भोरंज/हमीरपुर: झारखंड के रांची में 21 से 26 मार्च को होने वाली सब जूनियर राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता के हिमाचल प्रदेश की टीम शुक्रवार को रवाना हो गई. इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ी तालू व सांसू स्पर्धा में 27 खिलाड़ी अपने खेल का दम दिखाएंगे.
हिमाचल प्रदेश वुशु खेल संघ के महासचिव पीएन आजाद ने जानकारी देते हुए बताया कि 20वीं सब जूनियर राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता झारंखड के रांची में होगी. इसमें हिमाचल प्रदेश सहित 32 यूनिटों के खिलाड़ी भाग लेंगे.
पढ़ें: हजारीबाग के 6 शूटर राष्ट्रीय स्तर पर दिखाएंगे जलवा, ओलंपिक पर साधेंगे 'निशाना'
27 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
हिमाचल प्रदेश के 27 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये रवाना हो गये हैं. इनमें तालू व सांसू में आदित्य चौधरी, संध्या, मुकेश कुमार, विश्वास, चेतन्य, शिवांग, प्रांजल ठाकुर, कार्तिक, अंचित राणा, युवराज ठाकुर, लक्षिता, श्रेया, परिक्षित राठौर, शिवान कपूर, कशिश, हर्षित, गौरव, सूर्यांश चौहान, शॉर्य, रोहिका, जयश्री, सिमोना, अबनी कपूर व काव्य हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश वुशु खेल संघ ने पूर्ण चंद ठाकुर, रजनी को टीम मैनेजर, खेम सिंह व ज्योति को टीम कोच नियुक्ति किया है. आजाद ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की टीम का चयन हाल ही में कंसा चौक में हुई राज्य स्तरीय वुशु प्रतियोगिता से किया गया है.
चयनित खिलाड़ियों का दस दिवसीय प्रशिक्षण लगतार तालू व सांसू स्पर्धा के लिये पूर्ण तैयार किया गया है. हिमाचल प्रदेश वुशु खेल संघ के प्रदेशाध्यक्ष शिवपाल मिन्हास, बीआर जसवाल ने राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करने की उम्मीद की है.