रांची: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन स्पीकर रबींद्र नाथ महतो ने शोक प्रकाश के दौरान कई भाषाओं के जानकार और प्रथम जनजातीय कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के निधन को अपूरणीय क्षति बताया. स्पीकर ने कहा कि दिवंगत टोप्पो ने स्थानीय जनजातियों की कलीसिया को मजबूत पहचान दिलाई. कहा कि स्व. टोप्पो ने अपने आदर्श वाक्य 'प्रभु का मार्ग तैयार करो' के जरिए प्रकृति से संबंध स्थापित करते हुए मानव कल्याण पर बल दिया. स्पीकर ने कहा कि मझगांव के पूर्व विधायक सह बिहार में मंत्री रहे गोवर्धन नायक, 1977 में हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली समाजवादी नेत्री रानी डे, नालंदा से सांसद रहे विजय कुमार यादव, बिहार में मंत्री रहे अर्जुन मंडल, वामपंथी और लोकसभा में नौ बार सांसद रहे बासुदेव आचार्य के निधन पर दुख जताया.
स्पीकर ने साठ के दशक में हरित क्रांति के जनक एमएस स्वामीनाथन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि कृषि वैज्ञानिक के रुप में उन्होंने देश के लिए बहुमूल्य योगदान दिया. उन्हें विश्व खाद्य पुरस्कार, पद्मश्री, रेमन मैगसेसे, पद्मभूषण, पद्मविभूषण जैसे कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था. उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला न्यायाधीश और तमिलनाडु की राज्यपाल रही फातिमा बीबी के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उनके निधन से हम मर्माहत हैं.
साल 2000 में पद्म विभूषण सम्मानित मुख्य निर्वाचन आयुक्त रहे एमएस गिल को याद करते हुए कहा कि उन्हीं के कार्यकाल में 12वीं और 13वीं लोकसभा का चुनाव हुआ था. वह पंजाब से राज्यसभा के सदस्य भी चुने गये थे. चुनावी प्रक्रिया में सुधार के लिए उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. स्पीकर ने पूर्व कप्तान और बायें हाथ के स्पिनर बिसन सिंह बेदी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ 67 टेस्ट में 266 विकट लिए थे. इसके अलावा सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक, मशहूर लेखक, निर्देशक, प्रयाग राज, झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश केपी देव, पूर्व महादिवक्ता अनिल कुमार सिन्हा, राज्य के पहले डीजीपी शिवाजी महान कैरे, समाजसेवी मीरा बुधिया के निधन को अपूर्णीय क्षति बताया.
स्पीकर ने आंध्रप्रदेश में दो यात्री ट्रेनों की टक्कर में मारे गये लोगों को परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. जम्मू कश्मीर के रजौरी में सेना के दो कैप्टन, एक हवलदार और एक जवान की शहादत को नमन किया. लद्दाख में सैन्य वाहन के खाई में गिरने से सात जवानों की शहादत, चाईबासा में जवानों की शहादत, हिमालच और उत्तराखंड में बादल फटने से 52 लोगों की मौत, चक्रवाती तूफान मिचौंग की वजह से तमिलनाडु में जानमाल के नुकसान पर शोक जताया. हजारीबाग के लोटवा डैम में डूबने से छह छात्रों की मौत, बाघमारा में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत, ईसीएल मुगमा कोलियरी में चाल धंसने से चार लोगों की मौत का जिक्र करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की. स्पीकर ने पिछले दिनों जमशेदपुर में अपराधी को दबोचने के दौरान शहीद जवान के निधन पर शोक जताया.
सदन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, आजसू विधायक सुदेश महतो, विधायक प्रदीप यादव, माले विधायक बिनोद कुमार सिंह, एनसीपी विधायक कमलेश कुमार सिंह, निर्दलीय विधायक सरयू राय और अमित कुमार यादव ने दिवंगतों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की.
ये भी पढ़ें-
चार साल बाद बदला-बदला नजर आया सदन के भीतर का नजारा, बाबूलाल मरांडी से गुफ्तगू करते दिखे प्रदीप यादव