ETV Bharat / state

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में फिर शुरू हुआ जनता दरबार, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने सुनी शिकायत - DEEPIKA PANDEY IN RANCHI

रांची में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय मे मंत्रियों का जनता दरबार के तहत आमलोगों की फरियादी को मंत्रि दीपिका पांडे ने सुनी.

DEEPIKA PANDEY IN RANCHI
लोगों की समस्या को सुनती मंत्री दीपिका पांडे सिंह (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 6, 2025, 6:56 PM IST

रांची: झारखंड में कांग्रेस कोटे से मंत्रियों ने एक बार फिर कांग्रेस मुख्यालय में जनता दरबार लगाना शुरू कर दिया है. सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में राज्य की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने जनसुनवाई की और जनता की समस्या सुनी. ग्रामीण विकास मंत्री ने कई फरियादियों की शिकायत पर तत्काल अधिकारियों से बात की और अधिकारियों को मौके पर ही दिशा निर्देश दिए.

ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह की जनसुनवाई में सोमवार को कुल 20 फरियादी पहुंचे. जिसमें सबसे अधिक जमीन से जुड़े छह, अबुआ आवास की आवंटन राशि से संबंधित चार शिकायत और बाकी अन्य मामलों से जुड़ी शिकायतें थी. शिकायत लेकर जनता दरबार में पहुंचे फरियादियों ने कहा कि कई जगहों से निराशा हाथ लगने के बाद वह कांग्रेस भवन में ग्रामीण विकास मंत्री के जनता दरबार में पहुंचे हैं. जनता दरबार में आए लोगों ने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि सभी के साथ न्याय होगा.

जनसुनवाई को लेकर जानकारी देते मंत्री दीपिका पांडे सिंह (ईटीवी भारत)

अबुआ आवास योजना के लिए राशि दे केंद्र

जनसुनवाई के बाद मीडिया से बातचीत में मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि उनकी कोशिश फरियादियों की शिकायतों के तत्काल समाधान का रहा है. लोगों में अबुआ आवास योजना बेहद लोकप्रिय हो रही है, इसलिए ज्यादातर शिकायतें उसी से जुड़ी हुई थीं. उन्होंने कहा कि 2022 से केंद्र सरकार ने आवास योजना की राशि रोक रखी है, उसे तत्काल जारी करने की मांग राज्य सरकार ने केंद्र से की है.

ये भी पढ़ें- पंचायती राज, ग्रामीण विकास और ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा, मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने अधिकारियों को दिए निर्देश

प्रदूषण नियंत्रण परिषद की जनसुनवाई में हंगामा, प्लांट लगाने का किया विरोध - Pollution Control Board

21 जिलों में जन शिकायत कार्यक्रम शुरू, वरीय अधिकारी सुन रहे समस्याएं - Public Grievance Program

रांची: झारखंड में कांग्रेस कोटे से मंत्रियों ने एक बार फिर कांग्रेस मुख्यालय में जनता दरबार लगाना शुरू कर दिया है. सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में राज्य की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने जनसुनवाई की और जनता की समस्या सुनी. ग्रामीण विकास मंत्री ने कई फरियादियों की शिकायत पर तत्काल अधिकारियों से बात की और अधिकारियों को मौके पर ही दिशा निर्देश दिए.

ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह की जनसुनवाई में सोमवार को कुल 20 फरियादी पहुंचे. जिसमें सबसे अधिक जमीन से जुड़े छह, अबुआ आवास की आवंटन राशि से संबंधित चार शिकायत और बाकी अन्य मामलों से जुड़ी शिकायतें थी. शिकायत लेकर जनता दरबार में पहुंचे फरियादियों ने कहा कि कई जगहों से निराशा हाथ लगने के बाद वह कांग्रेस भवन में ग्रामीण विकास मंत्री के जनता दरबार में पहुंचे हैं. जनता दरबार में आए लोगों ने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि सभी के साथ न्याय होगा.

जनसुनवाई को लेकर जानकारी देते मंत्री दीपिका पांडे सिंह (ईटीवी भारत)

अबुआ आवास योजना के लिए राशि दे केंद्र

जनसुनवाई के बाद मीडिया से बातचीत में मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि उनकी कोशिश फरियादियों की शिकायतों के तत्काल समाधान का रहा है. लोगों में अबुआ आवास योजना बेहद लोकप्रिय हो रही है, इसलिए ज्यादातर शिकायतें उसी से जुड़ी हुई थीं. उन्होंने कहा कि 2022 से केंद्र सरकार ने आवास योजना की राशि रोक रखी है, उसे तत्काल जारी करने की मांग राज्य सरकार ने केंद्र से की है.

ये भी पढ़ें- पंचायती राज, ग्रामीण विकास और ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा, मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने अधिकारियों को दिए निर्देश

प्रदूषण नियंत्रण परिषद की जनसुनवाई में हंगामा, प्लांट लगाने का किया विरोध - Pollution Control Board

21 जिलों में जन शिकायत कार्यक्रम शुरू, वरीय अधिकारी सुन रहे समस्याएं - Public Grievance Program

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.