ETV Bharat / state

TOP10@9PM: एक ऐसा ईसाई समुदाय जो नहीं मनाता क्रिसमस, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

EXCLUSIVE एक ऐसा ईसाई समुदाय जो नहीं मनाता क्रिसमस, दावा- बाइबिल में नहीं है ईसा मसीह के जन्म की तारीख,Look Back 2022: 11 महीने में सड़क हादसों में 406 लोगो ने गंवाई जान, ड्रंक एंड ड्राइव बनी मौत की सबसे बड़ी वजह, कोरोना पर राजनीति शुरू, स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र से मांगी राशि, बीजेपी ने कहा- दिल्ली से मिले पैसे खर्च नहीं कर पाती झारखंड सरकार, ओमिक्रोन BF.7 को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, राज्यभर के अस्पतालों में होगा तैयारियों का रिहर्सल.... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM.

author img

By

Published : Dec 24, 2022, 9:05 PM IST

top ten news of Jharkhand
top ten news of Jharkhand
  • EXCLUSIVE एक ऐसा ईसाई समुदाय जो नहीं मनाता क्रिसमस, दावा- बाइबिल में नहीं है ईसा मसीह के जन्म की तारीख

25 दिसंबर को पूरी दुनिया में क्रिसमस मनाया जाता है. ईसाई समुदाय के लिए ये सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है. उनका मानना है इसी दिन प्रभू ईसा मसीह का जन्म हुआ था. हालांकि रांची में एक ऐसा भी ईसाई समुदाय है जो क्रिसमस नहीं मनाता (Christian Community who not celebrate christmas). उनका मानना है कि 25 दिसंबर को ईसा मसीह का जन्म हुआ ही नहीं था.

  • Look Back 2022: 11 महीने में सड़क हादसों में 406 लोगो ने गंवाई जान, ड्रंक एंड ड्राइव बनी मौत की सबसे बड़ी वजह

साल 2022 खत्म होने जा रहा है. ये साल अपने साथ कई बुरी यादों को भी समेटे हुए है. झारखंड में पिछले 11 महीनों में करीब 406 लोगों ने सड़क हादसे में अपनी जान गंवाई है (406 people lost their lives in road accidents). पुलिस लगातार कोशिश कर रही है कि इन आंकड़ों को साल दर साल कम किया जाए. इसलिए हादसों के वजह पर गौर किया जा रहा है. इनमें ज्यादातर हादसे ड्रंक एंड ड्राइव और लापरवाही के कारण हुए हैं.

  • कोरोना पर राजनीति शुरू, स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र से मांगी राशि, बीजेपी ने कहा- दिल्ली से मिले पैसे खर्च नहीं कर पाती झारखंड सरकार

देश में एक बार फिर से कोरोना की रफ्तार बढ़ने की आशंका (Fear of increasing the speed of Corona) जताई जा रही है. स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया जा रहा है. इस बीच केंद्र और राज्यों के बीच योगदान को लेकर भी राजनीति शुरू हो गई है.

  • ओमिक्रोन BF.7 को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, राज्यभर के अस्पतालों में होगा तैयारियों का रिहर्सल

एक बार फिर कोरोना के बढ़ते प्रभाव के देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है (Health department alert on Corona in Jharkhand). ओमिक्रोन BF.7 के संभावित खतरे से लड़ने के लिए झारखंड भी तैयार हो रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश के अनुसार कोरोना के नए सब-वेरिएंट से निपटने की तैयारी को लेकर 27 दिसंबर को राज्यभर के अस्पतालों में डेमो किया जाएगा. इससे पहले सीएम भी उच्च स्तरीय बैठक करेंगे.

  • अपनी ही सरकार के खिलाफ बोले झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम, जमीन की मची है लूट, नंबर देने लायक नहीं किया कोई काम

शुक्रवार को झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Jharkhand Assembly Winter Session) का अंतिम दिन रहा, जहां सदन की कार्यवाही शांतिपूर्वक चली. लेकिन सदन से बाहर निकलने पर झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम अपनी ही सरकार पर काफी नाराज दिखे (Lobin Hembram Statement against Hemant Sarkar). उन्होंने कहा 3 सालों में सरकार ने ऐसा काम ही नहीं किया कि उन्हें मार्क्स दिया जाए. इस दौरान भाजपा ने भी हेमंत सरकार पर हमला बोला जबकि, मंत्री मिथेलेश ठाकुर सरकार के पक्ष में बोलते दिखे.

  • कोरोना पर गिरिडीह सीएस ने किया मुकम्मल तैयारी का दावा, लेकिन ऐसी मिली कोविड सेंटर की हालात

कोरोना के डर के बीच जिला स्वास्थ्य महकमे का दावा है कि उनकी तरफ से तैयारी पूरी है (CS claims complete preparation on Corona). कोविड अस्पताल की व्यवस्था दुरुस्त होने की भी बात कही जा रही है. हालांकि जब कोविड सेंटर के हालत का जायजा लिया गया तो वहां कुछ और ही दिखा.

  • कोविड का खतरा: एयरपोर्ट और फ्लाइट के अंदर गाइडलाइंस का पालन शुरू, जांच शिविर भी लगा

चीन, अमेरिका, जापान समेत कई देशों में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. भारत सरकार ने भी कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. इस बाबत गाइडलाइन (Guidelines For Corona) भी जारी किए गए हैं. क्या रांची के एयरपोर्ट (Ranchi Airport) पर इन गाइडलाइन का पालन हो रहा है?

  • Blind T20 World Cup जीतने के बाद वापस लौटे रांची के नेत्रहीन क्रिकेटर, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

रांची: ब्लाइंड T20 वर्ल्ड कप (Blind T20 World Cup) में भारत की शानदार जीत के बाद रांची के नेत्रहीन क्रिकेटर सुजीत मुंडा (Ranchi sightless cricketer Sujit Munda) शनिवार को अपने घर लौट आए. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda airport ) पर उनका स्वागत करने के लिए राज्यसभा सदस्य महुआ मांझी, विधायक राजेश कच्छप, सुजीत मुंडा की पत्नी, उनके परिजन और उनके मोहल्ले के लोग आए थे. अपने बस्ती पहुंचने पर मोहल्ले के लोगों ने भी सुजीत मुंडा का जोरदार स्वागत किया. घर पहुंचने के बाद सुजीत मुंडा ने मंदिर में पूजा की और भगवान का आशीर्वाद लिया. इस मौके पर बड़ी संख्या में डोले मोहल्ले के लोग सुजीत मुंडा के साथ मौजूद रहे.

  • सदन में बोले सीएम हेमंत, ED-CBI के दरवाजे पर बैठ राजनीति कर रही भाजपा, भिखारी बन रहा है देश

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Winter session of jharkhand assembly) के अंतिम दिन सदन के समापन भाषण में सीएम हेमंत सोरेन ने सरकार के काम और भाजपा की नीति को लेकर जमकर हमला बोला. हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा ईडी और सीबीआई के दरवाजे पर बैठकर देश की राजनीति कर रही है. ज्यादा बोलना और काम ना करना इस पार्टी का एजेंडा बन गया है. झारखंड में जब से हमारी सरकार बनी है, भाजपा उसी समय से सरकार को अस्थिर करने की राजनीति में लगी हुई है. हालांकि, इनकी दाल गलने वाली नहीं है. इस राज्य में इसपर हमारी कड़ी नजर है. सीएम ने चाणक्य के वाक्य को दोहराते हुए कहा कि जिस देश का राजा व्यापारी उस देश का प्रजा भिखारी और भाजपा देश की सरकार को व्यापारियों के हाथ से चलवा रही है.

  • गोड्डा में मिला अर्धनारीश्वर का स्वरूप! पुरुष में मिले पूर्ण रूप से विकसित महिला के अंग, करोड़ों में एक होता है मामला

गोड्डा सदर अस्पताल में एक अलग किस्म का मामला सामने आया है. लोग इसे अर्धनारीश्वर का स्वरूप मान रहे हैं (Ardhanarishvara found in Godda). गोड्डा सदर अस्पताल एक 22 वर्षीय युवक का हर्निया का आपरेशन कराने आया, लेकिन जब युवक को ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया उसे लैंगिक अंगों को देख डॉक्टर हैरान रह गए, क्योंकि उसमे पुरुष और महिला दोनों के जननांग विकसित रूप से थे.

  • EXCLUSIVE एक ऐसा ईसाई समुदाय जो नहीं मनाता क्रिसमस, दावा- बाइबिल में नहीं है ईसा मसीह के जन्म की तारीख

25 दिसंबर को पूरी दुनिया में क्रिसमस मनाया जाता है. ईसाई समुदाय के लिए ये सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है. उनका मानना है इसी दिन प्रभू ईसा मसीह का जन्म हुआ था. हालांकि रांची में एक ऐसा भी ईसाई समुदाय है जो क्रिसमस नहीं मनाता (Christian Community who not celebrate christmas). उनका मानना है कि 25 दिसंबर को ईसा मसीह का जन्म हुआ ही नहीं था.

  • Look Back 2022: 11 महीने में सड़क हादसों में 406 लोगो ने गंवाई जान, ड्रंक एंड ड्राइव बनी मौत की सबसे बड़ी वजह

साल 2022 खत्म होने जा रहा है. ये साल अपने साथ कई बुरी यादों को भी समेटे हुए है. झारखंड में पिछले 11 महीनों में करीब 406 लोगों ने सड़क हादसे में अपनी जान गंवाई है (406 people lost their lives in road accidents). पुलिस लगातार कोशिश कर रही है कि इन आंकड़ों को साल दर साल कम किया जाए. इसलिए हादसों के वजह पर गौर किया जा रहा है. इनमें ज्यादातर हादसे ड्रंक एंड ड्राइव और लापरवाही के कारण हुए हैं.

  • कोरोना पर राजनीति शुरू, स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र से मांगी राशि, बीजेपी ने कहा- दिल्ली से मिले पैसे खर्च नहीं कर पाती झारखंड सरकार

देश में एक बार फिर से कोरोना की रफ्तार बढ़ने की आशंका (Fear of increasing the speed of Corona) जताई जा रही है. स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया जा रहा है. इस बीच केंद्र और राज्यों के बीच योगदान को लेकर भी राजनीति शुरू हो गई है.

  • ओमिक्रोन BF.7 को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, राज्यभर के अस्पतालों में होगा तैयारियों का रिहर्सल

एक बार फिर कोरोना के बढ़ते प्रभाव के देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है (Health department alert on Corona in Jharkhand). ओमिक्रोन BF.7 के संभावित खतरे से लड़ने के लिए झारखंड भी तैयार हो रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश के अनुसार कोरोना के नए सब-वेरिएंट से निपटने की तैयारी को लेकर 27 दिसंबर को राज्यभर के अस्पतालों में डेमो किया जाएगा. इससे पहले सीएम भी उच्च स्तरीय बैठक करेंगे.

  • अपनी ही सरकार के खिलाफ बोले झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम, जमीन की मची है लूट, नंबर देने लायक नहीं किया कोई काम

शुक्रवार को झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Jharkhand Assembly Winter Session) का अंतिम दिन रहा, जहां सदन की कार्यवाही शांतिपूर्वक चली. लेकिन सदन से बाहर निकलने पर झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम अपनी ही सरकार पर काफी नाराज दिखे (Lobin Hembram Statement against Hemant Sarkar). उन्होंने कहा 3 सालों में सरकार ने ऐसा काम ही नहीं किया कि उन्हें मार्क्स दिया जाए. इस दौरान भाजपा ने भी हेमंत सरकार पर हमला बोला जबकि, मंत्री मिथेलेश ठाकुर सरकार के पक्ष में बोलते दिखे.

  • कोरोना पर गिरिडीह सीएस ने किया मुकम्मल तैयारी का दावा, लेकिन ऐसी मिली कोविड सेंटर की हालात

कोरोना के डर के बीच जिला स्वास्थ्य महकमे का दावा है कि उनकी तरफ से तैयारी पूरी है (CS claims complete preparation on Corona). कोविड अस्पताल की व्यवस्था दुरुस्त होने की भी बात कही जा रही है. हालांकि जब कोविड सेंटर के हालत का जायजा लिया गया तो वहां कुछ और ही दिखा.

  • कोविड का खतरा: एयरपोर्ट और फ्लाइट के अंदर गाइडलाइंस का पालन शुरू, जांच शिविर भी लगा

चीन, अमेरिका, जापान समेत कई देशों में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. भारत सरकार ने भी कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. इस बाबत गाइडलाइन (Guidelines For Corona) भी जारी किए गए हैं. क्या रांची के एयरपोर्ट (Ranchi Airport) पर इन गाइडलाइन का पालन हो रहा है?

  • Blind T20 World Cup जीतने के बाद वापस लौटे रांची के नेत्रहीन क्रिकेटर, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

रांची: ब्लाइंड T20 वर्ल्ड कप (Blind T20 World Cup) में भारत की शानदार जीत के बाद रांची के नेत्रहीन क्रिकेटर सुजीत मुंडा (Ranchi sightless cricketer Sujit Munda) शनिवार को अपने घर लौट आए. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda airport ) पर उनका स्वागत करने के लिए राज्यसभा सदस्य महुआ मांझी, विधायक राजेश कच्छप, सुजीत मुंडा की पत्नी, उनके परिजन और उनके मोहल्ले के लोग आए थे. अपने बस्ती पहुंचने पर मोहल्ले के लोगों ने भी सुजीत मुंडा का जोरदार स्वागत किया. घर पहुंचने के बाद सुजीत मुंडा ने मंदिर में पूजा की और भगवान का आशीर्वाद लिया. इस मौके पर बड़ी संख्या में डोले मोहल्ले के लोग सुजीत मुंडा के साथ मौजूद रहे.

  • सदन में बोले सीएम हेमंत, ED-CBI के दरवाजे पर बैठ राजनीति कर रही भाजपा, भिखारी बन रहा है देश

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Winter session of jharkhand assembly) के अंतिम दिन सदन के समापन भाषण में सीएम हेमंत सोरेन ने सरकार के काम और भाजपा की नीति को लेकर जमकर हमला बोला. हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा ईडी और सीबीआई के दरवाजे पर बैठकर देश की राजनीति कर रही है. ज्यादा बोलना और काम ना करना इस पार्टी का एजेंडा बन गया है. झारखंड में जब से हमारी सरकार बनी है, भाजपा उसी समय से सरकार को अस्थिर करने की राजनीति में लगी हुई है. हालांकि, इनकी दाल गलने वाली नहीं है. इस राज्य में इसपर हमारी कड़ी नजर है. सीएम ने चाणक्य के वाक्य को दोहराते हुए कहा कि जिस देश का राजा व्यापारी उस देश का प्रजा भिखारी और भाजपा देश की सरकार को व्यापारियों के हाथ से चलवा रही है.

  • गोड्डा में मिला अर्धनारीश्वर का स्वरूप! पुरुष में मिले पूर्ण रूप से विकसित महिला के अंग, करोड़ों में एक होता है मामला

गोड्डा सदर अस्पताल में एक अलग किस्म का मामला सामने आया है. लोग इसे अर्धनारीश्वर का स्वरूप मान रहे हैं (Ardhanarishvara found in Godda). गोड्डा सदर अस्पताल एक 22 वर्षीय युवक का हर्निया का आपरेशन कराने आया, लेकिन जब युवक को ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया उसे लैंगिक अंगों को देख डॉक्टर हैरान रह गए, क्योंकि उसमे पुरुष और महिला दोनों के जननांग विकसित रूप से थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.