रांचीः कम समय में कैसे मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की तैयारी करें? इसके सुझाव शिक्षकों ने परीक्षार्थियों को दी है. मार्च महीने में झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी और इसकी तैयारी जैक के साथ-साथ परीक्षार्थी भी कर रहे हैं. मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की तैयारी पर शिक्षकों के सुझाव सामने आए हैं.
इसे भी पढ़ें- JAC मैट्रिक-इंटर EXAM 2022: जैक ने दिया तमाम प्रधानाध्यापकों को निर्देश, परीक्षा की तैयारी में ना बरते कोताही
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) की ओर से मार्च महीने में मैट्रिक और इंटर 2022 की परीक्षा आयोजित करने का संकेत दिया गया है. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर जैक अपनी तैयारी कर रही है वहीं परीक्षार्थी भी अपनी तैयारियों में जुटे हैं. कम समय में किस तरह परीक्षा की तैयारी की जाए. इसे लेकर ईटीवी भारत की टीम ने शिक्षाविदों और कई शिक्षकों से विशेष रूप से बातचीत की है. इन शिक्षकों ने भी परीक्षार्थियों को परीक्षा की तैयारी को लेकर सुझाव (टिप्स) दिए है.
इस वर्ष मैट्रिक और इंटर मिलाकर लगभग 7 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. कोरोना महामारी के कारण पिछले सत्र में मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं आयोजित नहीं हुई थी. 9वीं और 11वीं की परीक्षा के आधार पर इंटरनल असेसमेंट के जरिए परीक्षार्थियों को सफल घोषित किया गया है. इस बार 75% सिलेबस के तहत ही परीक्षा ली जाएगी. प्रश्न पत्र और उसके पैटर्न स्कूलों के जरिए विद्यार्थियों तक पहुंचाई गयी है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से परीक्षा की तैयारी को लेकर मॉडल प्रश्न पत्र भी जारी कर दिया गया है.
क्या है शिक्षकों का सुझावः परीक्षार्थियों को सुझाव देते हुए शिक्षकों ने कहा है कि अगर परीक्षार्थी जैक द्वारा मुहैया कराए गए सिर्फ मॉडल प्रश्न पत्र को बेहतर तरीके से तैयार कर लेंगे तो उनका सफल होना सुनिश्चित हो जाएगा. कम समय में विद्यार्थी एक प्लान के तहत पढ़ाई करें. रिवीजन पर ध्यान दें और मॉडल प्रश्न पत्र को गंभीरता से हल करें तो परीक्षा के दौरान उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी. शिक्षकों ने मॉडल प्रश्न पत्र को परीक्षा की तैयारी के लिए कारगर बताया है.