ETV Bharat / state

TOP10@11AM:झारखंड हाई कोर्ट से अहम फैसला आज, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

जेएसएससी नियुक्ति नियमावली मामला: झारखंड हाई कोर्ट से अहम फैसला आज, देवघर में खतियानी जोहार यात्रा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे शिरकत, प्लास्टिक पार्क का होगा उद्घाटन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का देवघर में जोरदार स्वागत, कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह....जानें झारखंड की ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@11AM.

TOP TEN NEWS
TOP TEN NEWS
author img

By

Published : Dec 16, 2022, 10:53 AM IST

  • जेएसएससी नियुक्ति नियमावली मामला: झारखंड हाई कोर्ट से अहम फैसला आज

जेएसएससी नियुक्ति (JSSC Recruitment Rules) में 10वीं और 12वीं पास की अनिवार्यता मामले पर हाई कोर्ट से आज अहम फैसला आ सकता है. अदालत में फैसला सुनाने के लिए याचिका को सूचीबद्ध किया गया है.

  • देवघर में खतियानी जोहार यात्रा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे शिरकत, प्लास्टिक पार्क का होगा उद्घाटन

खतियानी जोहार यात्रा (Khatiani Johar Yatra) के तहत सीएम हेमंत सोरेन आज देवघर में हैं. मुख्यमंत्री आज जिले में पदाधिकारियों के संग बैठक में योजनाओं की समीक्षा करेंगे. वहीं मुख्यमंत्री देवघर में प्लास्टिक पार्क का भी उद्घाटन करेंगे.

  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का देवघर में जोरदार स्वागत, कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खतियानी जोहार यात्रा में शामिल होने के लिए गुरुवार देर रात देवघर (Chief Minister Hemant Soren in Deogha)पहुंचे. बाबानगरी पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.

  • Ranchi Vegetables Price: आम आदमी के बजट में हरी सब्जियां, थैला भर कर खरीद रहे लोग

झारखंड में ठंड बढ़ी है. लेकिन एक बात जो राहत दे रही है, वह है सब्जियों के दाम. सब्जियों के दाम आई गिरावट (reduction in prices of vegetables in ranchi) ने लोगों के प्लेट का जायका बढ़ा दिया है.

  • पिकनिक मना लौट रहा था परिवार, अनियंत्रित होकर नदी में गिरी कार, मासूम की मौत

रांची में सड़क हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई(girl child died in a road accident in Ranchi). जबकि इस हादसे में 8 लोग घायल हो गए हैं. सभी को इलाज के लिए नामकुम सीएचसी में भर्ती कराया गया है.

  • पुलिस और सुरक्षाबलों की तरह वर्दी पहने बॉडीगार्ड रख रहे रसूख वाले, कार्रवाई की तैयारी में पलामू पुलिस

पलामू में आम लोगों के कॉम्बैट ड्रेस के इस्तेमाल को लेकर पुलिस काफी संजीदा है. कई बार लोगों से अपील की गई है कि वो कॉम्बैट ड्रेस का इस्तेमाल ना करें(ban on wearing combat dress of security forces ). इसके लिए आदेश जारी करने से लेकर जागरुकता अभियान तक चलाए गए हैं. लेकिन कई लोग रसूख के लिए इन कपड़ों का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसे लेकर अब पुलिस कानूनी कार्रवाई करने जा रही है.

  • कबाड़ से जुगाड़: कचरे से निर्मित सामानों की प्रदर्शनी लगाकर लोगों को किया जा रहा जागरूक

दुमका के गांधी मैदान में आयोजित सरस मेले (Saras Mela in Dumka) में जहां एक तरफ देश के कई राज्यों के हस्तशिल्पी अपने-अपने प्रोडक्ट को लेकर आए हैं. वहीं इस मेले में स्वास्थय विभाग की सहियाओं ने कचरे का सही तरीके से निष्पादन करने के लिए लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है. मेले में एक ओर हस्तशिल्प के द्वारा बनाये गए आकर्षक सामानों की बिक्री हो रही है. वहीं, दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग की सहियाओं ने एक प्रदर्शनी लगाई है.

  • बरही कोडरमा फोरलेन निर्माण में नियमों की अनदेखी, पहाड़ों से पत्थर तोड़ भेजा जा रहा बिहार

अवैध पत्थर खनन को लेकर जहां पूरे राज्य में घमासान मचा है, वहीं कोडरमा में एनएच 31 के फोरलेन निर्माण करने वाली कंपनी पहाड़ों को तोड़कर पत्थर बिहार भेज रही है(Rules ignored in Barhi Koderma four lane road). जिससे झारखंड सरकार को राजस्व की क्षति हो रही है और कोडरमा के जवाहर घाटी में खूबसूरत प्राकृतिक नजारा भी धीरे धीरे छिनता जा रहा है.

  • धनबाद में DVC की जमीन पर भूमाफियाओं का कब्जा, दिन रात चल रहा निर्माण कार्य

धनबाद में डीवीसी की जमीन (DVC land in Dhanbad) पर भूमाफियाओं का कब्जा है. इन माफियाओं द्वारा जमीन भी बेची जा रही है, जिसपर दिन रात निर्माण कार्य चल रहे हैं. इसके बावजूद डीवीसी अधिकारी कार्रवाई करने के बादले हाथ पर हाथ रखकर बैठे हैं.

  • पलामू-गढ़वा में हाथियों और तेंदुए का आतंक, 12 घंटे में चार लोगों की मौत

पलामू और गढ़वा में हाथियों और तेंदुए का आतंक देखने को मिल रहा है (Elephants and leopard attack in Palamu Zone). इलाके में 12 घंटों के अंदर अलग-अलग जगहों पर हाथी और तेंदुए के हमले से 4 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें बच्चे भी शामिल हैं. इन घटनाओं से इलाके में दहशत का माहौल है. हालांकि, प्रशासन भी अपनी कोशिशों में जुटा है.

  • जेएसएससी नियुक्ति नियमावली मामला: झारखंड हाई कोर्ट से अहम फैसला आज

जेएसएससी नियुक्ति (JSSC Recruitment Rules) में 10वीं और 12वीं पास की अनिवार्यता मामले पर हाई कोर्ट से आज अहम फैसला आ सकता है. अदालत में फैसला सुनाने के लिए याचिका को सूचीबद्ध किया गया है.

  • देवघर में खतियानी जोहार यात्रा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे शिरकत, प्लास्टिक पार्क का होगा उद्घाटन

खतियानी जोहार यात्रा (Khatiani Johar Yatra) के तहत सीएम हेमंत सोरेन आज देवघर में हैं. मुख्यमंत्री आज जिले में पदाधिकारियों के संग बैठक में योजनाओं की समीक्षा करेंगे. वहीं मुख्यमंत्री देवघर में प्लास्टिक पार्क का भी उद्घाटन करेंगे.

  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का देवघर में जोरदार स्वागत, कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खतियानी जोहार यात्रा में शामिल होने के लिए गुरुवार देर रात देवघर (Chief Minister Hemant Soren in Deogha)पहुंचे. बाबानगरी पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.

  • Ranchi Vegetables Price: आम आदमी के बजट में हरी सब्जियां, थैला भर कर खरीद रहे लोग

झारखंड में ठंड बढ़ी है. लेकिन एक बात जो राहत दे रही है, वह है सब्जियों के दाम. सब्जियों के दाम आई गिरावट (reduction in prices of vegetables in ranchi) ने लोगों के प्लेट का जायका बढ़ा दिया है.

  • पिकनिक मना लौट रहा था परिवार, अनियंत्रित होकर नदी में गिरी कार, मासूम की मौत

रांची में सड़क हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई(girl child died in a road accident in Ranchi). जबकि इस हादसे में 8 लोग घायल हो गए हैं. सभी को इलाज के लिए नामकुम सीएचसी में भर्ती कराया गया है.

  • पुलिस और सुरक्षाबलों की तरह वर्दी पहने बॉडीगार्ड रख रहे रसूख वाले, कार्रवाई की तैयारी में पलामू पुलिस

पलामू में आम लोगों के कॉम्बैट ड्रेस के इस्तेमाल को लेकर पुलिस काफी संजीदा है. कई बार लोगों से अपील की गई है कि वो कॉम्बैट ड्रेस का इस्तेमाल ना करें(ban on wearing combat dress of security forces ). इसके लिए आदेश जारी करने से लेकर जागरुकता अभियान तक चलाए गए हैं. लेकिन कई लोग रसूख के लिए इन कपड़ों का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसे लेकर अब पुलिस कानूनी कार्रवाई करने जा रही है.

  • कबाड़ से जुगाड़: कचरे से निर्मित सामानों की प्रदर्शनी लगाकर लोगों को किया जा रहा जागरूक

दुमका के गांधी मैदान में आयोजित सरस मेले (Saras Mela in Dumka) में जहां एक तरफ देश के कई राज्यों के हस्तशिल्पी अपने-अपने प्रोडक्ट को लेकर आए हैं. वहीं इस मेले में स्वास्थय विभाग की सहियाओं ने कचरे का सही तरीके से निष्पादन करने के लिए लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है. मेले में एक ओर हस्तशिल्प के द्वारा बनाये गए आकर्षक सामानों की बिक्री हो रही है. वहीं, दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग की सहियाओं ने एक प्रदर्शनी लगाई है.

  • बरही कोडरमा फोरलेन निर्माण में नियमों की अनदेखी, पहाड़ों से पत्थर तोड़ भेजा जा रहा बिहार

अवैध पत्थर खनन को लेकर जहां पूरे राज्य में घमासान मचा है, वहीं कोडरमा में एनएच 31 के फोरलेन निर्माण करने वाली कंपनी पहाड़ों को तोड़कर पत्थर बिहार भेज रही है(Rules ignored in Barhi Koderma four lane road). जिससे झारखंड सरकार को राजस्व की क्षति हो रही है और कोडरमा के जवाहर घाटी में खूबसूरत प्राकृतिक नजारा भी धीरे धीरे छिनता जा रहा है.

  • धनबाद में DVC की जमीन पर भूमाफियाओं का कब्जा, दिन रात चल रहा निर्माण कार्य

धनबाद में डीवीसी की जमीन (DVC land in Dhanbad) पर भूमाफियाओं का कब्जा है. इन माफियाओं द्वारा जमीन भी बेची जा रही है, जिसपर दिन रात निर्माण कार्य चल रहे हैं. इसके बावजूद डीवीसी अधिकारी कार्रवाई करने के बादले हाथ पर हाथ रखकर बैठे हैं.

  • पलामू-गढ़वा में हाथियों और तेंदुए का आतंक, 12 घंटे में चार लोगों की मौत

पलामू और गढ़वा में हाथियों और तेंदुए का आतंक देखने को मिल रहा है (Elephants and leopard attack in Palamu Zone). इलाके में 12 घंटों के अंदर अलग-अलग जगहों पर हाथी और तेंदुए के हमले से 4 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें बच्चे भी शामिल हैं. इन घटनाओं से इलाके में दहशत का माहौल है. हालांकि, प्रशासन भी अपनी कोशिशों में जुटा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.