रांची: अग्निपथ योजना का विरोध (Agnipath scheme protest) देशभर में जारी है. इसके विरोध ने रैली प्रदर्शन के साथ-साथ हिंसक रूप ले लिया है. यूपी, बिहार और तेलंगाना में ट्रेनों में आगजनी तक की गई है. इसके अलावा पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़प की भी सूचना आ रही है. रेल यातायात को प्रभावित करने की भरपूर कोशिश हो रही है. देश के कई रेल मंडल के साथ-साथ रांची रेल मंडल पर भी इसका असर पड़ा है. दक्षिणी पूर्वी रेलवे जोन में आने वाले रांची रेल मंडल की ट्रेनें धीरे-धीरे प्रभावित हो रही हैं. कुछ ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेटेड हुई है तो कुछ ट्रेनों को रद्द भी किया गया है.
इसे भी पढ़ें: अग्निपथ योजना के विरोध के कारण धनबाद रेल मंडल में कई ट्रेनें रद्द, फंसे यात्रियों को रेलवे दे रही ये सुविधाएं
रांची रेल मंडले में असर: रांची लोहरदगा पैसेंजर ट्रेन को भी एहतियातन रद्द रखा गया है. वहीं हटिया बर्धमान पैसेंजर शॉर्ट टर्मिनेटेड हुई है. रांची रेल मंडल से मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बल रांची रेल मंडल की सुरक्षा के लिए तत्पर हैं. इस मंडल के ट्रेनों में अब तक कोई क्षति नहीं हुई है. बताते चलें कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से आरपीएफ की टीम लगातार गश्त कर रही है. तमाम रेलवे स्टेशनों पर भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. रांची रेल मंडल के सीपीआरओ निशांत कुमार ने पूरे वस्तुस्थिति की जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि रांची रेल मंडल असामान्य स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से ट्रेनों में अतिरिक्त सुरक्षा बल भी तैनात किए गए हैं. अगर कहीं परिचालन बाधित होती है तो उसके लिए भी वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.
ट्रेन के प्रस्थान समय में परिवर्तन: पूर्व मध्य रेल्वे के धनबाद रेल मंडल पर जन आंदोलन के कारण रांची रेल मंडल से परिचालित ट्रेन संख्या 18635 रांची–सासाराम एक्सप्रेस ट्रेन के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है. यह ट्रेन आज 17-06-2022 को अपने निर्धारित समय 17:00 बजे के स्थान पर 120 मिनट विलम्ब से 19:00 (7) बजे रांची से प्रस्थान करेंगी.
रांची के अलावा यहां भी दिखा असर: बोकारो स्टेशन पर प्रदर्शन के कारण हटिया पूर्णिया कोर्ट सुपरफास्ट एक्सप्रेस, एलेप्पी धनबाद एक्सप्रेस बोकारो में कई घंटों तक खड़ी रही. वहीं हटिया बर्धमान पैसेंजर ट्रेन को शॉर्ट टर्मिनेटेड किया गया है. यह ट्रेन मुरी में खड़ी है. कोटशिला जंक्शन में ट्रेन को टर्मिनेटेड किया जाएगा. यह ट्रेन वर्धमान तक नहीं जाएगी, तो दूसरी ओर रांची लोहरदगा और लोहरदगा से रांची पैसेंजर ट्रेन को भी रद्द किया गया है.
रांची स्टेशन पर आरपीएफ चौकस, माहौल शांत: सेना में बहाली को लेकर केंद्र सरकार की नई योजना अग्नीपथ योजना को लेकर लगातार विरोध जारी है और इस विरोध प्रदर्शन से झारखंड भी अछूता नहीं है. प्रदेश के कई जिलों में युवाओं में आक्रोश दिखा है. वह इस योजना के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि रांची रेल मंडल के किसी भी स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन की सूचना नहीं है. जबकि इसकी तैयारी कुछ छात्र संगठन द्वारा की गई थी. जानकारी के मुताबिक रांची रेलवे स्टेशन पर भी विरोध होता. लेकिन आरपीएफ की सूझबूझ के कारण घटनाएं नहीं हुई है. गुरुवार को भी रांची रेलवे स्टेशन के बाहर छात्रों ने प्रदर्शन किया था. आरपीएफ कमांडेंट प्रशांत यादव के कारण रेलवे स्टेशन के बाहर कोई हंगामा नहीं हो सका. हालांकि दूसरे दिन ऐसे ही स्थिति ना हो इसके लिए पुलिस स्टेशन परिसर को लॉक कर दिया गया था.