ETV Bharat / state

TOP10@9AM: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का गुमला दौरा, खतियानी जोहार यात्रा में होंगे शामिल, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का गुमला दौरा, खतियानी जोहार यात्रा में होंगे शामिल, गिरिडीह के कुलगो टोल प्लाजा पहुंचे किसान, कहा - दो सुविधा नहीं तो बना देंगे गोहाल, गिरिडीह में मां-बेटी की संदिग्ध मौत, कमरे में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस ... जानें झारखंड की ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@9AM.

TOP TEN NEWS
टॉप 10 न्यूज
author img

By

Published : Dec 12, 2022, 8:59 AM IST

  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का गुमला दौरा, खतियानी जोहार यात्रा में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज(Chief Minister Hemant Soren in Gumla ) गुमला में खतियानी जोहार यात्रा में शामिल हो रहे हैं. इसे लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. गुमला के बाद मुख्यमंत्री लोहरदगा जाएंगे.

  • गिरिडीह के कुलगो टोल प्लाजा पहुंचे किसान, कहा - दो सुविधा नहीं तो बना देंगे गोहाल

गिरिडीह के कुलगो में अवस्थित टोल प्लाजा के खिलाफ स्थानीय लोग उतर आए(Farmers protest in front of toll plaza in Giridih) हैं. लोगों ने टोल के सामने धरना दिया और कई मांग रखी. प्रमुख मांग किसानों के लिए अंडर पास का निर्माण है ताकि किसान हल, बैल लेकर सड़क के एक तरफ से दूसरी तरफ सुरक्षित जा सके.

  • गिरिडीह में मां-बेटी की संदिग्ध मौत, कमरे में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

गिरिडीह के निमियाघाट क्षेत्र में एक महिला और उसकी छह माह की बेटी मृत (Suspicious death of mother and daughter) मिली है. दोनों का शव एक ही कमरे में पाया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

  • रात में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को नहीं मिली छिपने की जगह तो कुएं में कूदा, निकल पड़ी लॉटरी

छपरा में शादी का एक अनोखा मामला (Unique case of marriage in Chapra ) सामने आया. रात दो बजे प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी ने कुएं में छलांग लगा दी. इसके बाद ग्रामीणों ने काफी मशक्कत से उसे बाहर निकाला. आखिर वहां ऐसा क्या हुआ था कि युवक को कुएं में कूदना पड़ा. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर..

  • भोलेनाथ का निराला भक्त है 'बिच्छू बम', 105 किलोमीटर हाथों के बल चलकर पहुंचा बाबा मंदिर

देवघर में बाबा भोलेनाथ के निराले भक्त से मिलिए, जो उत्तर प्रदेश के बलिया से हाथ के बल चलकर बाबाधाम की यात्रा (Devotee traveling to Babadham on hand) पर निकला और लगभग 126 दिनों के कठिन तप के बाद बाबा नगरी देवघर पहुंचा. इस 'बिच्छू बम' को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है.

  • रांची में दर्जनों अधिवक्ताओं ने थामा आजसू का दामन, विधायक लंबोदर महतो ने दिलाई सदस्यता

रांची में आजसू में दर्जनों अधिवक्ता (Advocates joined AJSU in Ranchi) शामिल हुए हैं. इस अधिवक्ताओं को विधायक लंबोदर महतो ने सदस्यता दिलाई हैं. आससू में शामिल हुए सेवानिवृत न्यायाधीश पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि न्यायिक स्वतंत्रता बरकरार रहे. इसको लेकर व्यापक रोडमैप तैयार कर काम करना है.

  • सरायकेला में बाइक से पेट्रोल चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय, रिटायर्ड दारोगा को भी नहीं बख्शा

सरायकेला में चोर गिरोह सक्रिय (Thieves gang active in Seraikela) है. इस चोर गिरोह के सदस्य घर में खड़ी बाइक से पेट्रोल चोरी करता है. स्थानीय लोगों ने चोरी की शिकायत आरआईटी थाने में की है. पुलिस चोर को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

  • सीएम हेमंत ने मेंस हॉकी वर्ल्डकप ट्रॉफी का किया अनावरण, कहा- प्रतियोगिता के लिए अच्छा माहौल हो रहा तैयार

मेंस हॉकी वर्ल्डकप ट्रॉफी का सीएम हेमंत सोरेन ने अनावरण किया है (CM Hemant unveiled Men World Cup Hockey Trophy). इस मौके पर उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस ट्रॉफी को देश के कई राज्यों के कई शहरों में ले जाया जा रहा है, जहां खेल प्रेमी और आम जनता इसको देख रहे हैं. हॉकी इंडिया की इस पहल से हॉकी वर्ल्डकप प्रतियोगिता के लिए अच्छा माहौल तैयार हो रहा है.

  • 108 ऐतिहासिक मंदिरों और तालाबों वाला झारखंड का अनूठा गांव मलूटी, वल्र्ड हेरिटेज में शामिल कराने का प्रयास

झारखंड के भौगोलिक-प्रशासनिक नक्शे पर दुमका जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड में मलूटी गांव (Jharkhand Maluti village) की तलाश करें तो इसे आप करीब ढाई-तीन हजार की आबादी वाला एक साधारण गांव मानेंगे, लेकिन यह एक असाधारण गांव है. केंद्र और राज्य की सरकारें इसे यूनेस्को के वल्र्ड हेरिटेज में शामिल कराने के लिए प्रयास कर रहीं हैं.

  • तीन फीट लंबी बंदूक लेकर घूम रहे थे अपराधी, पुलिस ने दो को दबोचा

रांची में धुर्वा इलाके से पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है (Police arrested two people with illegal weapons). इनके पास से पुलिस ने तीन फीट लंबी बंदूक बरामद की है.

  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का गुमला दौरा, खतियानी जोहार यात्रा में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज(Chief Minister Hemant Soren in Gumla ) गुमला में खतियानी जोहार यात्रा में शामिल हो रहे हैं. इसे लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. गुमला के बाद मुख्यमंत्री लोहरदगा जाएंगे.

  • गिरिडीह के कुलगो टोल प्लाजा पहुंचे किसान, कहा - दो सुविधा नहीं तो बना देंगे गोहाल

गिरिडीह के कुलगो में अवस्थित टोल प्लाजा के खिलाफ स्थानीय लोग उतर आए(Farmers protest in front of toll plaza in Giridih) हैं. लोगों ने टोल के सामने धरना दिया और कई मांग रखी. प्रमुख मांग किसानों के लिए अंडर पास का निर्माण है ताकि किसान हल, बैल लेकर सड़क के एक तरफ से दूसरी तरफ सुरक्षित जा सके.

  • गिरिडीह में मां-बेटी की संदिग्ध मौत, कमरे में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

गिरिडीह के निमियाघाट क्षेत्र में एक महिला और उसकी छह माह की बेटी मृत (Suspicious death of mother and daughter) मिली है. दोनों का शव एक ही कमरे में पाया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

  • रात में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को नहीं मिली छिपने की जगह तो कुएं में कूदा, निकल पड़ी लॉटरी

छपरा में शादी का एक अनोखा मामला (Unique case of marriage in Chapra ) सामने आया. रात दो बजे प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी ने कुएं में छलांग लगा दी. इसके बाद ग्रामीणों ने काफी मशक्कत से उसे बाहर निकाला. आखिर वहां ऐसा क्या हुआ था कि युवक को कुएं में कूदना पड़ा. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर..

  • भोलेनाथ का निराला भक्त है 'बिच्छू बम', 105 किलोमीटर हाथों के बल चलकर पहुंचा बाबा मंदिर

देवघर में बाबा भोलेनाथ के निराले भक्त से मिलिए, जो उत्तर प्रदेश के बलिया से हाथ के बल चलकर बाबाधाम की यात्रा (Devotee traveling to Babadham on hand) पर निकला और लगभग 126 दिनों के कठिन तप के बाद बाबा नगरी देवघर पहुंचा. इस 'बिच्छू बम' को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है.

  • रांची में दर्जनों अधिवक्ताओं ने थामा आजसू का दामन, विधायक लंबोदर महतो ने दिलाई सदस्यता

रांची में आजसू में दर्जनों अधिवक्ता (Advocates joined AJSU in Ranchi) शामिल हुए हैं. इस अधिवक्ताओं को विधायक लंबोदर महतो ने सदस्यता दिलाई हैं. आससू में शामिल हुए सेवानिवृत न्यायाधीश पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि न्यायिक स्वतंत्रता बरकरार रहे. इसको लेकर व्यापक रोडमैप तैयार कर काम करना है.

  • सरायकेला में बाइक से पेट्रोल चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय, रिटायर्ड दारोगा को भी नहीं बख्शा

सरायकेला में चोर गिरोह सक्रिय (Thieves gang active in Seraikela) है. इस चोर गिरोह के सदस्य घर में खड़ी बाइक से पेट्रोल चोरी करता है. स्थानीय लोगों ने चोरी की शिकायत आरआईटी थाने में की है. पुलिस चोर को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

  • सीएम हेमंत ने मेंस हॉकी वर्ल्डकप ट्रॉफी का किया अनावरण, कहा- प्रतियोगिता के लिए अच्छा माहौल हो रहा तैयार

मेंस हॉकी वर्ल्डकप ट्रॉफी का सीएम हेमंत सोरेन ने अनावरण किया है (CM Hemant unveiled Men World Cup Hockey Trophy). इस मौके पर उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस ट्रॉफी को देश के कई राज्यों के कई शहरों में ले जाया जा रहा है, जहां खेल प्रेमी और आम जनता इसको देख रहे हैं. हॉकी इंडिया की इस पहल से हॉकी वर्ल्डकप प्रतियोगिता के लिए अच्छा माहौल तैयार हो रहा है.

  • 108 ऐतिहासिक मंदिरों और तालाबों वाला झारखंड का अनूठा गांव मलूटी, वल्र्ड हेरिटेज में शामिल कराने का प्रयास

झारखंड के भौगोलिक-प्रशासनिक नक्शे पर दुमका जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड में मलूटी गांव (Jharkhand Maluti village) की तलाश करें तो इसे आप करीब ढाई-तीन हजार की आबादी वाला एक साधारण गांव मानेंगे, लेकिन यह एक असाधारण गांव है. केंद्र और राज्य की सरकारें इसे यूनेस्को के वल्र्ड हेरिटेज में शामिल कराने के लिए प्रयास कर रहीं हैं.

  • तीन फीट लंबी बंदूक लेकर घूम रहे थे अपराधी, पुलिस ने दो को दबोचा

रांची में धुर्वा इलाके से पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है (Police arrested two people with illegal weapons). इनके पास से पुलिस ने तीन फीट लंबी बंदूक बरामद की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.