रांचीः हेमंत सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर राजधानी रांची के मोराबादी मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के दौरान परिसंपत्ति भी बांटी जाएगी. वहीं सीधी नियुक्ति को लेकर खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया जाएगा. इसमें से 33 खिलाड़ी हैं. जिनको पहले ही शॉर्टलिस्टेड कर लिया गया है. उन्हें नियुक्ति पत्र मिलेगा कि नहीं अब तक सस्पेंस बरकरार है. क्योंकि किसी भी खिलाड़ी को इसकी जानकारी नहीं दी गई है.
33 खिलाड़ियों को समारोह में नियुक्ति पत्र मिलेगा या नहीं ?
1 वर्ष पूर्व ही सीधी नियुक्ति के तहत 33 ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको शॉर्टलिस्टेड कर लिया गया था. नियुक्ति की मांग को लेकर इन खिलाड़ियों ने आंदोलन भी किया था. उसके बाद झारखंड सरकार के खेल विभाग की ओर से उन्हें आश्वासन दिया गया था कि उनकी सीधी नियुक्ति प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाएगी. इन तमाम 33 खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति प्रक्रिया के तहत बहाल कर लिया जाएगा. खेल विभाग की ओर से यह भी जानकारी दी गई थी कि सरकार के 1 वर्ष पूरे होने पर आयोजित समारोह के दौरान ऐसे ही खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. इन खिलाड़ियों को अब तक यह नहीं पता चला है कि उनको इस समारोह के दौरान नियुक्ति पत्र दिया जाएगा या नहीं.
इसे भी पढ़ें- हेमंत सरकार की पहली वर्षगांठ पर कई आयोजन, जानिए सीएम का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
दिनभर खेल विभाग का चक्कर काटते रहे
इसे लेकर यह तमाम खिलाड़ी सोमवार को दिनभर झारखंड खेल प्राधिकरण का चक्कर काटता रहा. इन 33 खिलाड़ियों में से अधिकतर खिलाड़ी अन्य जिलों के हैं. कोई धनबाद से है तो कोई बोकारो तो कोई गिरिडीह और अन्य जिलों से हैं. ये खिलाड़ी सोमवार की सुबह राजधानी रांची पहुंच चुके हैं और नियुक्ति प्रक्रिया में उन्हें शामिल किया गया है कि नहीं यह जानने की कोशिश कर रहे हैं.
शाम तक डटे रहे, फिर भी खिलाड़ियों को नहीं मिली कोई जानकारी
शाम तक खिलाड़ी झासा के कार्यालय परिसर में ही डटे रहे लेकिन खेल निदेशक की ओर से उन्हें कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई गई. इस मामले को लेकर जब ईटीवी भारत की टीम ने खेल निदेशक से बातचीत की तो उन्होंने भी स्पष्ट जवाब नहीं दिया. अब तक खिलाड़ियों को यह मालूम नहीं है कि मंगलवार को आयोजित होने वाले समारोह के दौरान उन्हें नियुक्ति पत्र मिलेगा या नहीं.