ETV Bharat / state

भारी बारिश के बीच सरकार के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन, मांगें पूरी नहीं होने तक आंदोलन की चेतावनी - रांची में स्कॉलरशिप के लिए छात्रों का आंदोलन

राजधानी रांची में बीएड स्कॉलरशिप को लेकर छात्र आंदोलन कर रहे हैं. जब अधिकारियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया तब छात्रों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी. हड़ताल पर बैठे कुछ छात्रों की तबीयत बिगड़ गई है.

Students movement for scholarship in Ranchi
झारखंड के छात्रों को बीएड स्कॉलरशिप
author img

By

Published : Jul 27, 2021, 4:21 PM IST

रांची: बीएड(B.Ed) स्कॉलरशिप को लेकर छात्रों का आंदोलन जारी है. भारी बारिश के बीच भी विद्यार्थी राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. विद्यार्थी राजभवन के सामने स्कॉलरशिप से जुड़े पोर्टल खोले जाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हैं. इसके बावजूद किसी ने भी इनकी सुध लेने की पहल नहीं की है.

यह भी पढ़ें: Ranchi University Syndicate Meeting: अनुबंध कर्मियों के स्थायीकरण पर फिर फंसा पेंच

क्या है पूरा मामला ?

B.Ed स्कॉलरशिप से जुड़े लाभ लेने वाले विद्यार्थियों का कहना है कि राज्य सरकार की ओर से 10 फरवरी को ही ई-कल्याण पोर्टल को बंद कर दिया गया है जबकि जुलाई तक नामांकन की प्रक्रिया संचालित है. वर्ष 2020-21 से जुड़े नामांकन हो रहे हैं लेकिन स्कॉलरशिप पोर्टल को बंद रखा गया है. कोरोना काल में विद्यार्थी नामांकन लेने में असमर्थ हैं क्योंकि B.Ed की स्कॉलरशिप की राशि 38 हजार रुपये की होती है और आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी इसी राशि से कॉलेज की फीस भरते हैं.

देखें पूरी खबर

आंदोलन जारी रखने की दी चेतावनी

राज्य सरकार के उदासीन रवैये के कारण ऐसे विद्यार्थियों का पठन-पाठन पूरी तरह बाधित हो रहा है. लेकिन इस ओर राज्य सरकार की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है. लगातार आंदोलन के बावजूद अब तक सरकारी पदाधिकारियों ने ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा. अब छात्रों ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए राजभवन के समक्ष आमरण अनशन की शुरुआत की है. इसके बावजूद आश्वासन देने वाले पदाधिकारी भी इनके बारे में कोई विचार नहीं कर रहे हैं.

Students movement for scholarship in Ranchi
भूख हड़ताल पर बैठे छात्र.

विद्यार्थियों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी बातों को नहीं मानेगी तब तक आंदोलन और हड़ताल जारी रखेंगे. भूख हड़ताल कर रहे कुछ आंदोलनकारी विद्यार्थियों की तबीयत भी बिगड़ रही है. एक आंदोलनकारी विद्यार्थी को सदर अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है.

रांची: बीएड(B.Ed) स्कॉलरशिप को लेकर छात्रों का आंदोलन जारी है. भारी बारिश के बीच भी विद्यार्थी राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. विद्यार्थी राजभवन के सामने स्कॉलरशिप से जुड़े पोर्टल खोले जाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हैं. इसके बावजूद किसी ने भी इनकी सुध लेने की पहल नहीं की है.

यह भी पढ़ें: Ranchi University Syndicate Meeting: अनुबंध कर्मियों के स्थायीकरण पर फिर फंसा पेंच

क्या है पूरा मामला ?

B.Ed स्कॉलरशिप से जुड़े लाभ लेने वाले विद्यार्थियों का कहना है कि राज्य सरकार की ओर से 10 फरवरी को ही ई-कल्याण पोर्टल को बंद कर दिया गया है जबकि जुलाई तक नामांकन की प्रक्रिया संचालित है. वर्ष 2020-21 से जुड़े नामांकन हो रहे हैं लेकिन स्कॉलरशिप पोर्टल को बंद रखा गया है. कोरोना काल में विद्यार्थी नामांकन लेने में असमर्थ हैं क्योंकि B.Ed की स्कॉलरशिप की राशि 38 हजार रुपये की होती है और आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी इसी राशि से कॉलेज की फीस भरते हैं.

देखें पूरी खबर

आंदोलन जारी रखने की दी चेतावनी

राज्य सरकार के उदासीन रवैये के कारण ऐसे विद्यार्थियों का पठन-पाठन पूरी तरह बाधित हो रहा है. लेकिन इस ओर राज्य सरकार की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है. लगातार आंदोलन के बावजूद अब तक सरकारी पदाधिकारियों ने ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा. अब छात्रों ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए राजभवन के समक्ष आमरण अनशन की शुरुआत की है. इसके बावजूद आश्वासन देने वाले पदाधिकारी भी इनके बारे में कोई विचार नहीं कर रहे हैं.

Students movement for scholarship in Ranchi
भूख हड़ताल पर बैठे छात्र.

विद्यार्थियों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी बातों को नहीं मानेगी तब तक आंदोलन और हड़ताल जारी रखेंगे. भूख हड़ताल कर रहे कुछ आंदोलनकारी विद्यार्थियों की तबीयत भी बिगड़ रही है. एक आंदोलनकारी विद्यार्थी को सदर अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.