कोडरमा: जिले में लोकतंत्र का महापर्व शुरू हो गया है. लोकतंत्र में अपनी मताधिकार का प्रयोग करने के लिए सुबह से ही मतदाता पोलिंग बूथों पर पहुंचने लगे हैं. मतदाताओं की लंबी कतार लग चुकी है. कोडरमा के इंदरवा बूथ संख्या 83 और 84 पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई है. इधर पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. साथ ही मतदाताओं की उचित व्यवस्था भी की गई है. मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी जोश देखा जा रहा है.
कोडरमा के बूथ संख्या 83 में खड़ी महिला मतदाताओं ने बताया कि वह सुबह-सुबह मतदान कर अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाने पहुंची है. उनका कहना है कि वह पहले मतदान करेंगी और उसके बाद ही दूसरा कोई काम करेंगी. वहीं, कुछ महिला मतदाताओं ने बताया कि मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी है और मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में वे अपनी भागीदारी निभाने के लिए पोलिंग बूथों पर पहुंची है.
इधर, कुछ वोटर फर्स्ट टाइम मतदान करने पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि वह वोटिंग के प्रति काफी उत्साहित हैं और वे भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएंगे. बता दें कि कोडरमा में 429 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है और कोडरमा के 4 लाख 5 हजार 318 मतदाता 13 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में लॉक करेंगे.