ETV Bharat / state

TOP 10 @1PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - सीएम के साथ पीएम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

झारखंड और देश-दुनिया की बड़ी खबर TOP 10 @1PM में पढ़ें: सीएम के साथ पीएम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आज. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की चाची का निधन. रांची में कुएं में मिला महिला का शव. सूरत से लौटे थे गिरिडीह के कोरोना मरीज. गिरिडीह में कोरोना के तीन पॉजिटिव मिलने से हड़कंप. महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव, उद्धव ठाकरे ने दाखिल किया नामांकन.

top 10 news of jharkhand
10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : May 11, 2020, 1:00 PM IST

जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में पति और बच्चे की हत्या की आरोपी महिला का सोमवार को घर के पास के ही एक कुएं से शव बरामद हुआ है. बता दें कि रविवार को महिला ने अपने पति और 4 वर्षीय बच्चे की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद से वह गायब थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

  • सूरत से लौटे थे गिरिडीह के कोरोना मरीज

प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार की देर शाम को आयी जांच रिपोर्ट में गिरिडीह के तीन व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. तीनों मरीजों में से एक बिरनी प्रखंड, दूसरा केंदुआ और तीसरा मरीज जमुआ प्रखंड का रहनेवाला है.

  • वेल्लोर और बेंगलुरु से 124 लोग पहुंचे जमशेदपुर

पूर्वी सिंहभूम जिले के 124 लोग स्पेशल ट्रेन से वेल्लोर (तमिलनाडु) एवं बेंगलुरु से रांची पहुंचे. फिलहाल सभी को जमशेदपुर में दो दिनों के लिए संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया गया है. मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों ने भी सभी लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने के निर्देश दिए है.

  • स्वास्थ्यकर्मियों को सिविल सर्जन ने जारी किया शो कॉज

रांची हिंदपीढ़ी कंट्रोल रूम में स्वास्थ्यकर्मियों के देर से पहुंचने पर रांची के सिविल सर्जन विबी प्रसाद ने लैब टेक्नीशियनों को शो कॉज जारी करते हुए सवाल पूछा है. सिविल सर्जन ने पूछा है कि आखिर क्यों नहीं आप लोगों से ऐसे गंभीर काम में देरी करने पर कार्रवाई की जाए.

  • रेलवे की 12 मई से 15 ट्रेनें चलाने की तैयारी

भारतीय रेलवे ने 12 मई से 15 ट्रेन चलाने की घोषणा की है. ट्रेनें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेंगी. आरक्षण के लिए बुकिंग 11 मई शाम चार बजे से शुरू होगी. बुकिंग सिर्फ आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए की जा सकेगी.

  • संक्रमितों की संख्या 67 हजार के पार

देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2,206 हो गई है. वहीं संक्रमितों की संख्या बढ़कर 67,152 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे 4,213 केस सामने आए हैं. यह अब तक 24 घंटे में आए सबसे ज्यादा मामले हैं.

  • महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 21 मई को होने वाले राज्य विधान परिषद के चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. बता दें, सीएम उद्धव ठाकरे निर्विरोध विधान परिषद के सदस्य चुने जाने की संभावना है, क्योंकि फिलहाल उनके खिलाफ किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया है.

  • गृह मंत्रालय का राज्यों को निर्देश

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को श्रमिक ट्रेन चलाने में सहयोग करने के लिए पत्र लिखा है. साथ ही उन्होंने फंसे हुए प्रवासी मजदूरों के आने-जाने की व्यवस्था करने के लिए भी कहा है.गृह मंत्रालय का राज्यों को निर्देश, मेडिकल स्टाफ को आवाजाही में न हो परेशानी

  • सीएम के साथ पीएम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार दोपहर 3 बजे से मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने वाले हैं. इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होने वाली बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद रहेंगे

  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की चाची का निधन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बड़ी चाची दुखनबाला का रविवार को निधन हो गया. इस घटना से पूरे घर में मातम पसरा हुआ है. सूचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री बूटी मोड़ के पास स्थित उनके आवास पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों से मुलाकात की.

  • कुएं में मिला महिला का शव

जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में पति और बच्चे की हत्या की आरोपी महिला का सोमवार को घर के पास के ही एक कुएं से शव बरामद हुआ है. बता दें कि रविवार को महिला ने अपने पति और 4 वर्षीय बच्चे की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद से वह गायब थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

  • सूरत से लौटे थे गिरिडीह के कोरोना मरीज

प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार की देर शाम को आयी जांच रिपोर्ट में गिरिडीह के तीन व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. तीनों मरीजों में से एक बिरनी प्रखंड, दूसरा केंदुआ और तीसरा मरीज जमुआ प्रखंड का रहनेवाला है.

  • वेल्लोर और बेंगलुरु से 124 लोग पहुंचे जमशेदपुर

पूर्वी सिंहभूम जिले के 124 लोग स्पेशल ट्रेन से वेल्लोर (तमिलनाडु) एवं बेंगलुरु से रांची पहुंचे. फिलहाल सभी को जमशेदपुर में दो दिनों के लिए संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया गया है. मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों ने भी सभी लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने के निर्देश दिए है.

  • स्वास्थ्यकर्मियों को सिविल सर्जन ने जारी किया शो कॉज

रांची हिंदपीढ़ी कंट्रोल रूम में स्वास्थ्यकर्मियों के देर से पहुंचने पर रांची के सिविल सर्जन विबी प्रसाद ने लैब टेक्नीशियनों को शो कॉज जारी करते हुए सवाल पूछा है. सिविल सर्जन ने पूछा है कि आखिर क्यों नहीं आप लोगों से ऐसे गंभीर काम में देरी करने पर कार्रवाई की जाए.

  • रेलवे की 12 मई से 15 ट्रेनें चलाने की तैयारी

भारतीय रेलवे ने 12 मई से 15 ट्रेन चलाने की घोषणा की है. ट्रेनें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेंगी. आरक्षण के लिए बुकिंग 11 मई शाम चार बजे से शुरू होगी. बुकिंग सिर्फ आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए की जा सकेगी.

  • संक्रमितों की संख्या 67 हजार के पार

देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2,206 हो गई है. वहीं संक्रमितों की संख्या बढ़कर 67,152 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे 4,213 केस सामने आए हैं. यह अब तक 24 घंटे में आए सबसे ज्यादा मामले हैं.

  • महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 21 मई को होने वाले राज्य विधान परिषद के चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. बता दें, सीएम उद्धव ठाकरे निर्विरोध विधान परिषद के सदस्य चुने जाने की संभावना है, क्योंकि फिलहाल उनके खिलाफ किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया है.

  • गृह मंत्रालय का राज्यों को निर्देश

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को श्रमिक ट्रेन चलाने में सहयोग करने के लिए पत्र लिखा है. साथ ही उन्होंने फंसे हुए प्रवासी मजदूरों के आने-जाने की व्यवस्था करने के लिए भी कहा है.गृह मंत्रालय का राज्यों को निर्देश, मेडिकल स्टाफ को आवाजाही में न हो परेशानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.