ETV Bharat / state

रांची: अपराधियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए एएसआई को श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री ने प्रकट की संवेदना - cm paid tribute to ASI in ranchi

सीएम हेमंत सोरेन ने साहिबगंज में अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए एएसआई चन्द्राय सोरेन के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने शहीद की धर्मपत्नी सुनीता सोरेन से मिलकर संवेदना प्रकट करते हुए सांत्वना दी.

cm paid tribute to ASI
सीएम ने एएसआई को श्रद्धांजलि दी
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 5:34 PM IST

रांची: सीएम हेमंत सोरेन ने जैप वन मैदान में साहिबगंज में अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए एएसआई चन्द्राय सोरेन के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. सीएम ने कहा कि यह दुखद घटना है. दुख की इस घड़ी में राज्य सरकार शहीद के परिजनों के साथ खड़ी है. शहीद का अंतिम संस्कार मान-सम्मान के साथ किया जाएगा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने शहीद की धर्मपत्नी सुनीता सोरेन से मिलकर संवेदना प्रकट करते हुए सांत्वना दी. जैप वन मैदान में शहीद चंद्राय सोरेन को अपर मुख्य सचिव गृह, कारा और आपदा प्रबंधन विभाग एल खियांग्ते, पुलितस महानिदेशक श एमवी राव और पुलिस के अन्य अधिकारियों ने भी श्रद्धांजलि दी.

ये भी पढ़ें-गुमला में ठंडा पड़ गया है कपड़े का कारोबार, दुकानों पर नहीं पहुंच रहे ग्राहक

मुठभेड़ में हुए थे घायल

बता दें कि 27 जून को साहिबगंज के बरहेट थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक चन्द्राय सोरेन अपहृत अनाज व्यवसायी अरुण शाह को अपराधियों से मुक्त कराने के क्रम में हुई मुठभेड़ में घायल हो गए थे. इस दौरान उनके पेट में गोली लगी थी. जिसके बाद उन्हें रांची स्थित मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज हो रहा था. इसी क्रम में रविवार सुबह उनकी मौत हो गई. जिसके बाद उनके शव को अंतिम दर्शन के लिए जैप वन ग्राउंड में रखा गया था. जहां सीएम समेत राज्य के कई गणमान्य लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर भारी संख्या और में अधिकारी भी मौजूद रहे.

रांची: सीएम हेमंत सोरेन ने जैप वन मैदान में साहिबगंज में अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए एएसआई चन्द्राय सोरेन के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. सीएम ने कहा कि यह दुखद घटना है. दुख की इस घड़ी में राज्य सरकार शहीद के परिजनों के साथ खड़ी है. शहीद का अंतिम संस्कार मान-सम्मान के साथ किया जाएगा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने शहीद की धर्मपत्नी सुनीता सोरेन से मिलकर संवेदना प्रकट करते हुए सांत्वना दी. जैप वन मैदान में शहीद चंद्राय सोरेन को अपर मुख्य सचिव गृह, कारा और आपदा प्रबंधन विभाग एल खियांग्ते, पुलितस महानिदेशक श एमवी राव और पुलिस के अन्य अधिकारियों ने भी श्रद्धांजलि दी.

ये भी पढ़ें-गुमला में ठंडा पड़ गया है कपड़े का कारोबार, दुकानों पर नहीं पहुंच रहे ग्राहक

मुठभेड़ में हुए थे घायल

बता दें कि 27 जून को साहिबगंज के बरहेट थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक चन्द्राय सोरेन अपहृत अनाज व्यवसायी अरुण शाह को अपराधियों से मुक्त कराने के क्रम में हुई मुठभेड़ में घायल हो गए थे. इस दौरान उनके पेट में गोली लगी थी. जिसके बाद उन्हें रांची स्थित मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज हो रहा था. इसी क्रम में रविवार सुबह उनकी मौत हो गई. जिसके बाद उनके शव को अंतिम दर्शन के लिए जैप वन ग्राउंड में रखा गया था. जहां सीएम समेत राज्य के कई गणमान्य लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर भारी संख्या और में अधिकारी भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.