ETV Bharat / state

AK-47 की तस्वीर भेज रंगदारी मांगने वाला उग्रवादी गिरफ्तार, आधा दर्जन कारोबारियों से मांगी थी रंगदारी

रांची पुलिस ने एके-47 की तस्वीर भेज रंगदारी मांगने वाले उग्रवादी करण कुमार उरांव को गिरफ्तार कर लिया है. करण ने आधा दर्जन कारोबारियों से रंगदारी मांगी थी. उसने खुद पुलिस के सामने आपना अपराध स्वीकार किया है.

TPC Naxalite Karan Kumar Oraon arrested in Ranchi
TPC Naxalite Karan Kumar Oraon arrested in Ranchi
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 8:15 PM IST

रांची: राजधानी रांची के आधा दर्जन से अधिक कारोबारियों से रंगदारी मांगने वाले टीपीसी उग्रवादी करण कुमार उरांव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है (TPC Naxalite Karan Kumar Oraon arrested). उग्रवादी करण राजधानी में संगठन के विस्तार के साथ साथ कारोबारियों को धमकाकर लेवी वसूलने का काम कर रहा था.

ये भी पढ़ें: लातेहार में हथियार के साथ उग्रवादी गिरफ्तार, कई थानों में आपराधिक मामले हैं दर्ज

लगातार मांग रहा था रंगदारी: रांची के सिटी एसपी अंशुमान कुमार ने बताया कि करण टीपीसी के नाम पर लगातार रांची के कारोबारियों से रंगदारी की डिमांड कर रहा था. हाल में ही उसने सुखदेव नगर के रहने वाले एक पेट्रोल पंप के मालिक से 50 लाख और पिठोरिया के एक ईंट कारोबारी से 20 लाख की रंगदारी की मांग की थी. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. मामला संज्ञान में आने के बाद रांची के सीनियर एसपी ने सिटी एसपी अंशुमान कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर रंगदारी मांगने वाले उग्रवादियों को गिरफ्तार करने का टास्क दिया था. टीम में सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता को भी शामिल किया गया था. टेक्निकल सेल की मदद से पुलिस को जानकारी मिली कि कारोबारियों से रंगदारी मांगने वाला उग्रवादी रांची के जगतपुर इलाके में रहकर ही काम कर रहा है, जिसके बाद घेराबंदी कर पुलिस की टीम ने उग्रवादी करण को गिरफ्तार कर लिया.


एके 47 की तस्वीर भेज मांगता था रंगदारी: उग्रवादी करण कुमार उरांव व्हाट्सएप के जरिए रंगदारी की डिमांड किया करता था. वह व्हाट्सएप में वीडियो कॉल के जरिए सीधे कारोबारियों को धमकी दिया करता था. व्हाट्सएप के जरिए ही वह पीठ पर एके-47 टांगे हुए व्यक्ति की तस्वीर भेज कर कारोबारियों को धमकाता था.

संगठन का विस्तार कर रहा था करण: पुलिस के सामने करण ने स्वीकार किया है कि साल 2022 में ही रांची के ओरमांझी में विनोद महतो नाम के एक व्यक्ति से उसकी मुलाकात हुई थी. विनोद ने खुद को टीपीसी का एरिया कमांडर बताया था. बातचीत के दौरान विनोद ने ही करण को संगठन के लिए काम करने को कहा. करण ने पुलिस को यह भी बताया है कि विनोद ने उसे रांची के और भी युवाओं को संगठन में जोड़ने का टास्क दिया था. पुलिस अब विनोद महतो की तलाश में जुटी हुई है.

रांची: राजधानी रांची के आधा दर्जन से अधिक कारोबारियों से रंगदारी मांगने वाले टीपीसी उग्रवादी करण कुमार उरांव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है (TPC Naxalite Karan Kumar Oraon arrested). उग्रवादी करण राजधानी में संगठन के विस्तार के साथ साथ कारोबारियों को धमकाकर लेवी वसूलने का काम कर रहा था.

ये भी पढ़ें: लातेहार में हथियार के साथ उग्रवादी गिरफ्तार, कई थानों में आपराधिक मामले हैं दर्ज

लगातार मांग रहा था रंगदारी: रांची के सिटी एसपी अंशुमान कुमार ने बताया कि करण टीपीसी के नाम पर लगातार रांची के कारोबारियों से रंगदारी की डिमांड कर रहा था. हाल में ही उसने सुखदेव नगर के रहने वाले एक पेट्रोल पंप के मालिक से 50 लाख और पिठोरिया के एक ईंट कारोबारी से 20 लाख की रंगदारी की मांग की थी. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. मामला संज्ञान में आने के बाद रांची के सीनियर एसपी ने सिटी एसपी अंशुमान कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर रंगदारी मांगने वाले उग्रवादियों को गिरफ्तार करने का टास्क दिया था. टीम में सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता को भी शामिल किया गया था. टेक्निकल सेल की मदद से पुलिस को जानकारी मिली कि कारोबारियों से रंगदारी मांगने वाला उग्रवादी रांची के जगतपुर इलाके में रहकर ही काम कर रहा है, जिसके बाद घेराबंदी कर पुलिस की टीम ने उग्रवादी करण को गिरफ्तार कर लिया.


एके 47 की तस्वीर भेज मांगता था रंगदारी: उग्रवादी करण कुमार उरांव व्हाट्सएप के जरिए रंगदारी की डिमांड किया करता था. वह व्हाट्सएप में वीडियो कॉल के जरिए सीधे कारोबारियों को धमकी दिया करता था. व्हाट्सएप के जरिए ही वह पीठ पर एके-47 टांगे हुए व्यक्ति की तस्वीर भेज कर कारोबारियों को धमकाता था.

संगठन का विस्तार कर रहा था करण: पुलिस के सामने करण ने स्वीकार किया है कि साल 2022 में ही रांची के ओरमांझी में विनोद महतो नाम के एक व्यक्ति से उसकी मुलाकात हुई थी. विनोद ने खुद को टीपीसी का एरिया कमांडर बताया था. बातचीत के दौरान विनोद ने ही करण को संगठन के लिए काम करने को कहा. करण ने पुलिस को यह भी बताया है कि विनोद ने उसे रांची के और भी युवाओं को संगठन में जोड़ने का टास्क दिया था. पुलिस अब विनोद महतो की तलाश में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.