ETV Bharat / state

TOP10@7PM: रांची में शादी समारोह से 20 लाख रुपये के गहने चोरी, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें

रांची में शादी समारोह से 20 लाख रुपये के गहने चोरी, सीसीटीवी में महिला चोर कैद, भाकपा माओवादी आठ दिसंबर तक मना रहा पीएलजीए सप्ताह, हजारों से दर्जनों में सिमटी गुरिल्ला आर्मी, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का दावा, दुमका केंद्रीय कारा के मेन गेट पर गोलीबारी करने वालों की 24 घंटे में होगी गिरफ्तारी...जानें झारखंड का ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@7PM

TOP TEN NEWS
रांची में शादी समारोह से 20 लाख रुपये के गहने चोरी
author img

By

Published : Dec 3, 2022, 7:03 PM IST

  • रांची में शादी समारोह से 20 लाख रुपये के गहने चोरी, सीसीटीवी में महिला चोर कैद

रांची में शादी समारोह (wedding ceremony in Ranchi ) से 20 लाख रुपये के गहने की चोरी हुई है. यह घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है. सीसीटीवी में महिला चोर दिख रही है, जो शातिराना तरीके से घटना को अंजाम दी.

  • भाकपा माओवादी आठ दिसंबर तक मना रहा पीएलजीए सप्ताह, हजारों से दर्जनों में सिमटी गुरिल्ला आर्मी

भाकपा माओवादी पीएलजीए सप्ताह (CPI Maoist celebrating PLGA week ) मना रहा है. आठ दिसंबर तक पीएलजीए सप्ताह मनाया जाएगा. इस दौरान माओवादी जगह-जगह बैनर पोस्टर लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे है.

  • कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का दावा, दुमका केंद्रीय कारा के मेन गेट पर गोलीबारी करने वालों की 24 घंटे में होगी गिरफ्तारी

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख (Agriculture Minister Badal Patralekh) ने दावा किया है कि दुमका केंद्रीय कारा (Dumka Central Jail) के मेन गेट पर गोलीबारी करने वालों को 24 घंटे गिरफ्तार कल लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज दुमका से लेकर दिल्ली तक लोगों की मानसिकता बदली है. हिंसात्मक घटना लगातार बढ़ रही है जिसे रोकने के लिए समाज को आगे आना होगा.

  • गिरिडीह में समाज के लिए मिसाल बने हैं दिव्यांग, आत्मनिर्भर बनकर परिवार का कर रहे भरण पोषण

दिव्यांगों के प्रति लोगों की सोच गलत हैं. लेकिन गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड के कई दिव्यांगों ने अपनी दिव्यांगता को मात लेकर समाज में मिसाल पेश किया है. दिव्यांगों ने वह काम किया हैं, जो सामान्य व्यक्ति भी नहीं कर सकते हैं. विश्व दिव्यांग दिवस (World disabled day) पर ईटीवी भारत की टीम ने समाज के लिए मिसाल बनने वाले दिव्यांगों से विशेष बातचीत की है.

  • सीएम हेमंत सोरेन ने डॉ राजेंद्र प्रसाद को अर्पित की श्रद्धा सुमन, पुण्यतिथि पर शहीद अलबर्ट एक्का को किया नमन

देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई जा रही है. वहीं झारखंड के वीर सपूत परमवीर चक्र विजेता शहीद अल्बर्ट एक्का की शहादत दिवस पूरा झारखंड उन्हें याद कर रहा है. इस मौके पर राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने श्रद्धा सुमन (CM paid tribute Dr Rajendra Prasad and Albert Ekka in Ranchi) अर्पित कर उन्हें नमन किया.

  • नड्डा ने 5 और 6 दिसंबर को बीजेपी की मेगा बैठक बुलाई

पार्टी सूत्रों के मुताबिक यह बैठक 2024 के लोकसभा चुनाव और कई राज्यों में 2023 के विधानसभा चुनाव की रणनीति और तैयारियों पर चर्चा के लिए बुलाई गई है.

  • जल्द कटा लें 01 रुपए का टोकन! झारखंड में सुखाड़ राहत के लिए रजिस्ट्रेशन की बढ़ी तिथि

झारखंड के सूखाग्रस्त 226 प्रखंड के हर किसान को DBT से 3500 रुपया मिलेगा. इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों के पास अभी भी मौका है, क्योंकि सरकार ने इसमें रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ा दी है (Drought Relief Registration Continue in Jharkhand). इसके लिए प्रज्ञा केंद्र में जाकर सिर्फ 01 रुपये के टोकन मनी जमाकर सुखाड़ राहत के लिए अभी भी आवेदन कर सकते हैं.

  • Murder In Lohardaga: महिला की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

लोहरदगा के सेन्हा थाना इलाके में गोली मारकर एक महिला की हत्या कर दी गई (Murder In Lohardaga) है. घटना के समय महिला घर में अकेली (Lohardaga woman shot dead) थी. वारदात सेन्हा थाना क्षेत्र के चांदकोपा गांव में हुई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

  • धनबाद में हाथी ने युवक को कुचला, गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती

कोयलांचल में जंगली हाथियों का झुंड इन दिनों आसपास के जंगली इलाकों में नजर आ रहा है. धनबाद में जंगली हाथी ने युवक को कुचला (Wild elephant crushed youth in Dhanbad) है, जिसे ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये घटना धनबाद के टुंडी प्रखंड के दोमुंडा जंगल की है.

  • सीएम हेमंत सोरेन ने डॉ राजेंद्र प्रसाद को अर्पित की श्रद्धा सुमन, पुण्यतिथि पर शहीद अलबर्ट एक्का को किया नमन

देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई जा रही है. वहीं झारखंड के वीर सपूत परमवीर चक्र विजेता शहीद अल्बर्ट एक्का की शहादत दिवस पूरा झारखंड उन्हें याद कर रहा है. इस मौके पर राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने श्रद्धा सुमन (CM paid tribute Dr Rajendra Prasad and Albert Ekka in Ranchi) अर्पित कर उन्हें नमन किया.

  • रांची में शादी समारोह से 20 लाख रुपये के गहने चोरी, सीसीटीवी में महिला चोर कैद

रांची में शादी समारोह (wedding ceremony in Ranchi ) से 20 लाख रुपये के गहने की चोरी हुई है. यह घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है. सीसीटीवी में महिला चोर दिख रही है, जो शातिराना तरीके से घटना को अंजाम दी.

  • भाकपा माओवादी आठ दिसंबर तक मना रहा पीएलजीए सप्ताह, हजारों से दर्जनों में सिमटी गुरिल्ला आर्मी

भाकपा माओवादी पीएलजीए सप्ताह (CPI Maoist celebrating PLGA week ) मना रहा है. आठ दिसंबर तक पीएलजीए सप्ताह मनाया जाएगा. इस दौरान माओवादी जगह-जगह बैनर पोस्टर लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे है.

  • कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का दावा, दुमका केंद्रीय कारा के मेन गेट पर गोलीबारी करने वालों की 24 घंटे में होगी गिरफ्तारी

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख (Agriculture Minister Badal Patralekh) ने दावा किया है कि दुमका केंद्रीय कारा (Dumka Central Jail) के मेन गेट पर गोलीबारी करने वालों को 24 घंटे गिरफ्तार कल लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज दुमका से लेकर दिल्ली तक लोगों की मानसिकता बदली है. हिंसात्मक घटना लगातार बढ़ रही है जिसे रोकने के लिए समाज को आगे आना होगा.

  • गिरिडीह में समाज के लिए मिसाल बने हैं दिव्यांग, आत्मनिर्भर बनकर परिवार का कर रहे भरण पोषण

दिव्यांगों के प्रति लोगों की सोच गलत हैं. लेकिन गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड के कई दिव्यांगों ने अपनी दिव्यांगता को मात लेकर समाज में मिसाल पेश किया है. दिव्यांगों ने वह काम किया हैं, जो सामान्य व्यक्ति भी नहीं कर सकते हैं. विश्व दिव्यांग दिवस (World disabled day) पर ईटीवी भारत की टीम ने समाज के लिए मिसाल बनने वाले दिव्यांगों से विशेष बातचीत की है.

  • सीएम हेमंत सोरेन ने डॉ राजेंद्र प्रसाद को अर्पित की श्रद्धा सुमन, पुण्यतिथि पर शहीद अलबर्ट एक्का को किया नमन

देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई जा रही है. वहीं झारखंड के वीर सपूत परमवीर चक्र विजेता शहीद अल्बर्ट एक्का की शहादत दिवस पूरा झारखंड उन्हें याद कर रहा है. इस मौके पर राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने श्रद्धा सुमन (CM paid tribute Dr Rajendra Prasad and Albert Ekka in Ranchi) अर्पित कर उन्हें नमन किया.

  • नड्डा ने 5 और 6 दिसंबर को बीजेपी की मेगा बैठक बुलाई

पार्टी सूत्रों के मुताबिक यह बैठक 2024 के लोकसभा चुनाव और कई राज्यों में 2023 के विधानसभा चुनाव की रणनीति और तैयारियों पर चर्चा के लिए बुलाई गई है.

  • जल्द कटा लें 01 रुपए का टोकन! झारखंड में सुखाड़ राहत के लिए रजिस्ट्रेशन की बढ़ी तिथि

झारखंड के सूखाग्रस्त 226 प्रखंड के हर किसान को DBT से 3500 रुपया मिलेगा. इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों के पास अभी भी मौका है, क्योंकि सरकार ने इसमें रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ा दी है (Drought Relief Registration Continue in Jharkhand). इसके लिए प्रज्ञा केंद्र में जाकर सिर्फ 01 रुपये के टोकन मनी जमाकर सुखाड़ राहत के लिए अभी भी आवेदन कर सकते हैं.

  • Murder In Lohardaga: महिला की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

लोहरदगा के सेन्हा थाना इलाके में गोली मारकर एक महिला की हत्या कर दी गई (Murder In Lohardaga) है. घटना के समय महिला घर में अकेली (Lohardaga woman shot dead) थी. वारदात सेन्हा थाना क्षेत्र के चांदकोपा गांव में हुई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

  • धनबाद में हाथी ने युवक को कुचला, गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती

कोयलांचल में जंगली हाथियों का झुंड इन दिनों आसपास के जंगली इलाकों में नजर आ रहा है. धनबाद में जंगली हाथी ने युवक को कुचला (Wild elephant crushed youth in Dhanbad) है, जिसे ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये घटना धनबाद के टुंडी प्रखंड के दोमुंडा जंगल की है.

  • सीएम हेमंत सोरेन ने डॉ राजेंद्र प्रसाद को अर्पित की श्रद्धा सुमन, पुण्यतिथि पर शहीद अलबर्ट एक्का को किया नमन

देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई जा रही है. वहीं झारखंड के वीर सपूत परमवीर चक्र विजेता शहीद अल्बर्ट एक्का की शहादत दिवस पूरा झारखंड उन्हें याद कर रहा है. इस मौके पर राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने श्रद्धा सुमन (CM paid tribute Dr Rajendra Prasad and Albert Ekka in Ranchi) अर्पित कर उन्हें नमन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.