रांची: आमतौर पर विधायी कार्यों की जानकारी किताबों में पढ़ने को मिलता है लेकिन, उसे साक्षात रूप में देखने को मिले तो वाकई में यह खुशियों भरा क्षण होगा. कुछ ऐसा ही नजारा गुरुवार को झारखंड विधानसभा परिसर में देखने को मिला (Students study tour of Jharkhand Vidhansabha). बोकारो से सदन की कार्यवाही देखने पहुंचे इन बच्चों की खुशी देखते ही बन रही थी. शीतकालीन सत्र के चौथे दिन सदन की कार्यवाही देखने आए इन बच्चों ने दिन भर सदन में होने वाली गतिविधियों का बड़े ही बारीकी से अध्ययन किया.
ये भी पढ़ें: सदन में गूंजा सहारा इंडिया का मामला, लंबोदर ने कहा हड़प लिया झारखंडियों का पैसा, सरकार दिखी लाचार
संयोग से गुरुवार को सदन दिनभर चलता भी रहा, जिस वजह से इन विद्यार्थियों को प्रश्नकाल, शून्यकाल, ध्यानाकर्षण, विधेयक, सत्तापक्ष और विपक्ष आदि की जानकारी मिली. स्टडी टूर पर आए इन बच्चों का शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने भी स्वागत किया इस मौके पर क्षेत्र के विधायक बिरंची नारायण ने कहा की इस तरह के टूर सभी स्कूलों के बच्चों का होना चाहिए, जिससे लोकतंत्र के इस मंदिर के बारे में विद्यार्थी जान सके.
स्टडी टूर पर आए थे 42 बच्चे: शीतकालीन सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही को देखने के लिए प्रत्येक दिन स्कूली बच्चों का समूह विधानसभा परिसर पहुंचता है, इसी के तहत बोकारो के एक स्कूल के बच्चे अपने शिक्षकों के साथ गुरुवार को सदन की कार्यवाही देखने के लिए स्टडी टूर के अंतर्गत विधानसभा पहुंचे थे. इस स्टडी टूर में 42 बच्चे शामिल थे, सदन की कार्यवाही को देखने पहुंचे इन बच्चों ने भी अपने अनुभव साझा किए.
बच्चों ने क्या कहा: क्लास 9वीं में पढ़ने वाली काजल बताती है कि आमतौर पर विधानसभा और लोकसभा के बारे में वह किताबों में पढ़ती थी. आज विधानसभा में सदन की कार्यवाही को देखकर बहुत ही खुशी हुई और जानकारी भी मिली. इसी तरह स्टडी टूर पर आए रोहित बताते हैं की जब से यह पता चला कि सदन को देखने के लिए रांची जाना है, उसी समय से मन में कई तरह की बातें आ रही थी कि सदन कैसे चलता है और विधायक कैसे बातों को रखते हैं. आम तौर पर पॉलिटिक्स को लेकर निगेटिव सोच रहती है लेकिन, यह देखने के बाद ऐसा लगता है कि यूथ को इसमें भागीदारी निभानी चाहिए.