ETV Bharat / state

CBSE Result 2023: सीबीएसई द्वारा रिजल्ट जारी होते ही छात्रों के खिले चेहरे, जानिए रांची के स्कूलों से कौन रहा टॉपर - etv news

मैट्रिक इंटर का रिजल्ट आने के बाद रांची के छात्र-छात्राओं में खुशी और उत्साह का माहौल है. अभिभावक और शिक्षक भी रिजल्ट से काफी खुश हैं.

CBSE Result 2023
CBSE Result 2023
author img

By

Published : May 12, 2023, 7:15 PM IST

देखें वीडियो

रांची: मैट्रिक और इंटर के विद्यार्थियों के लिए आज का दिन बेहद ही महत्वपूर्ण है. कई दिनों से सीबीएसई के द्वारा मैट्रिक इंटर का रिजल्ट घोषित होने की चर्चा चल रही थी, जिस पर पूर्ण विराम लग गया. सीबीएसई ने पहले इंटर का रिजल्ट घोषित किया. उसके बाद मैट्रिक के रिजल्ट घोषित होते ही विद्यार्थियों के चेहरे फिर खिल गए. पटना जोन की बात करें तो इस साल 10वीं में 2,32,000 जबकि 12वीं में एक लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. बात यदि झारखंड की करें तो यहां के विद्यार्थियों का ओवरऑल परफॉर्मेंस बेहतरीन रहा. रांची के प्रमुख सीबीएसई स्कूलों में रिजल्ट को लेकर विद्यार्थियों की जिज्ञासा बनी रही. डीपीएस रांची, जेवीएम श्यामली, केरली धुर्वा, डीएवी कपिलदेव जैसे स्कूलों के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

यह भी पढ़ें: Jharkhand News: सूरज की तपिश से परेशान बच्चों ने मांगी गर्मी छुट्टी, लोगों का घरों से निकलना हुआ दुभर

डीपीएस रांची और जेवीएम श्यामली के विद्यार्थी ने किया चीयर अप: वैसे तो राजधानी रांची के सभी सीबीएसई स्कूलों के विद्यार्थियों के द्वारा ओवरऑल प्रदर्शन बेहतरीन रहा. मगर, डीपीएस रांची और जेवीएम श्यामली के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. रिजल्ट देखते ही इन स्कूलों के बच्चों ने जमकर चीयर अप किया और बड़ों से आशीर्वाद लिया. इन बच्चों की सफलता पर अभिभावक भी खुश दिखे और बधाई दी.

बात डीपीएस रांची की करें तो 12वीं की परीक्षा के साइंस स्ट्रीम में एलेक्स सिंह बेस्ट 4 सब्जेक्ट में 98.4% स्कूल हासिल कर स्कूल टॉपर बने. वहीं कुमारी रिया ने कॉमर्स स्ट्रीम में 98% प्राप्त किया. पायल सिन्हा 97.2% के साथ ह्यूमैनिटीज की टॉपर रही. इस स्कूल से बारहवीं बोर्ड परीक्षा में 706 विद्यार्थियों में से 113 विद्यार्थियों ने 95% और उससे अधिक अंक प्राप्त किया है. वहीं 90% से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 346 है. 51 छात्रों ने अलग-अलग विषयों में 100% अंक प्राप्त किया है.

जेवीएम श्यामली में लड़कियों का रहा कब्जा: बात यदि जेवीएम श्यामली की करें तो साइंस स्ट्रीम में इस स्कूल की शुभांगिनी, वाणिज्य में निर्णय जैन और आर्ट्स में जस सिमरन कौर स्कूल टॉपर बनी है. शुभांगिनी 98.2% अंक लाकर स्कूल टॉपर बनी, वहीं कशिश नाज 97.2 प्रतिशत, पलक चौधरी 97% और सिद्धार्थ शर्मा 97% अंकों के साथ विद्यालय में द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे. कला संकाय में इस स्कूल से 176 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. इसमें 97.8% अंक प्राप्त कर जस सिमरन कौर विद्यालय की टॉपर रही. कॉमर्स में 82 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें निर्णय जैन 95.6% अंक लाकर विद्यालय के टॉपर बने हैं.

यह भी पढ़ें: Ranchi News: रांची में पानी की किल्लत, निगम ने पेयजल से पौधों की सिंचाई से किया मना

बात यदि दसवीं रिजल्ट की करें तो जेवीएम श्यामली के विशाल दास और सिद्धार्थ अग्रवाल संयुक्त रूप से स्कूल टॉपर बने हैं. दोनों को 97.8% अंक मिला है. वहीं संस्कृति सिंह 97.6% अंक लाकर द्वितीय स्थान पर रही. वहीं अर्चित शिवम, समृद्धि और शुभांगन रंजन ने 97.4 प्रतिशत अंक लाकर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया है. विद्यालय की ओर से 350 छात्र इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. जिसमें गणित में 5 छात्र, सामाजिक विज्ञान में 4 छात्र तथा संस्कृत में एक छात्र ने शत-प्रतिशत अंक अर्जित किया है. विद्यालय के प्राचार्य समरजीत जाना ने छात्रों को इस सफलता पर बधाई देते हुए कहा है कि बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों की कड़ी मेहनत का यह परिणाम है.

देखें वीडियो

रांची: मैट्रिक और इंटर के विद्यार्थियों के लिए आज का दिन बेहद ही महत्वपूर्ण है. कई दिनों से सीबीएसई के द्वारा मैट्रिक इंटर का रिजल्ट घोषित होने की चर्चा चल रही थी, जिस पर पूर्ण विराम लग गया. सीबीएसई ने पहले इंटर का रिजल्ट घोषित किया. उसके बाद मैट्रिक के रिजल्ट घोषित होते ही विद्यार्थियों के चेहरे फिर खिल गए. पटना जोन की बात करें तो इस साल 10वीं में 2,32,000 जबकि 12वीं में एक लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. बात यदि झारखंड की करें तो यहां के विद्यार्थियों का ओवरऑल परफॉर्मेंस बेहतरीन रहा. रांची के प्रमुख सीबीएसई स्कूलों में रिजल्ट को लेकर विद्यार्थियों की जिज्ञासा बनी रही. डीपीएस रांची, जेवीएम श्यामली, केरली धुर्वा, डीएवी कपिलदेव जैसे स्कूलों के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

यह भी पढ़ें: Jharkhand News: सूरज की तपिश से परेशान बच्चों ने मांगी गर्मी छुट्टी, लोगों का घरों से निकलना हुआ दुभर

डीपीएस रांची और जेवीएम श्यामली के विद्यार्थी ने किया चीयर अप: वैसे तो राजधानी रांची के सभी सीबीएसई स्कूलों के विद्यार्थियों के द्वारा ओवरऑल प्रदर्शन बेहतरीन रहा. मगर, डीपीएस रांची और जेवीएम श्यामली के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. रिजल्ट देखते ही इन स्कूलों के बच्चों ने जमकर चीयर अप किया और बड़ों से आशीर्वाद लिया. इन बच्चों की सफलता पर अभिभावक भी खुश दिखे और बधाई दी.

बात डीपीएस रांची की करें तो 12वीं की परीक्षा के साइंस स्ट्रीम में एलेक्स सिंह बेस्ट 4 सब्जेक्ट में 98.4% स्कूल हासिल कर स्कूल टॉपर बने. वहीं कुमारी रिया ने कॉमर्स स्ट्रीम में 98% प्राप्त किया. पायल सिन्हा 97.2% के साथ ह्यूमैनिटीज की टॉपर रही. इस स्कूल से बारहवीं बोर्ड परीक्षा में 706 विद्यार्थियों में से 113 विद्यार्थियों ने 95% और उससे अधिक अंक प्राप्त किया है. वहीं 90% से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 346 है. 51 छात्रों ने अलग-अलग विषयों में 100% अंक प्राप्त किया है.

जेवीएम श्यामली में लड़कियों का रहा कब्जा: बात यदि जेवीएम श्यामली की करें तो साइंस स्ट्रीम में इस स्कूल की शुभांगिनी, वाणिज्य में निर्णय जैन और आर्ट्स में जस सिमरन कौर स्कूल टॉपर बनी है. शुभांगिनी 98.2% अंक लाकर स्कूल टॉपर बनी, वहीं कशिश नाज 97.2 प्रतिशत, पलक चौधरी 97% और सिद्धार्थ शर्मा 97% अंकों के साथ विद्यालय में द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे. कला संकाय में इस स्कूल से 176 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. इसमें 97.8% अंक प्राप्त कर जस सिमरन कौर विद्यालय की टॉपर रही. कॉमर्स में 82 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें निर्णय जैन 95.6% अंक लाकर विद्यालय के टॉपर बने हैं.

यह भी पढ़ें: Ranchi News: रांची में पानी की किल्लत, निगम ने पेयजल से पौधों की सिंचाई से किया मना

बात यदि दसवीं रिजल्ट की करें तो जेवीएम श्यामली के विशाल दास और सिद्धार्थ अग्रवाल संयुक्त रूप से स्कूल टॉपर बने हैं. दोनों को 97.8% अंक मिला है. वहीं संस्कृति सिंह 97.6% अंक लाकर द्वितीय स्थान पर रही. वहीं अर्चित शिवम, समृद्धि और शुभांगन रंजन ने 97.4 प्रतिशत अंक लाकर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया है. विद्यालय की ओर से 350 छात्र इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. जिसमें गणित में 5 छात्र, सामाजिक विज्ञान में 4 छात्र तथा संस्कृत में एक छात्र ने शत-प्रतिशत अंक अर्जित किया है. विद्यालय के प्राचार्य समरजीत जाना ने छात्रों को इस सफलता पर बधाई देते हुए कहा है कि बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों की कड़ी मेहनत का यह परिणाम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.