रांचीः राजधानी के कांटा टोली में फ्लाईओवर का निर्माण किया जाना है. इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस ने मास्टर प्लान तैयार कर लिया है. प्लान के अनुसार ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग को आठ सेक्टरों को 4 जोन में बांटा गया है. हर 2 सेक्टरों को मिलाकर 1 जोन का निर्माण किया गया है. कांटा टोली चौक में ट्रैफिक बंद होने के बाद इन 8 सेक्टरों का उपयोग करना होगा.
वैकल्पिक मार्ग में यातायात को निर्धारण करने के लिए स्पेशल रेगुलेशन ऑफिसर की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. हर दो सेक्टरों में एक STRO तैनात रहेंगे. ट्रैफिक पुलिस ने इस प्रस्ताव को परिवहन विभाग को भेज दिया है. परिवहन विभाग की सहमति मिलने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा.
कौन-कौन है आठ सेक्टर
⦁ बहू बाजार से कर्बला चौक होते हुए गुदड़ी बाजार से रतन प्लाजा तक
⦁ मिशन चौक से होते हुए प्लाजा चौक से लालपुर चौक तक लालपुर से कोकर चौक तक.
⦁ बूटी मोड़ से खेलगांव चौक होते हुए टाटीसिलवे चौक तक खेलगांव चौक से सदाबहार चौक होते हुए रामपुर तक खादगढ़ा बस स्टैंड से लोवाडीह होते हुए सदाबहार चौक तक
⦁ कोकर चौक से प्रभात खबर कार्यालय होते हुए हनुमान मंदिर तक
⦁ झारखंड स्टेट बस डिपो से मुंडा चौक होते हुए प्रगति से नामकुम चौक तक
ये भी पढ़ें-रईसों सी थी जिंदगी, घाटे ने गरीबी की ओर धकेला तो महिला ने जिम्मेदारी उठाई और बदल दी घर की तस्वीर
बाइक दस्ता दिलाएगा जाम से निजात
वैकल्पिक मार्ग में जाम की समस्या होने पर बाइक दस्ता उससे निजात दिलाएगा. तैयार किए प्लान में दस्ता के बाइक में बेकन लाइट और हूटर भी लगा रहेगा. जाम वाली सड़कों पर बाइक दस्ता पहुंचकर हूटर बजाकर जाम को हटाने का काम करेगा. दस्ते को व्हील लॉक के इस्तेमाल के भी आदेश दिए गए हैं. अगर कोई चालक सिग्नल तोड़ कर जाता है तो उसकी गाड़ी को व्हील लॉक से लॉक कर दिया जाएगा.
प्रेशर हॉर्न बजाया तो देना होगा जुर्माना
वैकल्पिक व्यवस्था में अगर कोई वाहन चालक प्रेशर हॉर्न बजाकर वाहन चलाने वालों को परेशान करता है, तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी. ट्रैफिक पुलिस की ओर से तैयार किए गए प्रस्ताव में कहा गया है कि ऐसे चालको पर मोटरयान अधिनियम की धारा 190 (2) और केंद्रीय मोटरयान अधिनियम 1 9 8 9 की धारा 119 -120 के तहत कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस मुख्यालय से मांगा गया है अतिरिक्त फोर्स
ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त फोर्स की डिमांड की गई है. इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस ने मुख्यालय को पत्र भेजा है इसमें लगभग 100 अतिरिक्त जवान की प्रतिनियुक्ति करने का आग्रह किया गया है.
ये भी पढ़ें-बेटे की शादी की खुशी में झूमे CM रघुवर दास, पत्नी भी साथ थिरकी
15 मार्च से नहीं होगा ट्रैफिक बंद
कांटा टोली में ट्रैफिक बंद करने की तारीख 15 मार्च को निर्धारित की गई थी लेकिन तैयारियों के पूरी नहीं हो पाने की वजह से फिलहाल इसकी तारीख को टाल दी गई है. अब नई तारीख की घोषणा नगर निगम ,पुलिस मुख्यालय और ट्रैफिक पुलिस के मीटिंग के बाद तय की जाएगी.