रांचीः राज्य सरकार की ओर से कई विभागीय अधिकारियों का तबादला किया गया है. इसको लेकर कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग (Personnel Administrative Reforms and Official Language Department) की ओर से अधिसूचना जारी की गई है. जिसमें वाणिज्य कर विभाग (Commercial tax department) के प्रधान सचिव के पद पर पदस्थापित वंदना दादेल को कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया. इसके अलावा वंदना दादर को मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग के प्रधान सचिव के रूप में अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand DSP Transfer: चार DSP स्तर के अधिकारियों के तबादले पर रोक, 66 अधिकारियों का हुआ था ट्रांसफर
आराधना पटनायक को ग्रामीण विकास विभाग (Rural development department) से स्थानांतरित करते हुए वाणिज्य कर विभाग के सचिव के रूप में पदस्थापित किया गया. वहीं, कोल्हान प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त मनीष रंजन को ग्रामीण विकास विभाग के सचिव की जिम्मेदारी दी गई. इसके अलावा मनीष रंजन ग्रामीण कार्य विभाग के भी सचिव रहेंगे. पशुपालन विभाग के निदेशक के रूप में कार्यरत नैंसी सहाय को स्थानांतरित करते हुए झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसायटी (Jharkhand State Livelihood Promotion Society) के नए मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित किया गया. वरुण रंजन नए मनरेगा आयुक्त राज्य के होंगे. उद्यान निदेशक के पद पर कार्यरत वरुण रंजन को स्थानांतरित करते हुए राज्य सरकार ने मनरेगा आयुक्त के रूप में पदस्थापित किया है.