रांचीः कैश कांड मामले में गिरफ्तारी के बाद सुर्खियों में आए रांची के खिजरी से कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप आज ईडी ऑफिस नहीं जा रहे हैं. ईटीवी भारत को उन्होंने बताया कि मैं रांची से बाहर हूं. अपनी कुछ व्यस्तताओं का हवाला देते हुए उन्होंने ईडी के समक्ष हाजिर होने के लिए 2 सप्ताह का समय मांगा है. फिलहाल राजेश कच्छप दिल्ली में है. राजेश कच्छप ने बताया कि पिछले साल 30 जुलाई को 48 लाख रुपए के साथ हावड़ा में कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी और नमन विक्सल कोनगाड़ी की गिरफ्तारी मामले में कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने 164 के तहत बयान दर्ज कराया था.
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस विधायक कैश कांड: झारखंड हाई कोर्ट ने सरकार और विधायक अनूप सिंह से मांगा जवाब
अनूप सिंह ने अरगोड़ा थाने में जीरो एफआईआर के जरिए आरोप लगाया था कि तीनों विधायकों ने उन्हें सरकार गिराने के लेकर 10 करोड़ दिलाने के साथ साथ मंत्री पद देने का भरोसा दिलाया था. अनूप सिंह का आरोप था कि तीनों विधायक उन्हें असम के मुख्यमंत्री से मिलवाने की बात कह रहे थे. इस मामले में ईडी ने अनूप सिंह से पूछताछ की थी. अनूप सिंह के बयान के क्रॉस वेरिफिकेशन के लिए ईडी ने बुलाया था. लेकिन आज ईडी के समक्ष नहीं जा पाएंगे.
कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि कांग्रेस विधायक नमन विक्सन कोनगाड़ी की भी तबीयत खराब है. इसी मामले में नमन विक्सल को 17 जनवरी को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन उनका पहुंचना मुश्किल है. राजेश कच्छप ने कहा कि नमन विक्सल भी ईडी के समक्ष हाजिर होने के लिए समय की मांग करेंगे, क्योंकि उनकी तबीयत बहुत खराब है. इससे पहले पिछले शुक्रवार को जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन उन्होंने अपने वकील के जरिए 2 सप्ताह का समय मांगा था.
क्या है मामलाः 30 जुलाई को हावड़ा में झारखंड कांग्रेस के तीन विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी 48 लाख रुपये कैश के साथ पकड़े गए थे. 31 जुलाई को कांग्रेस विधायक अनूप सिंह के बयान पर अरगोड़ा थाना में जीरो प्राथमिकी दर्ज की गई थी. कोलकाता पुलिस की सीआईडी मामले की जांच कर रही थी. इसी दौरान ईडी ने इस मामले में 9 नवंबर को ईसीआईआर दर्ज कर मनी लांड्रिंग के मामलों की जांच शुरू की है. इस कैश कांड में पूछताछ के लिए ईडी ने इरफान अंसारी को 13 जनवरी को बुलाया था. लेकिन इरफान उपस्थित नहीं हुए. इसके साथ ही आज यानी सोमवार को राजेश कच्छप को बुलाया गया है और नमन विक्सल कोंगाड़ी को 17 जनवरी को बुलाया है.