ETV Bharat / state

Top10@5PM Solar Eclipse 2022: जम्मू और अमृतसर में देखा गया आंशिक सूर्य ग्रहण, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें

Solar Eclipse 2022: जम्मू और अमृतसर में देखा गया आंशिक सूर्य ग्रहण, Surya Grahan 2022: चारधाम सहित मंदिरों के कपाट बंद, शुद्धिकरण के बाद मिलेगा प्रवेश, ब्रिटिश पीएम बने सुनक, कहा- भरोसा जीता जाता है और मैंने आपका भरोसा जीता,खादगढ़ा बस स्टैंड अग्निकांड स्टोरी पर परिजनों को नहीं यकीन, इथेनॉल प्रोडक्शन प्रमोशन पॉलिसी के जरिए निवेशकों को लुभाने की कोशिश, कमजोर हो चुके माओवादियों की नई चाल, ...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@5PM.

top ten news jharkhand
टॉप टेन न्यूज झारखंड
author img

By

Published : Oct 25, 2022, 5:00 PM IST

Updated : Oct 25, 2022, 5:41 PM IST

  • Solar Eclipse 2022: जम्मू और अमृतसर में देखा गया आंशिक सूर्य ग्रहण

साल का आखिरी सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2022) जारी है. यूरोप, अफ्रीका और एशिया के कुछ हिस्सों से आंशिक सूर्य ग्रहण की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं. भारत में भी सूर्य ग्रहण लग गया है. जम्मू और अमृतसर में सबसे पहले आंशिक सूर्य ग्रहण देखा गया. देश कई हिस्सों में शाम लगभग 4:20 बजे से 5:20 बजे तक आंशिक सूर्य ग्रहण देखा जा सकता है.

  • Surya Grahan 2022: चारधाम सहित मंदिरों के कपाट बंद, शुद्धिकरण के बाद मिलेगा प्रवेश

दिवाली के दूसरे दिन सूर्य ग्रहण होने से ज्यादातर लोग गोवर्धन पूजा बुधवार 26 अक्टूबर को मनाई जाएगी. वहीं, सूर्य ग्रहण को देखते हुए उत्तराखंड के मंदिरों में कपाट बंद किए गए हैं.

  • सूर्य ग्रहण के दौरान चार घंटे तक बंद रहेगा मां छिन्नमस्तिका मंदिर का कपाट, पंचद्रब्य से होगी विशेष पूजा

मंगलवार को भारत में आशिक सूर्यग्रहण है (Surya Grahan 2022) . इसे देखते हुए सूतक काल के दौरान मंदिरों के कपाट बंद रहेंगे (Maa Chhinnamastika Temple doors will closed). रजरप्पा में मां छिन्नमस्तिका मंदिर के कपाट भी चार घंटों के लिए बंद रहेंगे.

  • ब्रिटिश पीएम बने सुनक, कहा- भरोसा जीता जाता है और मैंने आपका भरोसा जीता

भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री (Rishi Sunak new UK Prime Minister) बने. 42 वर्षीय सुनक किंग चार्ल्स III से मुलाकात करने बकिंघम पैलेस पहुंचे जहां उन्हें औपचारिक रूप से पीएम पद की जिम्मेदारी दी गई. इससे पहले लिज़ ट्रस ने अपनी अंतिम कैबिनेट बैठक के बाद कहा कि इस महान देश का प्रधानमंत्री बनना बड़ा सम्मान रहा है.

  • खादगढ़ा बस स्टैंड अग्निकांड स्टोरी पर परिजनों को नहीं यकीन, बस मालिक ने निर्माता कंपनी पर लगाया दोष, जानें क्या हैं सवाल

दिवाली 2022 पर रांची में बस स्टैंड पर हादसा स्टोरी से परिजन संतुष्ट नहीं हैं (Bus Fire In Ranchi On Diwali 2022). आधी रात खादगढ़ा बस स्टैंड पर बस में लगी आग के मामले पर परिजनों को यकीन नहीं है. उन्होंने घटना के पीछे साजिश की आशंका जताई है. साथ ही जांच की मांग की है. वहीं बस मालिक ने बस निर्माता कंपनी पर सवाल उठाए हैं. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

  • इथेनॉल प्रोडक्शन प्रमोशन पॉलिसी के जरिए निवेशकों को लुभाने की कोशिश, जानिए कितने तक की मिल सकती है छूट

इथेनॉल प्रोडक्शन प्रमोशन नीति 2022 (Ethanol Production Promotion Policy 2022) के जरिए हेमंत सरकार राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के साथ साथ स्थानीय लोगों के लिए रोजगार को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है. पॉलिसी के अनुसार राज्य में मकई, गन्ना, धान का भूसा और सड़े हुए चावल से इथेनॉल तैयार किया जाएगा.

  • झारखंड दौरे पर नीति आयोग की टीम, जानिए क्या है कार्यक्रम

नीति आयोग की पांच सदस्यीय टीम दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार शाम रांची पहुंचेगी (NITI Aayog team on Jharkhand tour). रांची में ये टीम सीएम हेमंत सोरेन के साथ बैठक करेगी. इसके अलावा जमशेदपुर में भी एक कार्यक्रम में शामिल होगी.

  • मोमबत्ती बन गई मौत का सामान, जिंदा जल गए मदन और इब्राहिम

दीपावली की रात रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड पर एक बस में आग लग गई (Bus catches fire in Ranchi). इस बस के साथ इसके ड्राइवर और खलासी जिंदा जल गए. दोनों के बुरी तरह से जले शवों को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है.

  • गुजरात के वडोदरा में दो गुटों में हिंसक झड़प, पुलिस घटना की जांच में जुटी

गुजरात के पानीगेट में मुस्लिम मेडिकल सेंटर के पास बीती रात दो गुटों में हिंसक झड़प हुई. इस दौरान पथराव की घटना भी हुई.

  • कमजोर हो चुके माओवादियों की नई चालः जानिए, दोबारा पकड़ बनाने के लिए ले रहे किसका सहारा

माओवादियों का आधार, जनाधार और अर्थ तंत्र पर लगातार प्रहार हो रहा है. सुरक्षा बलों के लगातार ऑपरेशन से पलामू में माओवादियों की (Maoists in Palamu) जड़ें हिल गयी हैं. आज कमजोर पड़ चुके माओवादी कैडरों की संख्या में बढ़ोतरी करने की नयी योजना तैयार की है. इसके लिए पलामू में माओवादी जमीन का सर्वे करवा (Maoists conducting land survey in Palamu) रहे हैं. सबकुछ जानिए, ईटीवी भारत की इस खास रिपोर्ट से.

  • Solar Eclipse 2022: जम्मू और अमृतसर में देखा गया आंशिक सूर्य ग्रहण

साल का आखिरी सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2022) जारी है. यूरोप, अफ्रीका और एशिया के कुछ हिस्सों से आंशिक सूर्य ग्रहण की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं. भारत में भी सूर्य ग्रहण लग गया है. जम्मू और अमृतसर में सबसे पहले आंशिक सूर्य ग्रहण देखा गया. देश कई हिस्सों में शाम लगभग 4:20 बजे से 5:20 बजे तक आंशिक सूर्य ग्रहण देखा जा सकता है.

  • Surya Grahan 2022: चारधाम सहित मंदिरों के कपाट बंद, शुद्धिकरण के बाद मिलेगा प्रवेश

दिवाली के दूसरे दिन सूर्य ग्रहण होने से ज्यादातर लोग गोवर्धन पूजा बुधवार 26 अक्टूबर को मनाई जाएगी. वहीं, सूर्य ग्रहण को देखते हुए उत्तराखंड के मंदिरों में कपाट बंद किए गए हैं.

  • सूर्य ग्रहण के दौरान चार घंटे तक बंद रहेगा मां छिन्नमस्तिका मंदिर का कपाट, पंचद्रब्य से होगी विशेष पूजा

मंगलवार को भारत में आशिक सूर्यग्रहण है (Surya Grahan 2022) . इसे देखते हुए सूतक काल के दौरान मंदिरों के कपाट बंद रहेंगे (Maa Chhinnamastika Temple doors will closed). रजरप्पा में मां छिन्नमस्तिका मंदिर के कपाट भी चार घंटों के लिए बंद रहेंगे.

  • ब्रिटिश पीएम बने सुनक, कहा- भरोसा जीता जाता है और मैंने आपका भरोसा जीता

भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री (Rishi Sunak new UK Prime Minister) बने. 42 वर्षीय सुनक किंग चार्ल्स III से मुलाकात करने बकिंघम पैलेस पहुंचे जहां उन्हें औपचारिक रूप से पीएम पद की जिम्मेदारी दी गई. इससे पहले लिज़ ट्रस ने अपनी अंतिम कैबिनेट बैठक के बाद कहा कि इस महान देश का प्रधानमंत्री बनना बड़ा सम्मान रहा है.

  • खादगढ़ा बस स्टैंड अग्निकांड स्टोरी पर परिजनों को नहीं यकीन, बस मालिक ने निर्माता कंपनी पर लगाया दोष, जानें क्या हैं सवाल

दिवाली 2022 पर रांची में बस स्टैंड पर हादसा स्टोरी से परिजन संतुष्ट नहीं हैं (Bus Fire In Ranchi On Diwali 2022). आधी रात खादगढ़ा बस स्टैंड पर बस में लगी आग के मामले पर परिजनों को यकीन नहीं है. उन्होंने घटना के पीछे साजिश की आशंका जताई है. साथ ही जांच की मांग की है. वहीं बस मालिक ने बस निर्माता कंपनी पर सवाल उठाए हैं. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

  • इथेनॉल प्रोडक्शन प्रमोशन पॉलिसी के जरिए निवेशकों को लुभाने की कोशिश, जानिए कितने तक की मिल सकती है छूट

इथेनॉल प्रोडक्शन प्रमोशन नीति 2022 (Ethanol Production Promotion Policy 2022) के जरिए हेमंत सरकार राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के साथ साथ स्थानीय लोगों के लिए रोजगार को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है. पॉलिसी के अनुसार राज्य में मकई, गन्ना, धान का भूसा और सड़े हुए चावल से इथेनॉल तैयार किया जाएगा.

  • झारखंड दौरे पर नीति आयोग की टीम, जानिए क्या है कार्यक्रम

नीति आयोग की पांच सदस्यीय टीम दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार शाम रांची पहुंचेगी (NITI Aayog team on Jharkhand tour). रांची में ये टीम सीएम हेमंत सोरेन के साथ बैठक करेगी. इसके अलावा जमशेदपुर में भी एक कार्यक्रम में शामिल होगी.

  • मोमबत्ती बन गई मौत का सामान, जिंदा जल गए मदन और इब्राहिम

दीपावली की रात रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड पर एक बस में आग लग गई (Bus catches fire in Ranchi). इस बस के साथ इसके ड्राइवर और खलासी जिंदा जल गए. दोनों के बुरी तरह से जले शवों को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है.

  • गुजरात के वडोदरा में दो गुटों में हिंसक झड़प, पुलिस घटना की जांच में जुटी

गुजरात के पानीगेट में मुस्लिम मेडिकल सेंटर के पास बीती रात दो गुटों में हिंसक झड़प हुई. इस दौरान पथराव की घटना भी हुई.

  • कमजोर हो चुके माओवादियों की नई चालः जानिए, दोबारा पकड़ बनाने के लिए ले रहे किसका सहारा

माओवादियों का आधार, जनाधार और अर्थ तंत्र पर लगातार प्रहार हो रहा है. सुरक्षा बलों के लगातार ऑपरेशन से पलामू में माओवादियों की (Maoists in Palamu) जड़ें हिल गयी हैं. आज कमजोर पड़ चुके माओवादी कैडरों की संख्या में बढ़ोतरी करने की नयी योजना तैयार की है. इसके लिए पलामू में माओवादी जमीन का सर्वे करवा (Maoists conducting land survey in Palamu) रहे हैं. सबकुछ जानिए, ईटीवी भारत की इस खास रिपोर्ट से.

Last Updated : Oct 25, 2022, 5:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.