- UP Election Live Updates : पहले चरण की 58 सीटों पर मतदान जारी, 11 बजे तक 20 फीसद वोटिंग
यूपी में वोटिंग का उत्साह तेजी से बढ़ रहा है. 11 बजे तक 20 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. अभी तक की वोटिंग में बागपत सबसे आगे हैं वहीं नोएडा सबसे पीछे है.
- लातेहार में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की थी साजिश
लातेहार में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. आधे घंटे तक मुठभेड़ के बाद पुलिस ने नक्सलियों के कई सामान को जब्त कर लिया है. इस मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
- राज्यसभा में दीपक प्रकाश ने उठाया कोयले के अवैध उत्खनन का मुद्दा, कहा- झारखंड सरकार की मिलीभगत से हो रहा खेल
झारखंड बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने राज्यसभा में कोयले का अवैध खनन का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि धनबाद के तीन कोलियरी बंद है. इसके बावजूद लगातार अवैध खनन हो रहा है. इसकी जांच एसआईटी से कराई जाए.
- गढ़वा में अवैध बालू उत्खनन मामले में वांटेड व्यवसायी ब्रह्मदेव प्रसाद गिरफ्तार, एनजीटी के निर्देश के बाद कार्रवाई
गढ़वा में अवैध बालू उत्खनन के आरोप में फरार व्यवसायी ब्रह्मदेव प्रसाद गिरफ्तार कर लिया गया है. ब्रह्मदेव प्रसाद पर नियम तोड़कर बालू का उत्खनन एवं भंडारण करने का आरोप है.
- नहीं सुलझा मोरहाबादी मैदान के पास दुकान लगाने का मामला, दुकानदारों ने दी आंदोलन की चेतावनी
रांची के मोरहाबादी मैदान में गोलीकांड के बाद से ही जिला प्राशासन और सुरक्षा कारणों से वहां दुकान लगाने पर रोक लगा दी गई थी. जिसके बाद दुकानदारों ने आंदोलन की चेतावनी दी. इसके बाद रांची नगर निगम ने दुकानदारों को दूसरी जगह मुहैया कराई, लेकिन अब उस पर भी विवाद हो गया है. प्रशासन ने दुकानदारों को वहां दुकान लगाने से रोक दिया है.
- हिजाब विवाद : हाईकोर्ट की पूर्ण पीठ गठित, आज होगी सुनवाई ; धारा 144 लागू
कर्नाटक के उडुपी जिले के सरकारी महाविद्यालयों में पढ़ने वाली कुछ मुस्लिम लड़कियों ने हिजाब के साथ कक्षाओं में प्रवेश पर रोक के खिलाफ याचिका दायर की है. हाईकोर्ट की पूर्ण पीठ आज इस मामले की सुनवाई करेगी. वहीं, दूसरी तरफ बेंगलुरु शहर में विद्यालयों, महाविद्यालयों, डिग्री कॉलेजों या इसी तरह के अन्य शैक्षणिक संस्थानों के गेट से 200 मीटर के दायरे में बुधवार से 22 फरवरी तक दो सप्ताह की अवधि के लिए किसी भी सभा, आंदोलन या प्रदर्शन के खिलाफ दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है.
- शूटर अमन सिंह के नाम पर रंगदारी मांगने वाला युवक गिरफ्तार
धनबाद में डेको आउटसोर्सिंग प्रबंधक मधुसूदन सिंह से अमन सिंह के नाम पर रंगदारी मांगने वाला युवक गिरफ्तार हो चुका है. आरोपी युवक का नाम दिग्विजय सिंह है, जिसे पुलिस ने जेल भेज दिया है.
- Jharkhand Corona Updates: 9 फरवरी को झारखंड में कोरोना के 318 नए मरीज मिले, नहीं गई किसी की जान
झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेहद कम हो गयी है. बुधवार, 9 फरवरी को राज्य में 318 नए कोरोना संक्रमित मिले और 363 कोरोना संक्रमित ठीक हुए. अच्छी खबर है कि 9 फरवरी को एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है.
- PLFI के लाल स्याही का खौफ! सिर पर पिस्टल तनी फोटो भेज मांगी जा रही रंगदारी
रांची में कारोबारियों से चिट्ठी के जरिए रंगदारी की मांग की गई है. चिट्ठी में पीएलएफआई नक्सली संगठन का नाम लिखा है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये चिट्ठी पीएलएफआई के नक्सलियों ने ही भेजी है या फिर उसके पीछे किसी अपराधी संगठन का हाथ है.
- पलामू में तीन साल बाद बाल गृह और बालिका गृह के संचालन के लिए मिली अनुमति, मौतों के बाद चर्चा में था दोनों केंद्र
पलामू में संचालित बाल गृह और बालिका गृह को संचालन के लिए तीन सालों के बाद लाइसेंस मिला है. साल 2019 में आपसी विवाद के बाद पलामू में बाल गृह और बालिका गृह का संचालन संस्थागत स्तर पर बंद कर विभागीय स्तर पर शुरू किया गया था.