रांची: जेटेट 2016 के अभ्यर्थियों के 5 सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव और शिक्षा सचिव राहुल शर्मा से मुलाकात की. मुलाकात के बाद रांची के मोरहाबादी मैदान में चल रहे आमरण अनशन समाप्त किया. अभ्यर्थियों की मानें तो मुख्य सचिव और शिक्षा सचिव के साथ बैठक सकारात्मक हुई है, नियुक्ति को लेकर आश्वासन दिया गया है. इसलिए अनशन समाप्त किया गया है.
राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में वर्ष 2016 में जेटेट परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की ओर से शिक्षक बहाली में नियुक्ति की मांग को लेकर पिछले 2 सप्ताह से आमरण अनशन किया जा रहा था. 30 से अधिक विधायक इनके इस आंदोलन के समर्थन में मोरहाबादी स्थित धरनास्थल भी पहुंचे थे. मामले को लेकर लगातार मुख्यमंत्री और राज्य सरकार को भी विधायकों की ओर से अवगत कराया जा रहा था. आमरण अनशन के कारण कई अभ्यर्थियों का तबीयत भी बिगड़ गई थी. गुरुवार की देर शाम जेटेट सफल अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सरकार के मुख्य सचिव और शिक्षा सचिव राहुल शर्मा के साथ बैठक की. बैठक के दौरान सकारात्मक बिंदुओं पर चर्चा हुई. शिक्षा सचिव ने सफल अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल को आमरण अनशन समाप्त करने की अपील की साथ ही नियुक्ति को लेकर आश्वासन भी दिया.
अनशन समाप्त
अभ्यर्थियों ने अनशन समाप्त करने के बाद कहा कि राज्य सरकार के प्रतिनिधियों के साथ एक सकारात्मक बैठक हुई है और बैठक के दौरान नियुक्ति की बात भी हुई है, इसलिए आमरण अनशन समाप्त किया जा रहा है. रांची के उपायुक्त ने जूस पिलाकर अनशन कर रहे अभ्यर्थियों का अनशन तोड़वाया.
इसे भी पढे़ं:- 27 अक्टूबर से खुलेगा रांची जिला बार एसोसिएशन, वर्चुअल कोर्ट को फिजिकल कोर्ट में करने की मांग
जेपीएससी के अध्यक्ष पद भरने के लिए सीएम ने दी स्वीकृति
झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) में अध्यक्ष के रिक्त पद पर नियुक्ति की कार्रवाई प्रारंभ करने से संबंधित प्रस्ताव को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वीकृति दे दी है. आयोग में एक अध्यक्ष समेत सदस्य के चार पद स्वीकृत हैं. अध्यक्ष सुधीर त्रिपाठी का कार्यकाल 26 सितंबर 2020 को समाप्त हो चुका है. इसके बाद से यह पद रिक्त है, जबकि सदस्य के रुप में डॉ अजय कुमार चट्टोराज, श्रवण साय, भगवान दास और डॉ त्रिवेणी कुमार साहू कार्यरत हैं.