ETV Bharat / state

रांची में धार्मिक स्थलों में तोड़ फोड़ के बाद तनाव, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

Tension after vandalism of religious places. राजधानी रांची के मांडर इलाके में मंदिरों में तोड़फोड़ की गई है. चार मंदिरों के भीतर स्थापित प्रतिमाओं और बलि स्थल को असामाजिक तत्वों के द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया है. इस घटना को गुरुवार की देर रात अंजाम दिया गया. ग्रामीणों को शुक्रवार की सुबह इसकी जानकारी मिली जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सड़क पर उतर आए.

Tension after vandalism of religious places
Tension after vandalism of religious places
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 17, 2023, 9:04 AM IST

Updated : Nov 17, 2023, 5:47 PM IST

रांची में धार्मिक स्थलों में तोड़ फोड़ के बाद तनाव

रांची: शुक्रवार की सुबह मांडर थाना क्षेत्र के मुड़मा गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब अचानक गांव में यह सूचना फैलने लगी की कई धार्मिक स्थलों पर लोगों के द्वारा तोड़फोड़ की गई है. सूचना मिलते ही ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कुछ प्रतिमाएं क्षतिग्रस्त कर दी गईं हैं और कुछ के बलि स्थल को तोड़ दिया गया है. आक्रोशित ग्रामीणों ने रांची डाल्टनगंज मार्ग को जाम कर दिया. तनाव को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें: युवक की पिटाई के बाद आदिवासी समाज आक्रोशित, बस पड़ाव किया जाम, दुकानों को कराया बंद, टिकट काउंटर में तोड़फोड़

धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ की सूचना आग की तरह फैली और ग्रामीण आक्रोशित हो गए. मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई, लेकिन जब तक पुलिस पहुंचती आक्रोशित ग्रामीणों ने रांची डाल्टनगंज मार्ग को ठप कर दिया था. धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ के विरोध में ग्रामीणों ने जहां-तहां सड़क पर आगजनी भी की.

इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात: धार्मिक स्थलों पर तोड़फोड़ को लेकर इलाके में तनाव बना हुआ है, तनाव को देखते हुए मांडर में भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण एसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं. खलारी डीएसपी और मांडर सीओ भी मौके पर कैंप कर रहे हैं. मांडर के सर्किल इंस्पेक्टर अवधेश ठाकुर में बताया कि धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ के बाद लोग आक्रोशित हैं. उन्हें समझाने का प्रयास किया जा रहा है जो लोग भी इस कृत्य में शामिल हैं उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. इसके अलावा फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है.

दर्जनों वाहन जाम में फंसे: रांची का मांडर इलाका सब्जी और ईख का बड़ा बाजार है. छठ महापर्व को लेकर बड़े पैमाने पर ईख और दूसरे सामान लेकर विक्रेता अपने अपने घरों से रांची के लिए निकले थे, लेकिन वैसा भी सड़क जाम में फंस गए. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाया.

रांची में धार्मिक स्थलों में तोड़ फोड़ के बाद तनाव

रांची: शुक्रवार की सुबह मांडर थाना क्षेत्र के मुड़मा गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब अचानक गांव में यह सूचना फैलने लगी की कई धार्मिक स्थलों पर लोगों के द्वारा तोड़फोड़ की गई है. सूचना मिलते ही ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कुछ प्रतिमाएं क्षतिग्रस्त कर दी गईं हैं और कुछ के बलि स्थल को तोड़ दिया गया है. आक्रोशित ग्रामीणों ने रांची डाल्टनगंज मार्ग को जाम कर दिया. तनाव को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें: युवक की पिटाई के बाद आदिवासी समाज आक्रोशित, बस पड़ाव किया जाम, दुकानों को कराया बंद, टिकट काउंटर में तोड़फोड़

धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ की सूचना आग की तरह फैली और ग्रामीण आक्रोशित हो गए. मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई, लेकिन जब तक पुलिस पहुंचती आक्रोशित ग्रामीणों ने रांची डाल्टनगंज मार्ग को ठप कर दिया था. धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ के विरोध में ग्रामीणों ने जहां-तहां सड़क पर आगजनी भी की.

इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात: धार्मिक स्थलों पर तोड़फोड़ को लेकर इलाके में तनाव बना हुआ है, तनाव को देखते हुए मांडर में भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण एसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं. खलारी डीएसपी और मांडर सीओ भी मौके पर कैंप कर रहे हैं. मांडर के सर्किल इंस्पेक्टर अवधेश ठाकुर में बताया कि धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ के बाद लोग आक्रोशित हैं. उन्हें समझाने का प्रयास किया जा रहा है जो लोग भी इस कृत्य में शामिल हैं उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. इसके अलावा फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है.

दर्जनों वाहन जाम में फंसे: रांची का मांडर इलाका सब्जी और ईख का बड़ा बाजार है. छठ महापर्व को लेकर बड़े पैमाने पर ईख और दूसरे सामान लेकर विक्रेता अपने अपने घरों से रांची के लिए निकले थे, लेकिन वैसा भी सड़क जाम में फंस गए. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाया.

Last Updated : Nov 17, 2023, 5:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.