- यूपी में प्रियंका गांधी जारी करेंगी कांग्रेस का घोषणा पत्र
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में पहले चरण के पहले कांग्रेस आज अपना घोषणा पत्र जारी करेगी. पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा दोपहर साढ़े 12 बजे कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में 'उन्नति विधान' के नाम से यह घोषणापत्र जारी करेंगी.
- भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा मुकाबला आज
तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा. पहले मैच में भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी.
- झारखंड के कई हिस्सो में आज बारिश के आसार
झारखंड में मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 9 फरवरी को झारखंड के उत्तर और मध्यवर्ती इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ और उससे जुड़ी साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर देखने को मिलेगा. रांची मौसम विभाग की ओर से इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
- रांची आरआरडीए ट्रीब्यूनल में 17 दुकानों को लेकर सुनवाई
रांची के अपर बाजार की 17 दुकानों को तोड़े जाने के रांची नगर निगम के आदेश के खिलाफ आरआरडीए ट्रीब्यूनल में आज सुनवाई होगी. याचिकाओं पर सुनवाई के बाद ट्रीब्यूनल अंतिम आदेश पास करेगा.
- आज से बिहार पुलिस कांस्टेबल पीईटी परीक्षा
बिहार पुलिस कांस्टेबल पीईटी परीक्षा 2022 आज से आयोजित की जाएगी. पीईटी परीक्षा 28 जनवरी 2022 से 4 फरवरी 2022 तक आयोजित होना था, जिसे विभाग ने अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया था. जिसके बाद 9 फरवरी नई तिथि निर्धारित की गई थी.
- उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे जेपी नड्डा
उत्तराखंड में होने वाले चुनाव को लेकर जेपी नड्डा आज उत्तराखंड पहुंचेंगे. 9 फरवरी को होगा चुनाव
- कानून व्यवस्था को लेकर सीएम नीतीश की समीक्षा बैठक
बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज एक बार फिर समीक्षात्मक बैठक करेंगे. यह बैठक मुख्यमंत्री सचिवालय में आयोजित की जाएगी.