ETV Bharat / state

Top10@3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jun 9, 2021, 2:56 PM IST

झारखंड की बड़ी 10 खबरें...खूंटी में डबल मर्डर से मचा हड़कंप, दंपति की टांगी से मारकर हत्या, CM हेमंत सोरेन ने दी 'भगवान' बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि, दीपक प्रकाश ने लिया उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प, जितिन प्रसाद ने थामा भाजपा का दामन, कहा कांग्रेस व्यक्ति विशेष दल. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@3PM

top-ten-news-of-jharkhand
टॉप न्यूज

झारखंड समेत देश की 10 बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रुबरू...फटाफट अंदाज में..

  • खूंटी में डबल मर्डर से मचा हड़कंप, दंपति की टांगी से मारकर हत्या

खूंटी थाना के सीलादोन गांव में दंपति की टांगी से काटकर हत्या कर दी गई. कहा जा रहा है कि दोनों के बेटे ने ही हत्या की और फरार हो गया. जानकारी के अनुसार आरोपी गुजुआ महतो देर रात नशे की हालत में अपने माता पिता से झगड़ा कर रहा था. झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि सनकी बेटे ने अपने ही माता-पिता की टांगी से काटकर हत्या कर दी. वारदात की जानकारी पुलिस को देर रात ही दे दी गई थी, लेकिन दुर्गम इलाका होने के कारण पुलिस सुबह घटनास्थल पहुंची है.

  • CM हेमंत सोरेन ने दी 'भगवान' बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि, दीपक प्रकाश ने लिया उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प

भगवान बिरसा मुंडा के शहादत दिवस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. सीएम हेमंत सोरेन ने इस दौरान कहा कि धरती आबा ने समाज में बीमारियों को लेकर फैले अंधविश्वास को मिटाया था. आज उनसे प्रेरणा लेकर हमें कोरोना को दूर भगाना है.

  • जितिन प्रसाद ने थामा भाजपा का दामन, कहा कांग्रेस व्यक्ति विशेष दल

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद भाजपा में शामिल हो गए. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जितिन प्रसाद को भाजपा की सदस्यता दिलाई. भाजपा में शामिल होने के बाद प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद किया.

  • बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर उपराष्ट्रपति ने दी श्रद्धांजलि, कहा- आपके अदम्य संघर्ष को शत शत नमन

देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले आदिवासियों के भगवान बिरसा मुंडा की आज पुण्यतिथि है. भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने भी उनहें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है.

  • मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट: कई इलाकों में पानी भरा, कई ट्रेनें ठप

मुंबई में आज (बुधवार) सुबह से ही भारी बारिश जारी है. तेज हवा के साथ हो रही झमाझम बारिश ने मायानगरी के कई स्थानों की रफ्तार को रोक दी है. बारिश के चलते कई निचले इलाकों में पानी भर गया है. वहीं सायन रेलवे स्टेशन और जीटीबी स्टेशन के बीच रेल की पटरियों पर पानी भरने के चलते एहतियातन कुर्ला और सीएसटी के बीच लोकल ट्रेन सर्विस को रोक दिया गया है.

  • आज भी विकास की बाट जोह रहा 'भगवान' का गांव, बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहा बिरसा मुंडा का गांव

आज आदिवासियों के भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि है. बिरसा मुंडा का गांव उलिहातू आज भी विकास की बाट जोह रहा है. गांव में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. लोगों का कहना है कि गांव में बुनियादी सुविधाएं पहुंच जाएं, यही बिरसा मुंडा को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

  • 11 जून से फिर दौड़ेगी हावड़ा-मुंबई दुरंतो स्पेशल एक्सप्रेस, जमशेदपुर से मुंबई जाना होगा आसान

दक्षिण पूर्व रेलवे जोन ने हावड़ा-मुंबई के बीच दुरंतो स्पेशल एक्सप्रेस(Howrah Mumbai Duronto Express) का परिचालन दोबारा शुरू करने का फैसला लिया है. यह ट्रेन 11 जून से 30 जून तक चलेगी. जमशेदपुर के लिए ये ट्रेन खास है क्योंकि अब यहां से मुंबई जाना आसान हो जाएगा.

  • भारत की GDP इस साल 8.3 फीसद की दर से बढ़ने का अनुमान : विश्व बैंक

विश्व बैंक ने कहा कि बुनियादी ढांचे, ग्रामीण विकास और स्वास्थ्य पर अधिक खर्च और सेवाओं में उम्मीद से बेहतर सुधार के कारण चालू वित्त वर्ष में भारत की अर्थव्यवस्था 8.3 फीसद की दर से बढ़ने का अनुमान है. पढ़िए वरिष्ठ संवाददाता कृष्णानंद त्रिपाठी की रिपोर्ट..

  • झारखंड में मंगलवार को कोरोना के 603 नए मरीज मिले, 13 लोगों की गई जान

झारखंड में पिछले 24 घंटे में 603 नए मरीज मिले हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,42,179 हो गई है. वहीं,13 लोगों ने संक्रमण के कारण अपनी जान गंवाई है. राज्य में रिकवरी रेट बढ़कर 97.02% हो गया है.

  • पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस देशभर में करेगी विरोध प्रदर्शन

कोरोना महामारी (corona pandemic) के बीच पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) की आसमान छूती कीमतों से लोगों की आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है. कई राज्‍यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रतिलीटर के पार पहुंच गई है. इस बीच पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस 11 जून को देशभर के पेट्रोल पंपों के सामने देशव्यापी सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करेगी.

झारखंड समेत देश की 10 बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रुबरू...फटाफट अंदाज में..

  • खूंटी में डबल मर्डर से मचा हड़कंप, दंपति की टांगी से मारकर हत्या

खूंटी थाना के सीलादोन गांव में दंपति की टांगी से काटकर हत्या कर दी गई. कहा जा रहा है कि दोनों के बेटे ने ही हत्या की और फरार हो गया. जानकारी के अनुसार आरोपी गुजुआ महतो देर रात नशे की हालत में अपने माता पिता से झगड़ा कर रहा था. झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि सनकी बेटे ने अपने ही माता-पिता की टांगी से काटकर हत्या कर दी. वारदात की जानकारी पुलिस को देर रात ही दे दी गई थी, लेकिन दुर्गम इलाका होने के कारण पुलिस सुबह घटनास्थल पहुंची है.

  • CM हेमंत सोरेन ने दी 'भगवान' बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि, दीपक प्रकाश ने लिया उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प

भगवान बिरसा मुंडा के शहादत दिवस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. सीएम हेमंत सोरेन ने इस दौरान कहा कि धरती आबा ने समाज में बीमारियों को लेकर फैले अंधविश्वास को मिटाया था. आज उनसे प्रेरणा लेकर हमें कोरोना को दूर भगाना है.

  • जितिन प्रसाद ने थामा भाजपा का दामन, कहा कांग्रेस व्यक्ति विशेष दल

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद भाजपा में शामिल हो गए. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जितिन प्रसाद को भाजपा की सदस्यता दिलाई. भाजपा में शामिल होने के बाद प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद किया.

  • बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर उपराष्ट्रपति ने दी श्रद्धांजलि, कहा- आपके अदम्य संघर्ष को शत शत नमन

देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले आदिवासियों के भगवान बिरसा मुंडा की आज पुण्यतिथि है. भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने भी उनहें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है.

  • मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट: कई इलाकों में पानी भरा, कई ट्रेनें ठप

मुंबई में आज (बुधवार) सुबह से ही भारी बारिश जारी है. तेज हवा के साथ हो रही झमाझम बारिश ने मायानगरी के कई स्थानों की रफ्तार को रोक दी है. बारिश के चलते कई निचले इलाकों में पानी भर गया है. वहीं सायन रेलवे स्टेशन और जीटीबी स्टेशन के बीच रेल की पटरियों पर पानी भरने के चलते एहतियातन कुर्ला और सीएसटी के बीच लोकल ट्रेन सर्विस को रोक दिया गया है.

  • आज भी विकास की बाट जोह रहा 'भगवान' का गांव, बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहा बिरसा मुंडा का गांव

आज आदिवासियों के भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि है. बिरसा मुंडा का गांव उलिहातू आज भी विकास की बाट जोह रहा है. गांव में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. लोगों का कहना है कि गांव में बुनियादी सुविधाएं पहुंच जाएं, यही बिरसा मुंडा को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

  • 11 जून से फिर दौड़ेगी हावड़ा-मुंबई दुरंतो स्पेशल एक्सप्रेस, जमशेदपुर से मुंबई जाना होगा आसान

दक्षिण पूर्व रेलवे जोन ने हावड़ा-मुंबई के बीच दुरंतो स्पेशल एक्सप्रेस(Howrah Mumbai Duronto Express) का परिचालन दोबारा शुरू करने का फैसला लिया है. यह ट्रेन 11 जून से 30 जून तक चलेगी. जमशेदपुर के लिए ये ट्रेन खास है क्योंकि अब यहां से मुंबई जाना आसान हो जाएगा.

  • भारत की GDP इस साल 8.3 फीसद की दर से बढ़ने का अनुमान : विश्व बैंक

विश्व बैंक ने कहा कि बुनियादी ढांचे, ग्रामीण विकास और स्वास्थ्य पर अधिक खर्च और सेवाओं में उम्मीद से बेहतर सुधार के कारण चालू वित्त वर्ष में भारत की अर्थव्यवस्था 8.3 फीसद की दर से बढ़ने का अनुमान है. पढ़िए वरिष्ठ संवाददाता कृष्णानंद त्रिपाठी की रिपोर्ट..

  • झारखंड में मंगलवार को कोरोना के 603 नए मरीज मिले, 13 लोगों की गई जान

झारखंड में पिछले 24 घंटे में 603 नए मरीज मिले हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,42,179 हो गई है. वहीं,13 लोगों ने संक्रमण के कारण अपनी जान गंवाई है. राज्य में रिकवरी रेट बढ़कर 97.02% हो गया है.

  • पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस देशभर में करेगी विरोध प्रदर्शन

कोरोना महामारी (corona pandemic) के बीच पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) की आसमान छूती कीमतों से लोगों की आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है. कई राज्‍यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रतिलीटर के पार पहुंच गई है. इस बीच पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस 11 जून को देशभर के पेट्रोल पंपों के सामने देशव्यापी सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.