ETV Bharat / state

Top10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...नदी की तेज धार में बहा ट्रैक्टर, बाल-बाल बचे लोग, देखिए VIDEO, Landmines Blast: लातेहार के बूढ़ापहाड़ इलाके में लैंडमाइंस विस्फोट, चपेट में आया ग्रामीण, महिला ने श्मशान में बनाया आशियाना! और उसकी रहस्यमयी बातें, डर लगता है, इस साल भी नहीं लगेगा श्रावणी मेला, फिर भी मंदिर के चारों तरफ लगेंगे बैरिकेड, तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM...

ETV Bharat
टॉप टेन न्यूज
author img

By

Published : Jul 18, 2021, 9:01 PM IST

झारखंड समेत देश की 10 बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रुबरू...फटाफट अंदाज में.

  • नदी की तेज धार में बहा ट्रैक्टर, बाल-बाल बचे लोग, देखिए VIDEO

लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत जानहो गांव के पास मलय नदी की तेज धार में एक ट्रैक्टर बह गया. हालांकि उस पर सवार लोग बाल-बाल बच गए.

  • Landmines Blast: लातेहार के बूढ़ापहाड़ इलाके में लैंडमाइंस विस्फोट, चपेट में आया ग्रामीण

नक्सलियों के सुरक्षित मांद बूढ़ापहाड़ इलाके में लैंडमाइंस ब्लास्ट (Landmines Blast) हुआ है. धमाका लातेहार के लाडू गांव के जंगल में हुआ है. अब तक की जानकारी में इस विस्फोट की चपेट में एक ग्रामीण आया है. मामले में जांच की जा रही है.

  • Honor Killing: प. बंगाल की लड़की की गोड्डा में हत्या, प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी थी

गोड्डा के गांधीग्राम में जामजोड़ी तालाब से 13 जुलाई को बंद बोरे में एक लड़की की लाश मिली. काफी पड़ताल के बाद मामले में चौंकानेवाला खुलासा हुआ है. पुलिस ने इसे सीधे ऑनर किलिंग (Honor Killing) बताया है, जिसमें दो महिलाओं समेत कुल सात आरोपियों को शिकंजे में लिया है.

  • महिला ने श्मशान में बनाया आशियाना! और उसकी रहस्यमयी बातें, डर लगता है

चतरा में एक महिला ने श्मशान को अपना आशियाना बना लिया है. वो वहां 6 महीने से रह रही. लोगों ने कई बार उसके बारे में जानने की कोशिश की. लेकिन कुछ पता नहीं चला, महिला के श्मशान में रहने और उसकी रहस्यमयी बातों से लोग परेशान भी हैं, उस पर दया भी आ रही है, पर उसके बर्ताव से डरे भी हुए हैं.

  • इस साल भी नहीं लगेगा श्रावणी मेला, फिर भी मंदिर के चारों तरफ लगेंगे बैरिकेड, तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी

श्रावणी मेला को लेकर हुई बैठक में प्रशासन ने निर्णय लिया है कि मेला नहीं लगेगा. इसके बाद भी दुमका के प्रसिद्ध बासुकीनाथ मंदिर के चारों तरफ बैरिकेडिंग लगा दी गई है ताकि किसी भी तरह श्रद्धालु मंदिर के आस पास भीड़ न लगाएं.

  • सुन लीजिए डॉक्टर्स की चेतावनी, अगर नहीं सुधरे तो तीसरी लहर दूर नहीं

झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी आने के बाद लोगों की बढ़ती लापरवाही को लेकर डॉक्टरों और विशेषज्ञों ने थर्ड वेव को लेकर चिंता जाहिर की है. विशेषज्ञों ने लोगों से पहले की तरह ही सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की अपील की है ताकि थर्ड वेव के खतरे को ज्यादा से ज्यादा समय तक झारखंड से दूर रखा जा सके.

  • फर्जी आधार कार्ड के गोरखधंधे का खुलासा, स्टाम्प, स्कैनर समेत कई सामान बरामद

पाकुड़ में फर्जी आधार कार्ड बनाने के बड़े गोरखधंधे का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए नकली आधार कार्ड बनाने के कई सामान बरामद किए हैं. पुलिस कार्रवाई के दौरान अपराधी फरार होने में कामयाब रहे.

  • दुमका: अधिग्रहित जमीन का बोर्ड लगने के बाद भी बस गया पूरा मोहल्ला, किसी पर नहीं हुई कार्रवाई

दुमका के मसानजोर डैम (Masanjor Dam) के निर्माण के समय जो जमीन अधिग्रहित की गई थी, भूमि माफिया उसे बेच रहे हैं. लोग धड़ल्ले से जमीन पर अपना घर भी बना रहे हैं.

  • स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बोले-झारखंड में वैक्सीन की भारी कमी, केंद्र सरकार कर रही सौतेला व्यवहार

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बन्ना गुप्ता ने दिल्ली में कोरोना को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर तीर चलाए. उन्होंने झारखंड में कोविड-19 वैक्सीन की कमी के लिए केंद्र सरकार को घेरा. विदेशों को वैक्सीन दिए जाने से लेकर आईसीएमआर के बार-बार गाइडलाइन बदलने तक पर सवाल उठाए.

  • बिहार के व्यवसायी की हत्या की कोशिश, 7 अपराधियों को ग्रामीणों ने दबोचा, किया पुलिस के हवाले

बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले व्यवसायी शैलेंद्र कुमार (Businessman Shailendra Kumar) का अपराधियों ने अपहरण कर लिया था. अपराधियों ने व्यवसायी की हत्या के लिए उसे देवगन डैम (Devgan Dam) के पास ले गया था. व्यवसायी के साथ मारपीट की जा रही थी, तभी ग्रामीणों ने सभी सात अपराधियों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं व्यवसायी को सकुशल बरामद कर लिया गया है.

झारखंड समेत देश की 10 बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रुबरू...फटाफट अंदाज में.

  • नदी की तेज धार में बहा ट्रैक्टर, बाल-बाल बचे लोग, देखिए VIDEO

लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत जानहो गांव के पास मलय नदी की तेज धार में एक ट्रैक्टर बह गया. हालांकि उस पर सवार लोग बाल-बाल बच गए.

  • Landmines Blast: लातेहार के बूढ़ापहाड़ इलाके में लैंडमाइंस विस्फोट, चपेट में आया ग्रामीण

नक्सलियों के सुरक्षित मांद बूढ़ापहाड़ इलाके में लैंडमाइंस ब्लास्ट (Landmines Blast) हुआ है. धमाका लातेहार के लाडू गांव के जंगल में हुआ है. अब तक की जानकारी में इस विस्फोट की चपेट में एक ग्रामीण आया है. मामले में जांच की जा रही है.

  • Honor Killing: प. बंगाल की लड़की की गोड्डा में हत्या, प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी थी

गोड्डा के गांधीग्राम में जामजोड़ी तालाब से 13 जुलाई को बंद बोरे में एक लड़की की लाश मिली. काफी पड़ताल के बाद मामले में चौंकानेवाला खुलासा हुआ है. पुलिस ने इसे सीधे ऑनर किलिंग (Honor Killing) बताया है, जिसमें दो महिलाओं समेत कुल सात आरोपियों को शिकंजे में लिया है.

  • महिला ने श्मशान में बनाया आशियाना! और उसकी रहस्यमयी बातें, डर लगता है

चतरा में एक महिला ने श्मशान को अपना आशियाना बना लिया है. वो वहां 6 महीने से रह रही. लोगों ने कई बार उसके बारे में जानने की कोशिश की. लेकिन कुछ पता नहीं चला, महिला के श्मशान में रहने और उसकी रहस्यमयी बातों से लोग परेशान भी हैं, उस पर दया भी आ रही है, पर उसके बर्ताव से डरे भी हुए हैं.

  • इस साल भी नहीं लगेगा श्रावणी मेला, फिर भी मंदिर के चारों तरफ लगेंगे बैरिकेड, तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी

श्रावणी मेला को लेकर हुई बैठक में प्रशासन ने निर्णय लिया है कि मेला नहीं लगेगा. इसके बाद भी दुमका के प्रसिद्ध बासुकीनाथ मंदिर के चारों तरफ बैरिकेडिंग लगा दी गई है ताकि किसी भी तरह श्रद्धालु मंदिर के आस पास भीड़ न लगाएं.

  • सुन लीजिए डॉक्टर्स की चेतावनी, अगर नहीं सुधरे तो तीसरी लहर दूर नहीं

झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी आने के बाद लोगों की बढ़ती लापरवाही को लेकर डॉक्टरों और विशेषज्ञों ने थर्ड वेव को लेकर चिंता जाहिर की है. विशेषज्ञों ने लोगों से पहले की तरह ही सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की अपील की है ताकि थर्ड वेव के खतरे को ज्यादा से ज्यादा समय तक झारखंड से दूर रखा जा सके.

  • फर्जी आधार कार्ड के गोरखधंधे का खुलासा, स्टाम्प, स्कैनर समेत कई सामान बरामद

पाकुड़ में फर्जी आधार कार्ड बनाने के बड़े गोरखधंधे का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए नकली आधार कार्ड बनाने के कई सामान बरामद किए हैं. पुलिस कार्रवाई के दौरान अपराधी फरार होने में कामयाब रहे.

  • दुमका: अधिग्रहित जमीन का बोर्ड लगने के बाद भी बस गया पूरा मोहल्ला, किसी पर नहीं हुई कार्रवाई

दुमका के मसानजोर डैम (Masanjor Dam) के निर्माण के समय जो जमीन अधिग्रहित की गई थी, भूमि माफिया उसे बेच रहे हैं. लोग धड़ल्ले से जमीन पर अपना घर भी बना रहे हैं.

  • स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बोले-झारखंड में वैक्सीन की भारी कमी, केंद्र सरकार कर रही सौतेला व्यवहार

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बन्ना गुप्ता ने दिल्ली में कोरोना को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर तीर चलाए. उन्होंने झारखंड में कोविड-19 वैक्सीन की कमी के लिए केंद्र सरकार को घेरा. विदेशों को वैक्सीन दिए जाने से लेकर आईसीएमआर के बार-बार गाइडलाइन बदलने तक पर सवाल उठाए.

  • बिहार के व्यवसायी की हत्या की कोशिश, 7 अपराधियों को ग्रामीणों ने दबोचा, किया पुलिस के हवाले

बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले व्यवसायी शैलेंद्र कुमार (Businessman Shailendra Kumar) का अपराधियों ने अपहरण कर लिया था. अपराधियों ने व्यवसायी की हत्या के लिए उसे देवगन डैम (Devgan Dam) के पास ले गया था. व्यवसायी के साथ मारपीट की जा रही थी, तभी ग्रामीणों ने सभी सात अपराधियों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं व्यवसायी को सकुशल बरामद कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.