ETV Bharat / state

TOP10@3PM: शीतकालीन सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, जानें झारखंड की बड़ी खबरें - मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

शीतकालीन सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, 'क्रिसमस' को लेकर घमासान, पलामू में रिश्वत लेते सदर एसडीएम का पेशकार गिरफ्तार, एसीबी की कार्रवाई, 16 दिसंबर को देवघर आएंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, करेंगे खतियानी जोहार यात्रा...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@3PM.

TOP TEN NEWS
शीतकालीन सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक
author img

By

Published : Dec 6, 2022, 3:00 PM IST

  • शीतकालीन सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, 'क्रिसमस' को लेकर घमासान

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई. बैठक की जानकारी देते हुए संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि इसमें 47 में से 31 दलों ने हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों की ओर से कई सुझाव आए हैं. किसी ने कहा कि हम क्रिसमस को इग्नोर कर रहे हैं, यह खबर पूरी तरह से गलत है.

  • पलामू में रिश्वत लेते सदर एसडीएम का पेशकार गिरफ्तार, एसीबी की कार्रवाई

पलामू में सदर एसडीएम के पेशकार को एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया(Sadar SDM peshkar arrested for taking bribe ) है. 30 हजार रुपए लेते हुए उसे पकड़ा गया.

  • 16 दिसंबर को देवघर आएंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, करेंगे खतियानी जोहार यात्रा

खतियानी जोहार यात्रा (Khatyani Johar Yatra in Deoghar) के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 16 दिसंबर को देवघर पहुंचेंगे. इसको लेकर पार्टी और प्रसाशनिक स्तर पर तैयारी शुरू है.

  • पलामू में रिश्वत लेते सदर एसडीएम का पेशकार गिरफ्तार, एसीबी की कार्रवाई

पलामू में सदर एसडीएम के पेशकार को एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया(Sadar SDM peshkar arrested for taking bribe ) है. 30 हजार रुपए लेते हुए उसे पकड़ा गया.

  • रिम्स फोन कांडः डीएसपी सहित आधा दर्जन लोगों से होगी पूछताछ, कई अधिकारी भी रडार पर

रिम्स में इलाज के दौरान पंकज मिश्रा से वफादारी दिखाने वाले लोगों से ईडी पूछताछ करेगी(ED will interrogate many people in Pankaj Mishra phone case). कई लोग ईडी की रडार पर हैं. कुछ लोगों को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

  • होमगार्ड स्थापना दिवस पर विरोध प्रदर्शन, काला बिल्ला लगाकर ड्यूटी कर रहे जवान

होमगार्ड जवान अपनी मांगों को लेकर काला बिल्ला लगाकर ड्यूटी कर रहे हैं. मंगलवार को होमगार्ड स्थापना दिवस (Home Guard Foundation Day) है और स्थापना दिवस के अवसर पर जवान विरोध कर रहे हैं.

  • धनबाद की थरती हुई फिर हुई लाल, शादी समारोह में जमीन कारोबारी की हत्या

धनबाद में एक जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई(murder of land dealer in dhanbad ). हत्या उस वक्त की गई जब वह शादी समारोह में शामिल होने पहुंचा था. घटना सरायढेला थाना क्षेत्र की है.

  • रामायण काल से चली आ रही है पांवरिया लोक कला की परंपरा, पीढ़ियों से दूसरों की खुशियों में ढूंढ रहे अपनी खुशी

पलामू में पांवरिया समाज के लोग इस कला को संरक्षित कर दूसरों की खुशियों में अपनी खुशी ढूंढते नजर आते हैं. रामायण काल से ही इस कला का प्रचलन(history of Pawaria in Jharkhand) है. हालांकि आधुनिकता के इस दौर का प्रभाव इस समाज और कला पर भी पड़ा है.

  • हजारीबाग के महेश्वरी परिवार मौत मामले में सीआईडी की जांच जारी, 2018 में मिले थे शव

हजारीबाग के चर्चित महेश्वरी परिवार के सदस्य़ों की मौत की (Maheshwari family death case of Hazaribag)गुत्थी अभी तक सुलझ नहीं पाई है. मामले में सीआईडी की जांच जारी है. बता दें कि साल 2018 में महेश्वरी परिवार के 6 सदस्यो की लाश अपार्टमेंट में मिली थी.

  • मुर्मू ने नौसेना के ध्वज के नये डिजाइन को मंजूरी दी

औपनिवेशिक अतीत को पीछे छोड़ने के लिए जारी राष्ट्रीय प्रयास के अनुरूप इतिहास से प्रेरणा लेते हुए एक नयी डिजाइन तैयार की गई. इससे पहले आंध्र प्रदेश में अपने दौरे के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विद्यार्थियों को गांवों का दौरा करने और लागू विभिन्न सरकारी योजनाओं और उनके असर का अध्ययन करने की सलाह दी.

  • शीतकालीन सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, 'क्रिसमस' को लेकर घमासान

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई. बैठक की जानकारी देते हुए संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि इसमें 47 में से 31 दलों ने हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों की ओर से कई सुझाव आए हैं. किसी ने कहा कि हम क्रिसमस को इग्नोर कर रहे हैं, यह खबर पूरी तरह से गलत है.

  • पलामू में रिश्वत लेते सदर एसडीएम का पेशकार गिरफ्तार, एसीबी की कार्रवाई

पलामू में सदर एसडीएम के पेशकार को एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया(Sadar SDM peshkar arrested for taking bribe ) है. 30 हजार रुपए लेते हुए उसे पकड़ा गया.

  • 16 दिसंबर को देवघर आएंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, करेंगे खतियानी जोहार यात्रा

खतियानी जोहार यात्रा (Khatyani Johar Yatra in Deoghar) के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 16 दिसंबर को देवघर पहुंचेंगे. इसको लेकर पार्टी और प्रसाशनिक स्तर पर तैयारी शुरू है.

  • पलामू में रिश्वत लेते सदर एसडीएम का पेशकार गिरफ्तार, एसीबी की कार्रवाई

पलामू में सदर एसडीएम के पेशकार को एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया(Sadar SDM peshkar arrested for taking bribe ) है. 30 हजार रुपए लेते हुए उसे पकड़ा गया.

  • रिम्स फोन कांडः डीएसपी सहित आधा दर्जन लोगों से होगी पूछताछ, कई अधिकारी भी रडार पर

रिम्स में इलाज के दौरान पंकज मिश्रा से वफादारी दिखाने वाले लोगों से ईडी पूछताछ करेगी(ED will interrogate many people in Pankaj Mishra phone case). कई लोग ईडी की रडार पर हैं. कुछ लोगों को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

  • होमगार्ड स्थापना दिवस पर विरोध प्रदर्शन, काला बिल्ला लगाकर ड्यूटी कर रहे जवान

होमगार्ड जवान अपनी मांगों को लेकर काला बिल्ला लगाकर ड्यूटी कर रहे हैं. मंगलवार को होमगार्ड स्थापना दिवस (Home Guard Foundation Day) है और स्थापना दिवस के अवसर पर जवान विरोध कर रहे हैं.

  • धनबाद की थरती हुई फिर हुई लाल, शादी समारोह में जमीन कारोबारी की हत्या

धनबाद में एक जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई(murder of land dealer in dhanbad ). हत्या उस वक्त की गई जब वह शादी समारोह में शामिल होने पहुंचा था. घटना सरायढेला थाना क्षेत्र की है.

  • रामायण काल से चली आ रही है पांवरिया लोक कला की परंपरा, पीढ़ियों से दूसरों की खुशियों में ढूंढ रहे अपनी खुशी

पलामू में पांवरिया समाज के लोग इस कला को संरक्षित कर दूसरों की खुशियों में अपनी खुशी ढूंढते नजर आते हैं. रामायण काल से ही इस कला का प्रचलन(history of Pawaria in Jharkhand) है. हालांकि आधुनिकता के इस दौर का प्रभाव इस समाज और कला पर भी पड़ा है.

  • हजारीबाग के महेश्वरी परिवार मौत मामले में सीआईडी की जांच जारी, 2018 में मिले थे शव

हजारीबाग के चर्चित महेश्वरी परिवार के सदस्य़ों की मौत की (Maheshwari family death case of Hazaribag)गुत्थी अभी तक सुलझ नहीं पाई है. मामले में सीआईडी की जांच जारी है. बता दें कि साल 2018 में महेश्वरी परिवार के 6 सदस्यो की लाश अपार्टमेंट में मिली थी.

  • मुर्मू ने नौसेना के ध्वज के नये डिजाइन को मंजूरी दी

औपनिवेशिक अतीत को पीछे छोड़ने के लिए जारी राष्ट्रीय प्रयास के अनुरूप इतिहास से प्रेरणा लेते हुए एक नयी डिजाइन तैयार की गई. इससे पहले आंध्र प्रदेश में अपने दौरे के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विद्यार्थियों को गांवों का दौरा करने और लागू विभिन्न सरकारी योजनाओं और उनके असर का अध्ययन करने की सलाह दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.