रांची: झारखंड सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने सत्र के दौरान किसानों के एक लाख रुपए तक के ऋण माफी की घोषणा की है. पिछली बार कांग्रेस ने 50 हजार रुपए ऋण माफी की घोषणा की थी लेकिन इसमें कई समस्याएं सामने आईं थीं. इसे लेकर कांग्रेस का कहना है कि पिछली बार बैंक की गलतियों की वजह से दिक्कत हुई थी. इस बार ऐसी नौबत नहीं आएगी.
यह भी पढ़ें: लातेहार में मालगाड़ी के इंजन में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से टला हादसा
किसान खुश तभी देश का विकास संभव
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस की नीयत और नीति साफ है. कांग्रेस किसानों की मदद के लिए प्रतिबद्ध है. कांग्रेस ने इस वित्तीय वर्ष में एक लाख रुपए तक का ऋण माफ करने का वादा किया है. सही तरीके से और सही समय पर ऋण माफी का काम पूरा किया जाएगा. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि किसान देश के अन्नदाता हैं. अगर किसानों के चेहरे पर खुशी होगी तभी देश का विकास संभव है. कांग्रेस किसानों को साथ लेकर चलना चाहती है ताकि उनके चेहरे पर मुस्कान बनी रहे.