गोड्डा: झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद महागठबंधन की सरकार बननी तय है, लेकिन अब इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि हेमंत सोरेन के नए मंत्रिमंडल में किसे-किसे जगह मिलेगी. जहां तक गोड्डा की बात है तो जिले की तीन में से तीन विधानसभा सीट पर इस बार इंडिया गठबंधन ने कब्जा जमाया है. जिसमें गोड्डा विधानसभा सीट राजद के हिस्से में गई है. इस सीट से संजय यादव ने जीत दर्ज कर जिले की एक मात्र सीट जो भाजपा के पास थी उसे छीन ली है. वहीं दूसरी ओर महगामा विधानसभा सीट से कांग्रेस की दीपिका पांडेय सिंह और पोड़ैयाहाट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव ने जीत दर्ज की है.
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में कुल 12 महिला प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की हैं. जिनमें इंडिया ब्लॉक के हिस्से 8 सीटें गयी हैं. कांग्रेस की टिकट पर पांच महिला प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. वहीं तीन महिला प्रत्याशी झामुमो के टिकट पर विजेता बनी हैं. पिछली हेमंत मंत्रिमंडल में दो महिलाएं शामिल थीं. जिनमें एक कांग्रेस कोटे से दीपिका पांडेय सिंह और झामुमो कोटे से बेबी देवी शामिल थीं, लेकिन इस बार के चुनाव में बेबी देवी डुमरी से चुनाव हार गई हैं. ऐसे में संभावना है कि दीपिका पांडेय सिंह को दोबारा मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है.
वैसे भी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी और कई वरिष्ठ नेता क्षेत्र में दीपिका पांडेय सिंह को फिर से मंत्री बनाने की बात चुनाव प्रचार के दौरान कहते रहे हैं. वहीं संथाल परगना से कांग्रेस की टिकट पर दो महिला नेत्रियों ने जीत दर्ज की हैं. जिसमें महगामा विधानसभा से दीपिका पांडेय सिंह और पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की पत्नी निशात आलम ने पाकुड़ विधानसभा सीट से जीत दर्ज की हैं. इसके अलावा रामगढ़ से ममता देवी, बोकारो से श्वेता सिंह और मांडर से शिल्पी नेहा तिर्की शामिल हैं.
वहीं मंत्री की दौड़ में पोड़ैयाहाट विधानसभा से छठी बार जीत दर्ज करने वाले प्रदीप यादव भी चल रहे हैं. छठी बार विधायक बनने के बाद प्रदीप का पार्टी में कद बढ़ा है. प्रदीप कुछ दिनों तक कांग्रेस विधायक दल नेता भी रहे हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रदीप यादव को मंत्री पद या फिर कोई बड़ी जिम्मेवारी मिल सकती है. हालांकि मंत्री पद के आलावा नेता विधायक दल, सचेतक या फिर विधानसभा अध्यक्ष का भी पद है, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष का पद फिलहाल झामुमो के हिस्से में ही रहने की संभावना है.
इसके अलावा राजद से तीसरी बार जीत दर्ज करने वाले गोड्डा के संजय यादव को भी उम्मीद है कि उन्हें भी कोई सम्मानजनक ओहदा मिलेगा. वैसे राजद ने इस बार के चुनाव में कुल चार सीटों पर जीत दर्ज की है. संथाल परगना से गोड्डा और देवघर सीट पर राजद ने अपना परचम लहराया है. देवघर विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने जीत दर्ज की है. वहीं राजद को हुसैनाबाद और विश्रामपुर में भी जीत मिली है.
इस संबंध में वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र गांधी कहते हैं कि गोड्डा को वर्तमान सरकार में बड़ी हिस्सेदारी मंत्री के रूप में मिलने की संभावना है. लेकिन जो मंत्री नहीं भी बन पाएंगे उसे भी बड़ी जिम्मेवारी मिल सकती है. क्योंकि इनके कद पार्टी में बड़े हैं.उन्होंने कहा कि एक बड़ी बात यह है कि दीपिका पांडेय सिंह आधी आबादी के साथ सवर्ण और पिछड़ा वर्ग का एक साथ प्रतिनिधित्व करती हैं. वहीं प्रदीप यादव और संजय यादव दोनों पिछड़ा वर्ग से हैं, लेकिन अलग-अलग दल से हैं. हालांकि कांग्रेस हो या राजद मंत्री किसे बनाया जाएगा यह तय आलाकमान करेगा.
ये भी पढ़ें-
Jharkhand Election Result: चुनाव परिणामों ने गोड्डा में बनाए कई रिकॉर्ड, जानिए क्या रहा इस बार खास
कांग्रेस कार्यालय में गहमागहमी, विधायक दल की बैठक में भाग लेने पहुंचे नवनिर्वाचित विधायक