वहीं, सूचना मिलने के बाद खेलगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा. चिकित्सकों के अनुसार दीपक और बलराम के सिर पर गंभीर चोट लगी है. दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. दीपक और बलराम के बयान पर खेलगांव थाना में सुरेश, शंकर, सुनील गोप समेत 6 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

ये भी पढें:- मुख्यमंत्री रघुवर दास पहुंचे पार्टी कार्यालय, वरीय नेताओं के रांची दौरे पर की गई तैयारियों को लेकर की समीक्षा

महिलाओं ने घेरा थाना

घटना से गुस्साई महिलाएं खेलगांव थाना पहुंच गई और जमकर हंगामा किया. आक्रोशित महिलाएं आरोपी सुरेश गोप की अविलंब गिरफ्तारी की मांग करने लगी. आरोपी सुरेश गोप झारखंड पुलिस में तैनात है. महिलाओं ने बताया कि आरोपी सुरेश गोप जैप-10 में रसोइया के पद पर पदस्थापित है. इसके अलावा सुरेश के अन्य रिश्तेदार भी पुलिस विभाग से जुड़े हैं. जिसके कारण सुरेश हमेशा से पुलिस अफसरों की धौंस दिखाता आया है. थाना प्रभारी ने जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.

Intro:रांची के खेलगांव इलाके में जमीन पर कब्जे को लेकर एक ही परिवार के लोग आपस में भिड़ गए। जमीन पर कब्जे को लेकर एक दूसरे की जान लेने को आतुर थे। एक घंटे तक पूरा खेत ही रणभूमि बना रहा। जिसमें दोनों तरफ से जमकर तलवार लाठी डंडे चले। इस झड़प में 8 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं जिनका इलाज रांची का रिम्स अस्पताल में चल रहा है।

क्या है मामला

खेलगांव थाना क्षेत्र के खटंगा में जमीन कब्जा को लेकर दो भाइयों के परिवार के बीच विवाद हो गया। एक पक्ष के सुनील गोप, सुरेश गोप और शंकर गोप ने अपने चचेरे भाई दीपक गोप, बलराम समेत अन्य पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने कुदाल व धारधार हथियार से दीपक व बलराम पर प्रहार कर दिया। घटना में दीपक, बलराम समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सुनील, सुरेश व शंकर समेत अन्य मौके पर से फरार हो गए। घटना गुरुवार दोपहर की बतायी जा रही है। सूचना मिलने के बाद खेलगाव थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को आनन-फानन में रिम्स ले जाया गया, जहां सभी को भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के अनुसार दीपक व बलराम के सिर पर गंभीर चोट लगी हैं। दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। दो भाइयों के परिवारों के बीच हुए इस खूनी संघर्ष का एक वीडियो भी सामने आया है इस वक्त दोनों परिवार एक-दूसरे के खून के प्यासे हो कर आपस में ही वार पर वार कर रहे थे उस वक्त किसी ग्रामीण ने उनकी तस्वीर उतार ली। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि किस तरह एक जमीन के टुकड़े के लिए दो भाइयों का परिवार ही एक दूसरे का दुश्मन बना हुआ है।

किसे शुरू ही झड़प

जानकारी के अनुसार सुरेश समेत उनके भाइ गुरुवार की दोपहर दीपक के खेत में हल जोतने लगे। इसी दौरान दीपक, बलराम व अन्य लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें काम करने से मना किया। इसके बाद सुरेश समेत अन्य आरोपी उन पर कुदाल व धारधार हथियार लेकर टूट पड़े। उनकी जमकर धुनाई की। कुदाल व धारधार हथियार से मारकर दीपक, बलराम को बुरी तरह से घायल कर दिया।  इधर, दीपक व बलराम के बयान पर खेलगांव थाना में सुरेश, शंकर, सुनील समेत छह लोगों के खिलाफ नामजक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

महिलाओं ने घेरा थाना, गिरफ्तारी की मांग की

घटना से गुस्सायी महिलाएं खेलगांव थाना पहुंच गई। थाना परिसर में बैठकर महिलाओं ने जमकर हंगामा किया। आक्रोशित महिलाएं आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रही थी। खेलगांव थानेदार ने उन्हें समझाया कि जल्द ही आरोपी की गिफ्तारी हो जाएगी। पुलिस छापेमारी कर रही है।

जैप-10 का रसोइया है सुरेश

आक्रोशित महिलाओं ने बताया कि आरोपी सुरेश गोप जैप 10 में रसोइया के पद पर पदस्थापित है। इसके अलावा सुरेश के अन्य रिश्तेदार भी पुलिस विभाग से जुड़े हैं। ये लोग पुलिस अफसरों की धौंस दिखाते हैं। वे कहते हैं कि उनकी पहुंच बड़े अफसरों से भी है।

1.62 डिसमील जमीन का है विवाद

खटंगा में सुरेश व दीपक के पूर्वजों की 1.62 एकड़ जमीन है। इस जमीन का ग्रामीणों के समक्ष बंटवारा भी हो चुका है। दीपक और उनके भाइयों के हिस्से में 81 डिसमील जमीन आयी है। आरोप है कि इसी जमीन पर सुरेश कब्जा करना चाहता है।

उनकी जमीन हथियाना चाहता सुरेश-दीपक

पीड़ित दीपक गोप ने बताया कि सुरेश, शंकर व अन्य उनकी 81 डिसमील जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। इसको लेकर विवाद भी चल रहा था। खेलगांव थाना में कई बार आवेदन भी दिया जा चुका है। निर्माण कार्य पर रोक लगी हुई है। बावजूद इसके जमीन पर कब्जा करने के लिए शंकर व अन्य गुरुवार को वहां पहुंचे थे। वे लोग एक बिल्डर से पूरी जमीन का सौदा कर चुके हैं। निर्माण करने से मना करने पर शंकर, सुरेश समेत अन्य ने उन पर हमला बोल दिया। लाठी, कुदाल, तलवार से उन पर प्रहार कर उन्हें घायल कर दिया।

धारधार हथियार से पीटा-बलराम

पीड़ित बलराम गोप ने बताया है कि सुनील, शंकर और सुरेश उनके बड़े भाई दीपक को धारदार हथियारों से पीट रहे थे। जिसे देख कर वह बीच-बचाव करने की कोशिश की। इतने में आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए।Body:2Conclusion:3
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.