ETV Bharat / state

top10@7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की बड़ी 10 खबरें...ईटीवी भारत से बोले यशवंत सिन्हा- जम्मू-कश्मीर में परिसीमन अभ्यास की कोई आवश्यकता नहीं, स्टेन स्वामी ने क्यों बनाई थी 'बगैचा', देखें ग्राउंड रिपोर्ट, पश्चिम बंगाल विधान परिषद का प्रस्ताव पारित, 196 विधायकों ने किया समर्थन. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@7PM.

ETV Bharat
टॉप टेन न्यूज
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 6:57 PM IST

झारखंड समेत देश की 10 बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रुबरू...फटाफट अंदाज में.

  • ईटीवी भारत से बोले यशवंत सिन्हा- जम्मू-कश्मीर में परिसीमन अभ्यास की कोई आवश्यकता नहीं

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा के नेतृत्व वाला 'कन्सर्न्ड सिटिजेंस ग्रुप' (सीसीजी) कश्मीर दौर पर हैं. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस दौरे के दरम्यान यह समूह कई राजनीतिक दलों और वरिष्ठ नेताओं से मिल सकता है. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने केंद्र पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में परिसीमन अभ्यास की कोई आवश्यकता नहीं है,

  • स्टेन स्वामी ने क्यों बनाई थी 'बगैचा', देखें ग्राउंड रिपोर्ट

झारखंड में आदिवासी और गरीब मूलवासियों के हक की लड़ाई कानूनी रूप से लड़ने वाले स्टेन स्वामी के कस्टडी में इलाज के दौरान निधन पर ईसाई समाज बेहद आहत है. स्टेन स्वामी ने रांची के नामकुम में बगैचा नाम से सोसाइटी बनाई थी. जानिए क्या होता था बगैचा में.

  • पश्चिम बंगाल विधान परिषद का प्रस्ताव पारित, 196 विधायकों ने किया समर्थन

पश्चिम बंगाल में विधान परिषद का प्रस्ताव (West Bengal Legislative Council resolution) पारित हो गया है. विधानसभा में 196 विधायकों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया. संसद से इस प्रस्ताव के अनुमोदन के बाद पश्चिम बंगाल देश का 7वां प्रदेश बनेगा, जहां विधान परिषद की व्यवस्था है.

  • ईटीवी भारत पर फादर स्टेन स्वामी का अंतिम इंटरव्यू, अपने ऊपर लगे आरोपों पर जानिए क्या कहा

ईटीवी भारत ने फादर स्टेन स्वामी (Stan Swamy Last Interview) का अंतिम इंटरव्यू 29 जून को प्रकाशित किया था. तब अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर फादर स्टेन स्वामी ने बेबाक जवाब दिया था. ईटीवी भारत स्टेन स्वामी के अंतिम इंटरव्यू का वीडियो आपको फिर से दिखा रहा है.

  • झारखंड में मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट, 10 जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की आशंका

झारखंड के मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट (Jharkhand Weather Orange Alert) जारी किया है. मौसम विभाग ने कई जगहों पर वज्रपात की भी आशंका जाहिर की है. इसके साथ ही कुछ जिलों में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं.

  • पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के बाद उग्र हुए लोग, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

धनबाद से सटे पश्चिम बंगाल के बराकर फाड़ी(ओपी) में पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत हो गई, जिसके बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया. हालात को काबू करने के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस को आंसू गैस भी छोड़ना पड़ा. घटना के बाद से झारखंड के सीमावर्ती चेकपोस्ट में चौकसी बढा दी गई है. प्रत्येक आने-जाने वाले लोगों की जांच की जा रही है.

  • ...तो क्या जेपीएससी में होगा अमिताभ चौधरी का वन मैन शो!

झारखंड लोक सेवा आयोग (Jharkhand Public Service Commission) में एक अध्यक्ष और 4 सदस्यों का प्रावधान है. लेकिन फिलहाल जेपीएससी में सदस्यों की भारी कमी है. वर्तमान में जेपीएससी (JPSC) में कुल 4 सदस्यों में सिर्फ एक सदस्य हैं जो 09 जुलाई तक मूल सेवा रांची विश्वविद्यालय में देने के लिए वापस हो जायेंगे.

  • राज्यपाल की 'रेस' में पीछे रहने पर बोले करिया मुंडा- मुझे आगे चलने की आदत नहीं, पार्टी के हर फैसले का सम्मान

राज्यपाल की 'रेस' में पीछे रहने पर जब लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष करिया मुंडा से सवाल पूछा गया तब उनका दर्द छलक गया. उन्होंने कहा कि मुझे आगे चलने की आदत नहीं है. पार्टी जो फैसला करेगी वही मेरा भी फैसला है.

  • महिला का कटा सिर लेकर घंटों घूमता रहा शख्स, इस वजह से गिरफ्तार नहीं कर पाई पुलिस

चांडिल के लुपुंगडीह गांव में ग्रामीण उस समय हैरान रह गए जब एक व्यक्ति महिला का कटा हुआ सिर अपने बैग में लेकर घंटों घूमता रहा. व्यक्ति के पास कटा हुआ सिर कैसे पहुंचा और वह किस महिला है पुलिस इसके बारे में जांच कर रही है.

  • शूटर अमन सिंह गैंग का पंचायत समिति सदस्य को जान से मारने की धमकी, सुरक्षा में लगे ग्रामीण

धनबाद में शूटर अमन सिंह गैंग (Shooter Aman Singh Gang) का सदस्य लगातार कोल व्यवसायी और जमीन कारोबार को धमकी दे रहा है. बाघमारा प्रखंड (Baghmara Block) के मोहलीडीह पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मो. इसराफिल उर्फ लाला को अमन सिंह गैंग से धमकी मिली थी. अपराधियों ने पंचायत समिति सदस्य से फॉर्च्यूनर और 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस से शिकायत के बाद भी लाला को सुरक्षा नहीं दी गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने लाला के घर पर पहरेदारी शुरू कर दी है.

झारखंड समेत देश की 10 बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रुबरू...फटाफट अंदाज में.

  • ईटीवी भारत से बोले यशवंत सिन्हा- जम्मू-कश्मीर में परिसीमन अभ्यास की कोई आवश्यकता नहीं

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा के नेतृत्व वाला 'कन्सर्न्ड सिटिजेंस ग्रुप' (सीसीजी) कश्मीर दौर पर हैं. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस दौरे के दरम्यान यह समूह कई राजनीतिक दलों और वरिष्ठ नेताओं से मिल सकता है. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने केंद्र पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में परिसीमन अभ्यास की कोई आवश्यकता नहीं है,

  • स्टेन स्वामी ने क्यों बनाई थी 'बगैचा', देखें ग्राउंड रिपोर्ट

झारखंड में आदिवासी और गरीब मूलवासियों के हक की लड़ाई कानूनी रूप से लड़ने वाले स्टेन स्वामी के कस्टडी में इलाज के दौरान निधन पर ईसाई समाज बेहद आहत है. स्टेन स्वामी ने रांची के नामकुम में बगैचा नाम से सोसाइटी बनाई थी. जानिए क्या होता था बगैचा में.

  • पश्चिम बंगाल विधान परिषद का प्रस्ताव पारित, 196 विधायकों ने किया समर्थन

पश्चिम बंगाल में विधान परिषद का प्रस्ताव (West Bengal Legislative Council resolution) पारित हो गया है. विधानसभा में 196 विधायकों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया. संसद से इस प्रस्ताव के अनुमोदन के बाद पश्चिम बंगाल देश का 7वां प्रदेश बनेगा, जहां विधान परिषद की व्यवस्था है.

  • ईटीवी भारत पर फादर स्टेन स्वामी का अंतिम इंटरव्यू, अपने ऊपर लगे आरोपों पर जानिए क्या कहा

ईटीवी भारत ने फादर स्टेन स्वामी (Stan Swamy Last Interview) का अंतिम इंटरव्यू 29 जून को प्रकाशित किया था. तब अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर फादर स्टेन स्वामी ने बेबाक जवाब दिया था. ईटीवी भारत स्टेन स्वामी के अंतिम इंटरव्यू का वीडियो आपको फिर से दिखा रहा है.

  • झारखंड में मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट, 10 जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की आशंका

झारखंड के मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट (Jharkhand Weather Orange Alert) जारी किया है. मौसम विभाग ने कई जगहों पर वज्रपात की भी आशंका जाहिर की है. इसके साथ ही कुछ जिलों में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं.

  • पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के बाद उग्र हुए लोग, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

धनबाद से सटे पश्चिम बंगाल के बराकर फाड़ी(ओपी) में पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत हो गई, जिसके बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया. हालात को काबू करने के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस को आंसू गैस भी छोड़ना पड़ा. घटना के बाद से झारखंड के सीमावर्ती चेकपोस्ट में चौकसी बढा दी गई है. प्रत्येक आने-जाने वाले लोगों की जांच की जा रही है.

  • ...तो क्या जेपीएससी में होगा अमिताभ चौधरी का वन मैन शो!

झारखंड लोक सेवा आयोग (Jharkhand Public Service Commission) में एक अध्यक्ष और 4 सदस्यों का प्रावधान है. लेकिन फिलहाल जेपीएससी में सदस्यों की भारी कमी है. वर्तमान में जेपीएससी (JPSC) में कुल 4 सदस्यों में सिर्फ एक सदस्य हैं जो 09 जुलाई तक मूल सेवा रांची विश्वविद्यालय में देने के लिए वापस हो जायेंगे.

  • राज्यपाल की 'रेस' में पीछे रहने पर बोले करिया मुंडा- मुझे आगे चलने की आदत नहीं, पार्टी के हर फैसले का सम्मान

राज्यपाल की 'रेस' में पीछे रहने पर जब लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष करिया मुंडा से सवाल पूछा गया तब उनका दर्द छलक गया. उन्होंने कहा कि मुझे आगे चलने की आदत नहीं है. पार्टी जो फैसला करेगी वही मेरा भी फैसला है.

  • महिला का कटा सिर लेकर घंटों घूमता रहा शख्स, इस वजह से गिरफ्तार नहीं कर पाई पुलिस

चांडिल के लुपुंगडीह गांव में ग्रामीण उस समय हैरान रह गए जब एक व्यक्ति महिला का कटा हुआ सिर अपने बैग में लेकर घंटों घूमता रहा. व्यक्ति के पास कटा हुआ सिर कैसे पहुंचा और वह किस महिला है पुलिस इसके बारे में जांच कर रही है.

  • शूटर अमन सिंह गैंग का पंचायत समिति सदस्य को जान से मारने की धमकी, सुरक्षा में लगे ग्रामीण

धनबाद में शूटर अमन सिंह गैंग (Shooter Aman Singh Gang) का सदस्य लगातार कोल व्यवसायी और जमीन कारोबार को धमकी दे रहा है. बाघमारा प्रखंड (Baghmara Block) के मोहलीडीह पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मो. इसराफिल उर्फ लाला को अमन सिंह गैंग से धमकी मिली थी. अपराधियों ने पंचायत समिति सदस्य से फॉर्च्यूनर और 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस से शिकायत के बाद भी लाला को सुरक्षा नहीं दी गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने लाला के घर पर पहरेदारी शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.