रांची: साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की संदेहास्पद मौत की मामले की जांच भले ही राज्य सरकार ने हाई कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस विनोद कुमार गुप्ता से कराने का निर्णय लिया हो, मगर इस केस को लेकर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रहा है.
आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने सरकार के इस फैसले को देर से उठाया गया कदम बताया है. सुदेश महतो ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि आखिर यह निर्णय लेने में देरी क्यों हुई. यदि सीबीआई के बजाय सरकार को न्यायिक आयोग से ही कराना था तो पहले ही फैसला लिया जाना चाहिए था.
ये भी पढ़े- रूपा तिर्की मौत मामला: सीएम सोरेन ने माता-पिता से की मुलाकात, कहा- निष्पक्ष जांच होगी
बहन माना तो फिर सीबीआई जांच से परहेज क्यों
वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने मुख्यमंत्री के उस बयान का स्वागत किया जिसमें रूपा तिर्की को बहन समान मानते हुए उसे न्याय दिलाने की बात कही है. दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य की होनहार बेटी अब इस दुनिया में नहीं है परंतु उनकी मां और परिजन उसे न्याय दिलाने के लिये सरकार से एक ही अनुरोध कर रही हैं कि उनके हत्या की सीबीआई जांच कराएं.
उन्होंने कहा कि उनके परिजनों के साथ जनजाति समाज के कई संगठन भी लगातार यही मांग कर रहे हैं. भाजपा भी एक सशक्त विपक्ष की भूमिका में रूपा तिर्की के परिजनों की मांग के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्रीजी को रिश्ते का फर्ज निभाना चाहिये और बिना विलंब किये रूपा तिर्की हत्या मामले में सीबीआई जांच कराई जाए.
कांग्रेस ने किया पलटवार
इधर रूपा तिर्की केस में विपक्ष के हमले से परेशान सरकार के सहयोगी दल कांग्रेस ने मुख्यमंत्री का बचाव करते हुए पलटवार किया है. कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने आजसू बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री इस मामले में गंभीर हैं और विरोधी दल को न्यायिक जांच को लेकर कोई संदेह नहीं होना चाहिए.
रांची के रातू की रहने वाली रूपा तिर्की स्वभाव से काफी मिलनसार और मृदभाषी थी. रूपा जॉब करने से पहले घर के आसपास के बच्चों को टयूशन पढ़ाती थी. ट्यूशन के साथ पढाई करते करते रूपा का चयन बैक ऑफ इंडिया में पीओ के पद पर हुआ था. बतौर बैक अधिकारी रूपा ने बीओआई सिसई में काम भी की थी.
बैंक में नौकरी करते हुए वह पुलिस सेवा के लिए प्रयास करती रही. 2018 में बतौर एसआई के रूप में चयन होने के बाद वो साहिबगंज में पोस्टेड थी. महिला थाना प्रभारी के रुप में पोस्टेड रूपा तिर्की की 3 मई को संदेहास्पद मौत हो गई. पुलिस ने जांच के दौरान प्रेम प्रसंग में हुई आत्महत्या मान रही है.