रांचीः जिले के मांडर थाना के मुड़मा गांव के समीप रांची डालटनगंज मार्ग एनएच-75 पर स्थित टोल नाके पर वसूली के दूसरे ही दिन बंद करा दिया गया. ग्रामीणों द्वारा सूचना पाकर मांड़र विधायक बंधु तिर्की और धर्मगुरु बंधन तिग्गा भी वहां पहुंचे. इसी बीच एनएच-75 से ही गुजर रहे कृषि मंत्री बादल पत्रलेख लोगों की भीड़ देख वहां रुके और लोगों की बात सुनी.
उन्होंने भी जगह को टॉल के लिए अनुचित पाया. बाद में विधायक बंधु तिर्की और धर्मगुरू बंधन तिग्गा ने टोल कर्मचारियों और ग्रामीणों के साथ एक संयुक्त बैठक प्रखंड मुख्यालय में करायी गयी.
ग्रामीणों का कहना था कि यहां जब टोल नाका के लायक जगह ही नहीं हैं तो क्यों जबरन वसूली की जा रही है. वसूली की शुरुआत में ही दिख गया कि यहां लोगों को कितनी अव्यवस्था का सामना करना पड़ेगा.
बाइक सवारों के साथ-साथ एम्बुलेंस, वीआईपी, फास्ट टैग वाले सभी की यहां दुर्गति होना तय है. ग्रामीणों का कहना था कि इस स्थान के बजाय टोल को यहां से पांच किमी दूर एनएच-75 पर ही टेड़ीपूल के पास ले जाया जाए क्योंकि वहां पर्याप्त जगह है.
प्रखंड मुख्यालय में हुई बैठक
टोल टैक्स बंद कराने के बाद ग्रामीण, विधायक, स्थानीय प्रशाषन तथा टॉल कंपनी वालों की बैठक प्रखंड मुख्यालय में आयोजित की गई. बैठक में विधायक बंधु तिर्की ने टोल कर्मियों से कहा कि पहले आप ग्रामीण और स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक करें और मामले का हल निकालें.
यह भी पढ़ेंः बिहार-झारखंड सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ चलेगा विशेष अभियान, चुनाव से पहले रांची में बनी रणनीति
टोल कर्मियों के रूप में नब्बे प्रतिशत स्थानीय लोगों की बहाली करें और यदि टोल नाका कहीं अन्यत्र शिफ्ट होता है तो इसे करें. बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि जब तक समस्या का हल नहीं निकलेगा तब तक हम टोल की वसूली नहीं होने देंगे.
दूसरी ओर टोल प्रबंधक सन्नी शर्मा ने कहा कि इस टोल नाके को एनएचआई ही कहीं शिफ्ट कर सकता है. शुरुआत में दिक्कत होती ही है. ग्रामीणों और प्रशासन के साथ बैठक कर शीघ्र ही मामले को सुलझा लिया जाएगा. साथ ही टोल नाके पर स्थानीय लोगों लिए विशेष व्यवस्था रहेगी.