ETV Bharat / state

Top10@11AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Feb 5, 2022, 11:11 AM IST

झारखंड की 10 बड़ी खबरें... Road Accident in Dhanbad: सड़क दुर्घटना में भाई-बहन की मौत, आय से अधिक संपत्ति का मामला: पूर्व प्रधान आयकर आयुक्त तापस दत्ता पर कसा CBI का शिकंजा, गुमला में बाइक पेड़ से टकराई, दो युवकों की मौत, स्वचालित परीक्षण केंद्रों के जरिए वाहनों की अनिवार्य फिटनेस संबंधी अधिसूचना का मसौदा जारी, ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@11AM

Top ten news of Jharkhand
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें
  • Road Accident in Dhanbad: सड़क दुर्घटना में भाई-बहन की मौत, बहन का इलाज कराने जा रहा था भाई

धनबाद के टुंडी थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में भाई-बहन की मौत हो गई. हादसे के वक्त भाई बहन का इलाज कराने जा रहा था.

  • आय से अधिक संपत्ति का मामला: पूर्व प्रधान आयकर आयुक्त तापस दत्ता पर कसा CBI का शिकंजा, चार्जशीट दायर

रांची के पूर्व प्रधान आयकर आयुक्त तापस कुमार दत्ता पर सीबीआई का शिकंजा कसता जा रहा है. जांच पूरी होने के बाद तापस कुमार समेत 4 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है. तापस दत्ता पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है.

  • गुमला में बाइक पेड़ से टकराई, दो युवकों की मौत

गुमला में सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई. यह दुर्घटना जिले के रायडीह प्रखंड के जोड़ा जाम के पास हुई. जहां युवकों की बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई. दोनों युवक लौकी जगमाई के रहने वाले थे और रिश्ते में चचेरे भाई थे.

  • Jharkhand Corona Updates: झारखंड में कोरोना के 507 नए मरीज मिले, सबसे अधिक केस पूर्वी सिंहभूम में मिले

झारखंड में शुक्रवार, 4 फरवरी को 56,625 सैंपल की जांच की गई. इसमें 507 नए कोरोना संक्रमित मिले. वहीं 708 संक्रमितों ने कोरोना को मात भी दी. जिसके बाद झारखंड में एक्टिव केस की संख्या घटकर 3055 रह गई है. अच्छी खबर यह है कि राज्य में शुक्रवार को किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है.

  • मानव तस्कर पन्नालाल महतो समेत दस के खिलाफ ED ने दिया अभियोजन, पांच करोड़ से अधिक का है मामला

झारखंड में मानव तस्कर पन्नालाल महतो के खिलाफ ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है. ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग के स्पेशल कोर्ट में पन्ना लाल समेत 10 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.

  • स्वचालित परीक्षण केंद्रों के जरिए वाहनों की अनिवार्य फिटनेस संबंधी अधिसूचना का मसौदा जारी

सरकार की अगले वर्ष अप्रैल माह से स्वचालित परीक्षण स्टेशन के जरिए वाहनों की फिटनेस जांच को चरणबद्ध तरीके से अनिवार्य बनाने की योजना है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने कहा कि स्वचालित परीक्षण स्टेशन (एटीएस) के जरिए वाहनों की अनिवार्य फिटेनस जांच को लेकर जनता की राय जानने के लिए मसौदा अधिसूचना जारी की गई है.

  • श्रीनगर एनकाउंटर में दो खूंखार आतंकी ढेर, हथियार बरामद

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर स्थित जकुरा इलाके में श्रीनगर पुलिस और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए तैयबा/टीआरएफ के दो आकंदी मारे गये. फिलहाल मुठभेड़ जारी है.

  • NEET PG 2022 Postponed: स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय का फैसला: नीट पीजी परीक्षा 2022 स्‍थगित

नीट पीजी 2022 परीक्षा 12 मार्च को आयोजित की जानी थी.

  • Naxalite Arrested In Ranchi: पीएलएफआई एरिया कमांडर अमर मुंडा गिरफ्तार

राजधानी रांची में पीएलएफआई की धमक देखी जा रही है. उग्रवादी संगठन पीएलएफआई एरिया कमांडर अमर मुंडा की गिरफ्तारी रांची पुलिस के द्वारा हुई है. खूंटी जिला में सक्रिय अमर मुंडा की तलाश कई जिलों की पुलिस को थी.

  • IED Bomb Found In Dhanbad: तोपचांची में मिला 10-10 किलो का दो आईईडी बम

धनबाद में आईईडी बम बरामद किया गया है. तोपचांची थाना क्षेत्र में 10-10 किलो का दो आईईडी बम मिला है. गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई में गणेशपुर बस्ती के कुछ दूरी पर मधुकट्टा के कच्ची रास्ते में ये दोनों बम पाए गए हैं. बम को निष्क्रिय कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

  • Road Accident in Dhanbad: सड़क दुर्घटना में भाई-बहन की मौत, बहन का इलाज कराने जा रहा था भाई

धनबाद के टुंडी थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में भाई-बहन की मौत हो गई. हादसे के वक्त भाई बहन का इलाज कराने जा रहा था.

  • आय से अधिक संपत्ति का मामला: पूर्व प्रधान आयकर आयुक्त तापस दत्ता पर कसा CBI का शिकंजा, चार्जशीट दायर

रांची के पूर्व प्रधान आयकर आयुक्त तापस कुमार दत्ता पर सीबीआई का शिकंजा कसता जा रहा है. जांच पूरी होने के बाद तापस कुमार समेत 4 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है. तापस दत्ता पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है.

  • गुमला में बाइक पेड़ से टकराई, दो युवकों की मौत

गुमला में सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई. यह दुर्घटना जिले के रायडीह प्रखंड के जोड़ा जाम के पास हुई. जहां युवकों की बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई. दोनों युवक लौकी जगमाई के रहने वाले थे और रिश्ते में चचेरे भाई थे.

  • Jharkhand Corona Updates: झारखंड में कोरोना के 507 नए मरीज मिले, सबसे अधिक केस पूर्वी सिंहभूम में मिले

झारखंड में शुक्रवार, 4 फरवरी को 56,625 सैंपल की जांच की गई. इसमें 507 नए कोरोना संक्रमित मिले. वहीं 708 संक्रमितों ने कोरोना को मात भी दी. जिसके बाद झारखंड में एक्टिव केस की संख्या घटकर 3055 रह गई है. अच्छी खबर यह है कि राज्य में शुक्रवार को किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है.

  • मानव तस्कर पन्नालाल महतो समेत दस के खिलाफ ED ने दिया अभियोजन, पांच करोड़ से अधिक का है मामला

झारखंड में मानव तस्कर पन्नालाल महतो के खिलाफ ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है. ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग के स्पेशल कोर्ट में पन्ना लाल समेत 10 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.

  • स्वचालित परीक्षण केंद्रों के जरिए वाहनों की अनिवार्य फिटनेस संबंधी अधिसूचना का मसौदा जारी

सरकार की अगले वर्ष अप्रैल माह से स्वचालित परीक्षण स्टेशन के जरिए वाहनों की फिटनेस जांच को चरणबद्ध तरीके से अनिवार्य बनाने की योजना है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने कहा कि स्वचालित परीक्षण स्टेशन (एटीएस) के जरिए वाहनों की अनिवार्य फिटेनस जांच को लेकर जनता की राय जानने के लिए मसौदा अधिसूचना जारी की गई है.

  • श्रीनगर एनकाउंटर में दो खूंखार आतंकी ढेर, हथियार बरामद

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर स्थित जकुरा इलाके में श्रीनगर पुलिस और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए तैयबा/टीआरएफ के दो आकंदी मारे गये. फिलहाल मुठभेड़ जारी है.

  • NEET PG 2022 Postponed: स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय का फैसला: नीट पीजी परीक्षा 2022 स्‍थगित

नीट पीजी 2022 परीक्षा 12 मार्च को आयोजित की जानी थी.

  • Naxalite Arrested In Ranchi: पीएलएफआई एरिया कमांडर अमर मुंडा गिरफ्तार

राजधानी रांची में पीएलएफआई की धमक देखी जा रही है. उग्रवादी संगठन पीएलएफआई एरिया कमांडर अमर मुंडा की गिरफ्तारी रांची पुलिस के द्वारा हुई है. खूंटी जिला में सक्रिय अमर मुंडा की तलाश कई जिलों की पुलिस को थी.

  • IED Bomb Found In Dhanbad: तोपचांची में मिला 10-10 किलो का दो आईईडी बम

धनबाद में आईईडी बम बरामद किया गया है. तोपचांची थाना क्षेत्र में 10-10 किलो का दो आईईडी बम मिला है. गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई में गणेशपुर बस्ती के कुछ दूरी पर मधुकट्टा के कच्ची रास्ते में ये दोनों बम पाए गए हैं. बम को निष्क्रिय कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.