ETV Bharat / state

ऐसे कैसे सुधरेगी ट्रैफिक व्यवस्था! जब ट्रैफिक जवान कैमरा देख करते हैं काम - जाम की स्थिति

रांची में मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद से जुर्माने के रूप में लाखों रुपए की वसूली की गई, लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था अब भी जाम की मार झेल रहा है. बूटी मोड़ जैसे मुख्य सड़क की बात करें तो यहां ट्रैफिक पुलिस की सुस्ती, जाम के कारणों को और बढ़ा रही है.

ऐसे बनती है जाम की स्थिति
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 7:33 PM IST

रांचीः मोटर व्हीकल एक्ट को कड़ाई से लागू किया जा रहा है, लेकिन राजधानी में जाम की समस्या अब भी बरकरार है. शहर के अलावा मुख्य चौक पर भी जाम की स्थिति बनी रहती है. कारण अनेक हैं और प्रशासन बस जुर्माना वसूलने में जुटा है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम ने रांची का इंट्री प्वांइट कहे जाने वाले बूटी मोड़ का निरीक्षण किया. हालांकि कैमरा का मूवमेंट देखते ही ट्रैफिक संभाल रहे जवान एक्टिव हुए और जाम को जल्दी से जल्दी हटाने की कोशिश की गई.

देखें पूरी खबर
मोटर व्हीकल एक्ट से कुछ लोग खुश तो कुछ हैं नाराज

संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट लागू हो गया है. जगह-जगह चालान काटे जा रहे हैं. कुछ लोग खुश हैं तो कई लोगों में जबरदस्त नाराजगी देखी जा रही है, लेकिन इससे इतर जाम की समस्या भी बरकरार है. लोगों की जेब ढीली तो हो रही है. इसके बावजूद जाम से निजात नहीं मिल रही है. आखिर राजधानी जाम से कब तक मुक्त हो पाएगा, यह एक बड़ा सवाल है. इसी सवाल का जवाब ढूंढने के लिए हमारी टीम ने राजधानी के चौक चौराहों का मुआयना किया.

बूटी मोड़ में हर 30 सेकेंड में आती है एक बस, रूकती है 5 से 10 मिनट
रांची के एंट्री प्वाइंट बूटी मोड़ की स्थिति का जायजा लिया गया. बताते चले की रामगढ़- हजारीबाग-धनबाद समेत कई रूट की गाड़ियां बूटी मोड़ होकर ही गुजरती हैं. इसमें छोटे वाहनों के अलावा बड़े वाहन और बस भी शामिल है. बूटी मोड़ में किसी भी तरह का कोई पड़ाव की व्यवस्था नहीं है. सारी बसे खादगढ़ा बस स्टैंड से खुलती हैं. इसके बाद भी अवैध रूप से बूटी मोड़ को भी बस अड्डा बना दिया गया है. यहां हर 30 सेकेंड में एक बस आती है, पर कम से कम 5 से 10 मिनट रूकती है. तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां जाम की कैसी स्थिति होगी.

ये भी पढ़ें-चंद्रयान-2 : ISRO वैज्ञानिकों से हौसला बनाए रखने की अपील, जानें प्रतिक्रियाएं

ऑटो और सब्जी मंडी भी है जाम के जिम्मेदार, ट्रैफिक पुलिस भी सुस्त

जाम की स्थिति को बढ़ाने में यहां बगल में सब्जी मंडी और फल बाजार बाकी का कसर पूरा कर देता है. इस वजह से भी यहां लोगों का आवाजाही काफी है. वहीं, जाम लगाने में ऑटो वाले भी कम जिम्मेदार नहीं है. यहां घंटों ऑटो खड़ा करके रख दिया जाता है. इस वजह से इस चौक में हमेशा जाम रहता है. हालांकि जैसे ही हमारी टीम बूटी मोड़ चौक पहुंची. वहां मौजूद ट्रैफिक के जवानों में हड़कंप देखी गई. स्थानीय कहते हैं कि ट्रैफिक के जवान भी सुस्त रहते है और ऑटो के आलावा बस संचालकों को भी पश्रय देते हैं.

ये भी पढ़ें-परिवहन अधिकारी की स्कूल प्रबंधकों और ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक, PM के दौरे को लेकर दिए जरूरी निर्देश

जुर्माना तो ठीक है, लेकिन स्मूथ ट्रैफिक व्यवस्था कब होगी बहाल?

वहीं, एजेंट दिनभर यहां खड़ा रहता है और बसों को 10-15 मिनट चौक पर ही खड़ा कर सवारी बैठाता है. इस वजह से यहां जाम काफी रहता है. मामले को लेकर जब ट्रैफिक संभाल रहे एएसआई से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. अब सवाल यह उठता है कि जुर्माना तो आम लोगों से वसूला जा रहा है, लेकिन उन्हें स्मूथ ट्रैफिक कब देगी प्रशासन.

रांचीः मोटर व्हीकल एक्ट को कड़ाई से लागू किया जा रहा है, लेकिन राजधानी में जाम की समस्या अब भी बरकरार है. शहर के अलावा मुख्य चौक पर भी जाम की स्थिति बनी रहती है. कारण अनेक हैं और प्रशासन बस जुर्माना वसूलने में जुटा है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम ने रांची का इंट्री प्वांइट कहे जाने वाले बूटी मोड़ का निरीक्षण किया. हालांकि कैमरा का मूवमेंट देखते ही ट्रैफिक संभाल रहे जवान एक्टिव हुए और जाम को जल्दी से जल्दी हटाने की कोशिश की गई.

देखें पूरी खबर
मोटर व्हीकल एक्ट से कुछ लोग खुश तो कुछ हैं नाराज

संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट लागू हो गया है. जगह-जगह चालान काटे जा रहे हैं. कुछ लोग खुश हैं तो कई लोगों में जबरदस्त नाराजगी देखी जा रही है, लेकिन इससे इतर जाम की समस्या भी बरकरार है. लोगों की जेब ढीली तो हो रही है. इसके बावजूद जाम से निजात नहीं मिल रही है. आखिर राजधानी जाम से कब तक मुक्त हो पाएगा, यह एक बड़ा सवाल है. इसी सवाल का जवाब ढूंढने के लिए हमारी टीम ने राजधानी के चौक चौराहों का मुआयना किया.

बूटी मोड़ में हर 30 सेकेंड में आती है एक बस, रूकती है 5 से 10 मिनट
रांची के एंट्री प्वाइंट बूटी मोड़ की स्थिति का जायजा लिया गया. बताते चले की रामगढ़- हजारीबाग-धनबाद समेत कई रूट की गाड़ियां बूटी मोड़ होकर ही गुजरती हैं. इसमें छोटे वाहनों के अलावा बड़े वाहन और बस भी शामिल है. बूटी मोड़ में किसी भी तरह का कोई पड़ाव की व्यवस्था नहीं है. सारी बसे खादगढ़ा बस स्टैंड से खुलती हैं. इसके बाद भी अवैध रूप से बूटी मोड़ को भी बस अड्डा बना दिया गया है. यहां हर 30 सेकेंड में एक बस आती है, पर कम से कम 5 से 10 मिनट रूकती है. तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां जाम की कैसी स्थिति होगी.

ये भी पढ़ें-चंद्रयान-2 : ISRO वैज्ञानिकों से हौसला बनाए रखने की अपील, जानें प्रतिक्रियाएं

ऑटो और सब्जी मंडी भी है जाम के जिम्मेदार, ट्रैफिक पुलिस भी सुस्त

जाम की स्थिति को बढ़ाने में यहां बगल में सब्जी मंडी और फल बाजार बाकी का कसर पूरा कर देता है. इस वजह से भी यहां लोगों का आवाजाही काफी है. वहीं, जाम लगाने में ऑटो वाले भी कम जिम्मेदार नहीं है. यहां घंटों ऑटो खड़ा करके रख दिया जाता है. इस वजह से इस चौक में हमेशा जाम रहता है. हालांकि जैसे ही हमारी टीम बूटी मोड़ चौक पहुंची. वहां मौजूद ट्रैफिक के जवानों में हड़कंप देखी गई. स्थानीय कहते हैं कि ट्रैफिक के जवान भी सुस्त रहते है और ऑटो के आलावा बस संचालकों को भी पश्रय देते हैं.

ये भी पढ़ें-परिवहन अधिकारी की स्कूल प्रबंधकों और ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक, PM के दौरे को लेकर दिए जरूरी निर्देश

जुर्माना तो ठीक है, लेकिन स्मूथ ट्रैफिक व्यवस्था कब होगी बहाल?

वहीं, एजेंट दिनभर यहां खड़ा रहता है और बसों को 10-15 मिनट चौक पर ही खड़ा कर सवारी बैठाता है. इस वजह से यहां जाम काफी रहता है. मामले को लेकर जब ट्रैफिक संभाल रहे एएसआई से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. अब सवाल यह उठता है कि जुर्माना तो आम लोगों से वसूला जा रहा है, लेकिन उन्हें स्मूथ ट्रैफिक कब देगी प्रशासन.

Intro:रांची मोटर व्हीकल एक्ट शक्ति से पालन जरूर हो रहा है .लेकिन राजधानी रांची में जाम की समस्या अब भी बरकरार है. शहर के अलावे मुख्य चौक पर भी जाम की स्थिति बनी रहती है .कारण अनेक है और प्रशासन जुर्माना वसूलने में जुटी है .इसी कड़ी में हमारी टीम ने राजधानी रांची के entry-point कहे जाने वाले बूटी मोड़ का निरीक्षण किया. हालाकी कैमरा का मूवमेंट देखते ही ट्रैफिक संभाल रहे जवान एक्टिव हुए और जाम को जल्दी से जल्दी हटाने की कोशिश में जुटी. इस दौरान कई ऑटो चालकों से फाइन भी काटा गया... देखिए यह विशेष रिपोर्ट


Body:संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट लागू हो गया है जगह-जगह चालान काटे जा रहे हैं कुछ लोग खुश हैं तो कुछ लोगों में जबरदस्त नाराजगी देखी जा रही है. लेकिन इससे इतर जाम की समस्या भी बरकरार है. लोगों की जेब ढीली तो हो रही है .लेकिन जाम से निजात आखिर राजधानी रांची कब पाएगा यह एक बड़ा सवाल है और इसी सवाल का जवाब ढूंढने के लिए हमारी टीम ने राजधानी रांची के चौक चौराहों का मुआयना किया. इस दौरान रांची के एंट्री प्वाइंट बूटी मोड़ की स्थिति का जायजा लिया .बताते चले की रामगढ़ हजारीबाग धनबाद समेत कई रूट की गाड़ियां बूटी मोड़ होकर ही गुजरती है. इसमें छोटे वाहनों के अलावे बड़े वाहन और बस भी शामिल है. बूटी मोड़ में किसी भी तरह का कोई पड़ाव की व्यवस्था नहीं है. क्योंकि खादगढ़ा बस स्टैंड से बसे खुलती है .इसलिए इसकी जरूरत महसूस नहीं की गई . लेकिन फिर भी अवैध रूप से बूटी मोड़ को भी बस अड्डा बना दिया गया है. यहां हर 30 सेकेंड में एक बस आती है पर कम से कम 5 से 10 मिनट रूकती है .तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां जाम की कैसी स्थिति होगी .रहा साह कसर यहां के बगल में सब्जी मंडी और फल बाजार पूरा कर देता है. इस वजह से भी यहां लोगों का आवाजाही काफी है. वहीं जाम लगाने में ऑटो वाले भी कम जिम्मेदार नहीं है .यहां घंटों ऑटो खड़ा करके रख दिया जाता है .इस वजह से यह चौक हमेशा जाम रहता है. हालांकि जैसे ही हमारी टीम बूटी मोड़ चौक पहुंची .वहां मौजूद ट्रैफिक के जवानों में हड़कंप देखी गई .स्थानीय कहते हैं ट्रैफिक के जवान भी सुस्त रहते हैं और ऑटो के आलावे बस संचालकों को भी पश्रय देते हैं. एजेंट दिनभर यहां खड़ा रहता है और बसों को 10-15 मिनट चौक पर ही खड़ा कर सवारी बैठाते हैं. इस वजह से यहां जाम काफी रहता है. मामले को लेकर जब ट्रैफिक संभाल रहे एएसआई से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया .


Conclusion:अब सवाल यह उठता है कि जुर्माना तो आम लोगों से वसूला जा रहा है लेकिन उन्हें स्मूथ ट्रैफिक कब देगी प्रशासन. बाइट-स्थानीय। 1,2,3,4। नोट-हमने जिक्र किया है कि यहां कैमरा मूव मेन्ट होते ही ट्रैफिक प्रसाशन जाम हटाने जुट गए। उससे रिलेटेड विसुअल है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.