ETV Bharat / state

8 अक्टूबर से खुल जाएंगे मंदिरों के द्वार, श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन

author img

By

Published : Oct 7, 2020, 1:38 AM IST

देश में कोरोना संक्रमण की धीमी पड़ती रफ्तार के बीच अनलॉक 5.0 की शुरुआत हो गई है. इस सिलसिले में राज्य के आपदा विभाग ने 8 अक्तूबर से धार्मिक स्थल खोलने की अनुमति दे दी है. इसे लेकर पुजारियों और भक्तों में काफी उत्साह है.

temple-will-open-from-8-october-in-ranchi
खुल जाएगा मंदिरों का पट

रांची: अनलॉक 5.0 को लेकर स्थानीय स्तर पर दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है. इसके तहत दुर्गा पूजा के आयोजन से लेकर हर तरह के कार्यों को लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं. राज्य के आपदा विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 8 अक्तूबर 2020 से सारे मंदिर, मस्जिद समेत तमाम इबादतगाह खोले जा सकते हैं. इसको लेकर राजधानी में भी मंदिर खोलने की तैयारी शुरू हो गई है, जिसको लेकर भक्तों और पुजारियों में उत्साह का माहौल है.

देखें पूरी खबर

रांची के मंदिरों में कार्यरत पुजारियों का कहना है कि कई महीनों से कोरोना को लेकर मंदिर और धर्म स्थल बंद पड़े थे. इससे लोग मायूस थे, लेकिन राज्य सरकार ने 8 अक्टूबर से मंदिर खोलने का निर्णय लिया है, जिसका हम सभी स्वागत करते हैं. उन्होंने लोगों से मंदिर में भगवान का दर्शन करने आने की अपील भी की है साथ ही कोरोना के संकट को देखते हुए कोविड की नियमावली का पालन करने की भी अपील की है. पुजारी पंकज मिश्रा ने कहा कि पिछले कई महीनों से मंदिर बंद होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, साथ ही मंदिर से जुड़े लोगों को आर्थिक संकट से भी जूझना पड़ रहा था, लेकिन सरकार के लिए गए मंदिर खोलने का निर्णय स्वागत योग्य है.

इसे भी पढें:- पुलिस विभाग के हर विंग में बैठाया जाएगा सामंजस्य, तय टारगेट पर होगा काम


पहाड़ी मंदिर में भी पट खोलने की प्रक्रिया तेज

वहीं मंदिर में पूजा करने पहुंचीं श्रद्धालु प्रिया कुमारी बताती हैं कि पिछले कई महीनों से मंदिर बंद होने के कारण भक्तगण मंदिर परिसर नहीं आ पा रहे थे, लेकिन अब दुर्गा पूजा और अन्य त्योहारों का समय आते ही भक्तजन पूजा कर सकेंगे और मंदिरों में जाकर देश में आए संकट को खत्म करने के लिए भगवान से प्रार्थना भी कर सकेंगे. सरकार के आदेश को देखते हुए राजधानी के प्रसिद्ध मंदिर पहाड़ी मंदिर में भी पट खोलने की प्रक्रिया तेज हो गई है, हालांकि इसको लेकर मंदिर प्रशासन से जुड़े लोग कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं.

रांची: अनलॉक 5.0 को लेकर स्थानीय स्तर पर दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है. इसके तहत दुर्गा पूजा के आयोजन से लेकर हर तरह के कार्यों को लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं. राज्य के आपदा विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 8 अक्तूबर 2020 से सारे मंदिर, मस्जिद समेत तमाम इबादतगाह खोले जा सकते हैं. इसको लेकर राजधानी में भी मंदिर खोलने की तैयारी शुरू हो गई है, जिसको लेकर भक्तों और पुजारियों में उत्साह का माहौल है.

देखें पूरी खबर

रांची के मंदिरों में कार्यरत पुजारियों का कहना है कि कई महीनों से कोरोना को लेकर मंदिर और धर्म स्थल बंद पड़े थे. इससे लोग मायूस थे, लेकिन राज्य सरकार ने 8 अक्टूबर से मंदिर खोलने का निर्णय लिया है, जिसका हम सभी स्वागत करते हैं. उन्होंने लोगों से मंदिर में भगवान का दर्शन करने आने की अपील भी की है साथ ही कोरोना के संकट को देखते हुए कोविड की नियमावली का पालन करने की भी अपील की है. पुजारी पंकज मिश्रा ने कहा कि पिछले कई महीनों से मंदिर बंद होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, साथ ही मंदिर से जुड़े लोगों को आर्थिक संकट से भी जूझना पड़ रहा था, लेकिन सरकार के लिए गए मंदिर खोलने का निर्णय स्वागत योग्य है.

इसे भी पढें:- पुलिस विभाग के हर विंग में बैठाया जाएगा सामंजस्य, तय टारगेट पर होगा काम


पहाड़ी मंदिर में भी पट खोलने की प्रक्रिया तेज

वहीं मंदिर में पूजा करने पहुंचीं श्रद्धालु प्रिया कुमारी बताती हैं कि पिछले कई महीनों से मंदिर बंद होने के कारण भक्तगण मंदिर परिसर नहीं आ पा रहे थे, लेकिन अब दुर्गा पूजा और अन्य त्योहारों का समय आते ही भक्तजन पूजा कर सकेंगे और मंदिरों में जाकर देश में आए संकट को खत्म करने के लिए भगवान से प्रार्थना भी कर सकेंगे. सरकार के आदेश को देखते हुए राजधानी के प्रसिद्ध मंदिर पहाड़ी मंदिर में भी पट खोलने की प्रक्रिया तेज हो गई है, हालांकि इसको लेकर मंदिर प्रशासन से जुड़े लोग कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.