ETV Bharat / entertainment

हिंदी सिनेमा में शानदार योगदान के लिए मिथुन चक्रवर्ती को मिला दादा साहेब फाल्के पुरस्कार - Mithun Chakraborty - MITHUN CHAKRABORTY

Mithun Chakraborty : हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिए चुना गया है. मिथुन को 8 अक्टूबर को इस अवार्ड से नवाजा जाएगा.

Mithun Chakraborty
अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को मिला दादा साहेब फाल्के पुरस्कार (IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 30, 2024, 10:01 AM IST

मुंबई: हिंदी सिनेमा के शानदार एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को प्रतिष्ठित अवार्ड दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवार्ड 74 साल की उम्र में मिला है. मिथुन आज भी इंडियन सिनेमा में एक्टिव हैं और अपनी अदायगी से फैंस का दिल जीत रहे हैं. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी दी है.

यूनियन मंत्री ने किया एलान

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स हैंडल पर इसका एलान कर लिखा है, मिथुन दा का सिनेमा में शानदार योगदान रहा है, जिन्होंने पीढ़ियों को प्रेरित किया है, मुझे इस बात एलान कर गर्व महसूस हो रहा है कि मिथुन दा को सिनेमा में उनके शानदार योगदान के लिए दादा साहेब फाल्के अवार्ड के लिए चुना गया है. बता दें, एक्टर को आगामी 8 अक्टूबर को इस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा.

पहली फिल्म से मिला नेशनल अवार्ड

बता दें, मिथुन ने साल 1976 में फिल्म 'मृगया' से सिनेमा में कदम रखा था. पहली ही फिल्म से मिथुन को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड मिला था. इसके बाद बीती 48 साल से मिथुने सिनेमा में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है. मिथुन इंडिया सिनेमा में सैंकड़ों फिल्म कर चुके हैं और आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं. पिछली बार उन्हें बंगाली फिल्म काबुलीवाला (2023) में देखा गया था. इसके अलावा मिथुन कई डांस रियलिटी शो में बतौर जज भी नजर आए हैं.

बता दें, मिथुन ने अपने करियर में 250 से ज्यादा फिल्में की हैं, जिसमें से 180 फ्लॉप साबित हुई हैं. मिथुन ने बैक टू बैक 33 फिल्में भी दी हैं. बावजूद इसके मिथुन सुपरस्टार हैं. मिथुन राजनेता भी हैं. मिथुन का नाम 'लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में भी दर्ज है.

नहीं टूटा मिथुन का यह रिकॉर्ड

जानकर हैरान होगी कि मिथुन ने साल 1989 में लगातार 19 फिल्में कर धमाका कर दिया था. मिथुन का एक साल में इतनी फिल्में करने का यह रिकॉर्ड आज तक कोई भी एक्टर नहीं तोड़ पाया है. फिल्म 'डिस्को' की हिट के बाद मिथुन का नाम बडे़-बड़े स्टार्स में शामिल हो गया था.

ये भी पढे़ं :

मिथुन चक्रवर्ती को राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू ने पद्म भूषण से किया सम्मानित, एक्टर बोले- मुझे उम्मीद नहीं... - Mithun Chakraborty


मिथुन चक्रवर्ती को पद्म भूषण मिलने पर चौड़ा हुआ बेटे महाअक्षय का सीना, पिता के लिए लिखा ये भावुक नोट - Mithun Chakraborty


मुंबई: हिंदी सिनेमा के शानदार एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को प्रतिष्ठित अवार्ड दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवार्ड 74 साल की उम्र में मिला है. मिथुन आज भी इंडियन सिनेमा में एक्टिव हैं और अपनी अदायगी से फैंस का दिल जीत रहे हैं. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी दी है.

यूनियन मंत्री ने किया एलान

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स हैंडल पर इसका एलान कर लिखा है, मिथुन दा का सिनेमा में शानदार योगदान रहा है, जिन्होंने पीढ़ियों को प्रेरित किया है, मुझे इस बात एलान कर गर्व महसूस हो रहा है कि मिथुन दा को सिनेमा में उनके शानदार योगदान के लिए दादा साहेब फाल्के अवार्ड के लिए चुना गया है. बता दें, एक्टर को आगामी 8 अक्टूबर को इस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा.

पहली फिल्म से मिला नेशनल अवार्ड

बता दें, मिथुन ने साल 1976 में फिल्म 'मृगया' से सिनेमा में कदम रखा था. पहली ही फिल्म से मिथुन को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड मिला था. इसके बाद बीती 48 साल से मिथुने सिनेमा में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है. मिथुन इंडिया सिनेमा में सैंकड़ों फिल्म कर चुके हैं और आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं. पिछली बार उन्हें बंगाली फिल्म काबुलीवाला (2023) में देखा गया था. इसके अलावा मिथुन कई डांस रियलिटी शो में बतौर जज भी नजर आए हैं.

बता दें, मिथुन ने अपने करियर में 250 से ज्यादा फिल्में की हैं, जिसमें से 180 फ्लॉप साबित हुई हैं. मिथुन ने बैक टू बैक 33 फिल्में भी दी हैं. बावजूद इसके मिथुन सुपरस्टार हैं. मिथुन राजनेता भी हैं. मिथुन का नाम 'लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में भी दर्ज है.

नहीं टूटा मिथुन का यह रिकॉर्ड

जानकर हैरान होगी कि मिथुन ने साल 1989 में लगातार 19 फिल्में कर धमाका कर दिया था. मिथुन का एक साल में इतनी फिल्में करने का यह रिकॉर्ड आज तक कोई भी एक्टर नहीं तोड़ पाया है. फिल्म 'डिस्को' की हिट के बाद मिथुन का नाम बडे़-बड़े स्टार्स में शामिल हो गया था.

ये भी पढे़ं :

मिथुन चक्रवर्ती को राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू ने पद्म भूषण से किया सम्मानित, एक्टर बोले- मुझे उम्मीद नहीं... - Mithun Chakraborty


मिथुन चक्रवर्ती को पद्म भूषण मिलने पर चौड़ा हुआ बेटे महाअक्षय का सीना, पिता के लिए लिखा ये भावुक नोट - Mithun Chakraborty


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.