रांची: विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी में भी बगावत का दौर जारी है. एक तरफ जहां बीजेपी के वरिष्ठ नेता सरयू राय, राधाकृष्ण किशोर ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया, तो वहीं अब दूसरी ओर बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह संथाल परगना के कद्दावर नेता ताला मरांडी ने भी बगावत कर दी है.
ताला मरांडी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि बीजेपी आदिवासियों और मूल वासियों के अधिकारों का हनन कर रही है. इसलिए पार्टी में भगदड़ का दौर चल रहा है.
इसे भी पढ़ें:- JVM ने 34 स्टार प्रचारकों की जारी की लिस्ट, जमशेदपुर में पार्टी प्रत्याशी के नामांकन में बाबूलाल होंगे शामिल
ताला मरांडी ने थामा जेएमएम का दामन
वहीं, उन्होंने बताया कि बीजेपी में त्यागपत्र देने के बाद जल्द जेएमएम में शामिल होंगे और इसका औपचारिक ऐलान भी कर दिया जाएगा. ताला मरांडी ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए स्पष्ट कहा कि बीजेपी में आवाज उठाने वाले के खिलाफ साजिश कर हटाने का काम किया गया है. उन्होंने अन्य नेताओं का हवाला देते हुए कहा कि जिस प्रकार से सभी नेताओं को बीजेपी टिकट दे रही है. इससे स्पष्ट है कि साजिश के तहत पार्टी से हटाने का काम किया जा रहा है.
बीजेपी पर निशाना
ताला मरांडी ने कहा कि एक ओर बीजेपी 65 पार के लक्ष्य का नारा लगा रही है और दूसरी ओर पार्टी में बगावती स्वर भी जारी है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 65 पार का मतलब स्थानीय भाषा में 65 सीट हारना होता है, इसलिए बीजेपी इस बार 81 में से 65 सीट हार कर मात्र 16 सीटों पर ही जीत हासिल कर पाएगी.
इसे भी पढ़ें:- BJP-AJSU को लेकर माथुर ने किया स्पष्ट, कहा- जब टूट गया गठबंधन तो अब बातें क्या करनी
26 कारणों का हवाला देकर बीजेपी का छोड़ा साथ
आपको बता दें कि ताला मरांडी ने 2 दिन पहले बीजेपी को 26 कारणों का हवाला देते हुए त्यागपत्र सौंपा है. उन्होंने जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन से भी मुलाकात की है, जिससे यह अंदेशा लगाए जा रहा था कि वो जेएमएम में ज्वाइन करेंगे, लेकिन उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि वो जेएमएम ज्वाइन कर चुके हैं, बस औपचारिक घोषणा करना बाकी है. बीजेपी ने ताला मरांडी के बगावती स्वर को देखते हुए बोरियो विधानसभा से सूर्या हांसदा को टिकट दिया है.