ETV Bharat / state

TOP10@9AM: रामगढ़ विधायक ममता देवी की विधायकी बचेगी या जाएगी, गोला गोलीकांड में सजा सुनाए जाने के बाद होगा तय, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - रामगढ़ विधायक ममता देवी

रामगढ़ विधायक ममता देवी की विधायकी बचेगी या जाएगी, गोला गोलीकांड में सजा सुनाए जाने के बाद होगा तय, लोहरदगा में खतियानी जोहार यात्रा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लोगों से होंगे रू-ब-रू, सुबह सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, शाम में फूलने लगी सांस, इलाज के लिए रिम्स पहुंची पूजा सिंघल... जानें झारखंड की ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@9AM.

TOP TEN NEWS
रामगढ़ विधायक ममता देवी की विधायकी बचेगी या जाएगी
author img

By

Published : Dec 13, 2022, 9:00 AM IST

  • रामगढ़ विधायक ममता देवी की विधायकी बचेगी या जाएगी, गोला गोलीकांड में सजा सुनाए जाने के बाद होगा तय

रामगढ़ विधायक ममता देवी का राजनीतिक भविष्य क्या होगा, आज पता चलेगा. गोला गोलीकांड में दोषी विधायक को आज कोर्ट सजा सुनाएगी(Sentence will be pronounced in Gola firing case today). सजा के बाद ही तय होगा कि उनकी विधायकी रहेगी या फिर चली जाएगी.

  • लोहरदगा में खतियानी जोहार यात्रा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लोगों से होंगे रू-ब-रू

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज लोहदगा में खतियानी जोहार यात्रा में शामिल (Khatiani Johar yatra in Lohardaga today)होंगे. वो सोमवार शाम ही यहां आ चुके हैं. लोहरदगा आने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया.

  • सुबह सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, शाम में फूलने लगी सांस, इलाज के लिए रिम्स पहुंची पूजा सिंघल

रांची जेल में बंद आईएएस पूजा सिंघल की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें रिम्स लाया गया (Pooja Singhal admitted to RIMS). उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है.

  • लोहरदगा पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, किया गया भव्य स्वागत

सीएम हेमंत सोरेन खतियानी जोहार यात्रा (Khatiani Johar Yatra) के तहत सोमवार की शाम लोहरदगा पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. मंगलवार को सीएम कई योजनाओं की समीक्षा और जनसभा को संबोधित करेंगे.

  • पीसीसी गठन के बाद से कांग्रेस में घमासान जारी, राकेश सिन्हा ने कहा- पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं

झारखंड में कांग्रेस ने सांगठनिक मजबूती तो देखते हुए प्रदेश कमिटी का गठन किया. लेकिन कमिटी के गठन के साथ ही पार्टी में विवाद शुरू हो गया(Controversy in Congress since PCC formation). पार्टी नेताओं ने भेदभाव और उपेक्षा का आरोप लगाया है. वहीं आज पार्टी में उठे विवादों के बीच अनुशासन समिति की बैठक होगी. इस बैठक के जरिए विरोध के स्वर को दबाने की कोशिश होगी.

  • घाटशिला कॉलेज में शैक्षणिक प्रदर्शनी में बड़ा हादसा, रॉकेट मॉडल को लॉन्च इन के दौरान हुए विस्फोट में 8 छात्र घायल

घाटशिला कॉलेज में शैक्षणिक मॉडल प्रदर्शनी में एक बड़ा हादसा (Rocket Explodes in Ghatshila College Educational Model Exhibition) हो गया. गलती से रॉकेट उड़ने की जगह फटने वाला बटन किसी ने दबा दिया. इससे रॉकेट फट गया और आसपास मौजूद लगभग आठ छात्र-छात्राएं घायल हो गई. जिन्हें इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल भर्ती किया गया है.

  • बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो को झारखंड हाई कोर्ट से झटका, चार हफ्ते में सरेंडर करने का आदेश

झारखंड हाई कोर्ट ने बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो (MLA Dhullu Mahto) को चार हफ्ते में सरेंडर करने का आदेश दिया (HC orders to surrender Dhullu Mahato) है. पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी फाड़ने और पुलिस हिरासत से एक वारंटी को छुड़ाने के मामले में कोर्ट ने ये आदेश दिया है.

  • पशु तस्करी पर पुलिस के रोक वाले बयान पर बोले मुख्यमंत्री, गलत छपी है खबर

गुमला में आयोजित खतियानी जोहार यात्रा में सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren in Gumla khatiyani johar yatra) ने राज्यवासियों को संबोधित किया. कहा कि सरकार आदिवासियों के हित से जुड़े फैसले ले रही है. वहीं पशु तस्करी पर पुलिस के रोक वाले बयान पर सीएम ने कहा कि 'मीडिया ने गलत खबर छापी है'.

  • चतरा में नक्सलियों ने दिया आपराधिक घटना को अंजाम, दो जेसीबी और एक ट्रैक्टर में लगाई आग

चतरा में नक्सलियों (Maoists in Chatra) ने आपराधिक घटना को अंजाम दिया है. सदर थाना क्षेत्र के लुटु तिलैया सड़क निर्माण कार्य में लगी वर्णवाल कंस्ट्रक्शन के दो जेसीबी और एक ट्रैक्टर में आग लगाकर जंगल की ओर भाग निकला. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

  • डीजीपी के निर्देश के बावजूद ईडी के समक्ष हाजिर नहीं हुए डीएसपी प्रमोद मिश्रा, डीजीपी ने भी दिया था निर्देश

पंकज मिश्रा को 24 घंटे के अंदर क्लीनचिट देने के मामले में ईडी के राडार पर आए डीएसपी प्रमोद मिश्रा (DSP Pramod Mishra) समन के बावजूद सोमवार को ईडी के सामने हाजिर नहीं हुए. जबकि डीजीपी ने भी डीएसपी को यह निर्देश दिया था कि वह ईडी के सामने हाजिर हों.

  • रामगढ़ विधायक ममता देवी की विधायकी बचेगी या जाएगी, गोला गोलीकांड में सजा सुनाए जाने के बाद होगा तय

रामगढ़ विधायक ममता देवी का राजनीतिक भविष्य क्या होगा, आज पता चलेगा. गोला गोलीकांड में दोषी विधायक को आज कोर्ट सजा सुनाएगी(Sentence will be pronounced in Gola firing case today). सजा के बाद ही तय होगा कि उनकी विधायकी रहेगी या फिर चली जाएगी.

  • लोहरदगा में खतियानी जोहार यात्रा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लोगों से होंगे रू-ब-रू

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज लोहदगा में खतियानी जोहार यात्रा में शामिल (Khatiani Johar yatra in Lohardaga today)होंगे. वो सोमवार शाम ही यहां आ चुके हैं. लोहरदगा आने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया.

  • सुबह सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, शाम में फूलने लगी सांस, इलाज के लिए रिम्स पहुंची पूजा सिंघल

रांची जेल में बंद आईएएस पूजा सिंघल की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें रिम्स लाया गया (Pooja Singhal admitted to RIMS). उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है.

  • लोहरदगा पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, किया गया भव्य स्वागत

सीएम हेमंत सोरेन खतियानी जोहार यात्रा (Khatiani Johar Yatra) के तहत सोमवार की शाम लोहरदगा पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. मंगलवार को सीएम कई योजनाओं की समीक्षा और जनसभा को संबोधित करेंगे.

  • पीसीसी गठन के बाद से कांग्रेस में घमासान जारी, राकेश सिन्हा ने कहा- पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं

झारखंड में कांग्रेस ने सांगठनिक मजबूती तो देखते हुए प्रदेश कमिटी का गठन किया. लेकिन कमिटी के गठन के साथ ही पार्टी में विवाद शुरू हो गया(Controversy in Congress since PCC formation). पार्टी नेताओं ने भेदभाव और उपेक्षा का आरोप लगाया है. वहीं आज पार्टी में उठे विवादों के बीच अनुशासन समिति की बैठक होगी. इस बैठक के जरिए विरोध के स्वर को दबाने की कोशिश होगी.

  • घाटशिला कॉलेज में शैक्षणिक प्रदर्शनी में बड़ा हादसा, रॉकेट मॉडल को लॉन्च इन के दौरान हुए विस्फोट में 8 छात्र घायल

घाटशिला कॉलेज में शैक्षणिक मॉडल प्रदर्शनी में एक बड़ा हादसा (Rocket Explodes in Ghatshila College Educational Model Exhibition) हो गया. गलती से रॉकेट उड़ने की जगह फटने वाला बटन किसी ने दबा दिया. इससे रॉकेट फट गया और आसपास मौजूद लगभग आठ छात्र-छात्राएं घायल हो गई. जिन्हें इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल भर्ती किया गया है.

  • बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो को झारखंड हाई कोर्ट से झटका, चार हफ्ते में सरेंडर करने का आदेश

झारखंड हाई कोर्ट ने बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो (MLA Dhullu Mahto) को चार हफ्ते में सरेंडर करने का आदेश दिया (HC orders to surrender Dhullu Mahato) है. पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी फाड़ने और पुलिस हिरासत से एक वारंटी को छुड़ाने के मामले में कोर्ट ने ये आदेश दिया है.

  • पशु तस्करी पर पुलिस के रोक वाले बयान पर बोले मुख्यमंत्री, गलत छपी है खबर

गुमला में आयोजित खतियानी जोहार यात्रा में सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren in Gumla khatiyani johar yatra) ने राज्यवासियों को संबोधित किया. कहा कि सरकार आदिवासियों के हित से जुड़े फैसले ले रही है. वहीं पशु तस्करी पर पुलिस के रोक वाले बयान पर सीएम ने कहा कि 'मीडिया ने गलत खबर छापी है'.

  • चतरा में नक्सलियों ने दिया आपराधिक घटना को अंजाम, दो जेसीबी और एक ट्रैक्टर में लगाई आग

चतरा में नक्सलियों (Maoists in Chatra) ने आपराधिक घटना को अंजाम दिया है. सदर थाना क्षेत्र के लुटु तिलैया सड़क निर्माण कार्य में लगी वर्णवाल कंस्ट्रक्शन के दो जेसीबी और एक ट्रैक्टर में आग लगाकर जंगल की ओर भाग निकला. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

  • डीजीपी के निर्देश के बावजूद ईडी के समक्ष हाजिर नहीं हुए डीएसपी प्रमोद मिश्रा, डीजीपी ने भी दिया था निर्देश

पंकज मिश्रा को 24 घंटे के अंदर क्लीनचिट देने के मामले में ईडी के राडार पर आए डीएसपी प्रमोद मिश्रा (DSP Pramod Mishra) समन के बावजूद सोमवार को ईडी के सामने हाजिर नहीं हुए. जबकि डीजीपी ने भी डीएसपी को यह निर्देश दिया था कि वह ईडी के सामने हाजिर हों.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.