बोकारो: नए साल में बोकारो हवाई अड्डे से उड़ान सेवा प्रारंभ करने की कवायद शुरू हो चुकी है. हालांकि बोकारो में रहने वाले लोगों के लिए तो उम्मीद की किरण है लेकिन 29 दुकानदारों के लिए यह एक बुरी खबर भी लेकर आई है. चास अंचल अधिकारी ने 29 बूचड़खानों को 7 जनवरी तक हटा लेने का निर्देश दिया है. जिस कारण दुकानदार परेशान हैं और रोजी रोटी का संकट उत्पन्न होने की बात कह रहे हैं.
बोकारो एयरपोर्ट पर व्यावसायिक उड़ानों के संचालन में हो रही देरी का मुख्य कारण एयरपोर्ट लाइसेंसिंग प्राधिकरण द्वारा पहचानी गईं कुछ बाधाएं हैं. जिला प्रशासन ने इन बाधाओं में से एक को दूर करने की दिशा में कदम उठाया है. इसमें दुंदीबाग में बोकारो एयरपोर्ट से सटे बोकारो स्टील प्लांट (BSL) की जमीन पर चल रहे अवैध बूचड़खानों और मुर्गा मीट की दुकानों को हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई है.
चास अंचल अधिकारी ने शनिवार को बोकारो एयरपोर्ट के 5 किलोमीटर के दायरे में 29 अवैध बूचड़खाने तथा मटन की दुकानें चलाने वाले व्यक्तियों को औपचारिक नोटिस जारी किया गया है. सभी संबंधित व्यक्तियों को 7 जनवरी तक अवैध संरचनाओं को हटाने का निर्देश दिया गया है. ऐसा न करने पर, प्रशासन द्वारा इन ढांचों को ध्वस्त कर दिया जाएगा और कानून के तहत लागत दोषियों से वसूला जाएगा.
इसके अलावा, बोकारो एयरपोर्ट पर उड़ान संचालन में सुरक्षा उपायों के लंबित होने के कारण भी देरी हो रही है. इधर दुकानदारों का कहना है कि हम लोगों के साथ-साथ हमारे परिवारों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी.
उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे के बनने से खुश हैं और हम इस उड़ान सेवा के पक्ष में हैं, लेकिन हम 40 वर्षों से यहां रह रहे हैं हमें कुछ वैकल्पिक व्यवस्था देनी चाहिए ताकि हम लोगों का जीवन यापन हो सके.
यह भी पढ़ेंः
अवैध बूचड़खानों को किया गया ध्वस्त, कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात - Jharkhand news
एनजीटी ने नई समिति गठित की, बूचड़खानों से होने वाले प्रदूषण पर मांगी रिपोर्ट