ETV Bharat / state

Top10@7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड में 17 मई की बड़ी खबरें

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...झारखंड में वैक्सीन उत्पादन की तैयारी, सीएम और सांसद ने दिए संकेत, CM हेमंत सोरेन ने किया ऑक्सीजनयुक्त कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन, रुक्का डैम में डूबने से एक ही परिवार के तीन युवकों की मौत, पंचतत्व में विलीन हुआ शहीद जवान मंजीत झा का पार्थिव शरीर, सीमा पार कर झारखंड आने वाले लोगों को नहीं मिलेगा टीका...ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@7PM

top ten news of jharkhand
झारखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : May 17, 2021, 7:01 PM IST

  • झारखंड में वैक्सीन उत्पादन की तैयारी, सीएम और सांसद ने दिए संकेत

पूरे देश में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है. वहीं इसके रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन का दौर भी जारी है, लेकिन झारखंड समेत कई राज्यों में वैक्सीन की किल्लत है. इसे देखते सासंद जयंत सिन्हा ने सीएम हेमंत सोरेन से बातचीत की और झारखंड में भी वैक्सीन प्रोडक्शन के लिए फैक्ट्री खोलने को लेकर चर्चा हुई.

  • CM हेमंत सोरेन ने किया ऑक्सीजनयुक्त कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन, ब्लैक फंगस के प्रति जताई चिंता

रामगढ़ में मांडू के डीएवी स्कूल घाटोटांड में टाटा स्टील के सहयोग से ऑक्सीजनयुक्त 80 बेड का कोविड केयर सेंटर का निर्माण किया गया है. सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसका ऑनलाइन उद्घाटन किया.

  • रुक्का डैम में डूबने से एक ही परिवार के तीन युवकों की मौत, एक दूसरे के बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र स्थित रुक्का डैम में डूबने से सोमवार को तीन युवकों की मौत हो गई. तीनों नहाने के लिए डैम में गए थे और इसी दौरान यह हादसा हो गया. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से दो शवों को बाहर निकाल लिया गया. एक शव अभी तक डैम से नहीं निकाला जा सका है. गोताखोर शव खोजने में जुटे हैं.

  • पंचतत्व में विलीन हुआ शहीद जवान मंजीत झा का पार्थिव शरीर, 6 साल की बेटी ने दी मुखाग्नि

दुमका में शहीद जवान मंजीत झा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. उनकी 6 साल की बेटी ने मुखाग्नि दी. दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर के उरी में ड्यूटी के दौरान ह्रदय गति रुकने से जवान की मौत हो गई थी.

  • सीमा पार कर झारखंड आने वाले लोगों को नहीं मिलेगा टीकाः मंत्री मिथिलेश ठाकुर

झारखंड स्वास्थ्य विभाग के प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने राज्य के सभी सिविल सर्जन को पत्र लिखकर दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों को टीका नहीं लगाने का आदेश दिया है. इस फैसले को पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने सही बताया है.

  • राजनाथ सिंह और डॉ. हर्षवर्धन ने लॉन्च की DRDO की एंटी कोरोना दवा 2DG

रक्षा मंत्रालय ने इस महीने के शुरू में कहा था कि कोविड-19 के मध्यम लक्षण वाले तथा गंभीर लक्षण वाले मरीजों पर इस दवा के आपातकालीन इस्तेमाल को भारत के औषधि महानियंत्रक (डीजीसीआई) की ओर से मंजूरी मिल चुकी है.

  • देवघर में बेखौफ अपराधी, कपड़ा व्यवसायी से 6 लाख की लूट

देवघर में बेखौफ अपराधियों ने एक कपड़ा व्यवसायी से 6 लाख रुपये लूट लिए. पैसे लूटकर भागने के दौरान अपराधियों की बाइक खराब हो गई, जिसके बाद उसने फायरिंग कर बाइक को मौके पर ही छोड़ दिया और फरार हो गया. घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

  • झारखंड में कोरोना की रफ्तार हुई कम, 24 घंटे में मौत का आंकड़ा हुआ 50 से कम

पूरे देश समेत झारखंड में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 2,321 नए केस मिले और 48 लोगों की जान गई है. राज्य में अब तक 35,85,357 लोगों को वैक्सीन दी गई है, जिसमें 29,19,164 लोगों को पहला डोज और 6,66,193 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.

  • E-PASS बनाने में लोगों को हो रही परेशानी, व्यवस्था में सुधार की मांग

कोरोना सक्रमण को लेकर सरकार की ओर से जारी झारखंड में ई-पास (E-PASS) अनिवार्य किया गया है. लेकिन जामताड़ा में ई-पास को लेकर लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. लोगों ने झारखंड सरकार से ई-पास बनवाने की व्यवस्था में सुधार और नियम में सरलीकरण करने की मांग की है.

  • झारखंड में दूसरे प्रदेश के लोगों को नहीं लगेगा टीका, स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण के लिए लगाई शर्त

अब झारखंड में दूसरे प्रदेश से आ रहे लोगों का टीकाकरण नहीं किया जाएगा. राज्य प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अजीत कुमार ने राज्य के सभी सिविल सर्जन को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि अगर कोई शख्स बाहर का रहने वाला है, तो उसे यहां टीका नहीं लगाया जाएगा.

  • झारखंड में वैक्सीन उत्पादन की तैयारी, सीएम और सांसद ने दिए संकेत

पूरे देश में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है. वहीं इसके रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन का दौर भी जारी है, लेकिन झारखंड समेत कई राज्यों में वैक्सीन की किल्लत है. इसे देखते सासंद जयंत सिन्हा ने सीएम हेमंत सोरेन से बातचीत की और झारखंड में भी वैक्सीन प्रोडक्शन के लिए फैक्ट्री खोलने को लेकर चर्चा हुई.

  • CM हेमंत सोरेन ने किया ऑक्सीजनयुक्त कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन, ब्लैक फंगस के प्रति जताई चिंता

रामगढ़ में मांडू के डीएवी स्कूल घाटोटांड में टाटा स्टील के सहयोग से ऑक्सीजनयुक्त 80 बेड का कोविड केयर सेंटर का निर्माण किया गया है. सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसका ऑनलाइन उद्घाटन किया.

  • रुक्का डैम में डूबने से एक ही परिवार के तीन युवकों की मौत, एक दूसरे के बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र स्थित रुक्का डैम में डूबने से सोमवार को तीन युवकों की मौत हो गई. तीनों नहाने के लिए डैम में गए थे और इसी दौरान यह हादसा हो गया. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से दो शवों को बाहर निकाल लिया गया. एक शव अभी तक डैम से नहीं निकाला जा सका है. गोताखोर शव खोजने में जुटे हैं.

  • पंचतत्व में विलीन हुआ शहीद जवान मंजीत झा का पार्थिव शरीर, 6 साल की बेटी ने दी मुखाग्नि

दुमका में शहीद जवान मंजीत झा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. उनकी 6 साल की बेटी ने मुखाग्नि दी. दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर के उरी में ड्यूटी के दौरान ह्रदय गति रुकने से जवान की मौत हो गई थी.

  • सीमा पार कर झारखंड आने वाले लोगों को नहीं मिलेगा टीकाः मंत्री मिथिलेश ठाकुर

झारखंड स्वास्थ्य विभाग के प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने राज्य के सभी सिविल सर्जन को पत्र लिखकर दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों को टीका नहीं लगाने का आदेश दिया है. इस फैसले को पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने सही बताया है.

  • राजनाथ सिंह और डॉ. हर्षवर्धन ने लॉन्च की DRDO की एंटी कोरोना दवा 2DG

रक्षा मंत्रालय ने इस महीने के शुरू में कहा था कि कोविड-19 के मध्यम लक्षण वाले तथा गंभीर लक्षण वाले मरीजों पर इस दवा के आपातकालीन इस्तेमाल को भारत के औषधि महानियंत्रक (डीजीसीआई) की ओर से मंजूरी मिल चुकी है.

  • देवघर में बेखौफ अपराधी, कपड़ा व्यवसायी से 6 लाख की लूट

देवघर में बेखौफ अपराधियों ने एक कपड़ा व्यवसायी से 6 लाख रुपये लूट लिए. पैसे लूटकर भागने के दौरान अपराधियों की बाइक खराब हो गई, जिसके बाद उसने फायरिंग कर बाइक को मौके पर ही छोड़ दिया और फरार हो गया. घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

  • झारखंड में कोरोना की रफ्तार हुई कम, 24 घंटे में मौत का आंकड़ा हुआ 50 से कम

पूरे देश समेत झारखंड में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 2,321 नए केस मिले और 48 लोगों की जान गई है. राज्य में अब तक 35,85,357 लोगों को वैक्सीन दी गई है, जिसमें 29,19,164 लोगों को पहला डोज और 6,66,193 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.

  • E-PASS बनाने में लोगों को हो रही परेशानी, व्यवस्था में सुधार की मांग

कोरोना सक्रमण को लेकर सरकार की ओर से जारी झारखंड में ई-पास (E-PASS) अनिवार्य किया गया है. लेकिन जामताड़ा में ई-पास को लेकर लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. लोगों ने झारखंड सरकार से ई-पास बनवाने की व्यवस्था में सुधार और नियम में सरलीकरण करने की मांग की है.

  • झारखंड में दूसरे प्रदेश के लोगों को नहीं लगेगा टीका, स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण के लिए लगाई शर्त

अब झारखंड में दूसरे प्रदेश से आ रहे लोगों का टीकाकरण नहीं किया जाएगा. राज्य प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अजीत कुमार ने राज्य के सभी सिविल सर्जन को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि अगर कोई शख्स बाहर का रहने वाला है, तो उसे यहां टीका नहीं लगाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.