रांची: बीएड(B.Ed) स्कॉलरशिप को लेकर छात्रों का आंदोलन जारी है. भारी बारिश के बीच भी विद्यार्थी राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. विद्यार्थी राजभवन के सामने स्कॉलरशिप से जुड़े पोर्टल खोले जाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हैं. इसके बावजूद किसी ने भी इनकी सुध लेने की पहल नहीं की है.
यह भी पढ़ें: Ranchi University Syndicate Meeting: अनुबंध कर्मियों के स्थायीकरण पर फिर फंसा पेंच
क्या है पूरा मामला ?
B.Ed स्कॉलरशिप से जुड़े लाभ लेने वाले विद्यार्थियों का कहना है कि राज्य सरकार की ओर से 10 फरवरी को ही ई-कल्याण पोर्टल को बंद कर दिया गया है जबकि जुलाई तक नामांकन की प्रक्रिया संचालित है. वर्ष 2020-21 से जुड़े नामांकन हो रहे हैं लेकिन स्कॉलरशिप पोर्टल को बंद रखा गया है. कोरोना काल में विद्यार्थी नामांकन लेने में असमर्थ हैं क्योंकि B.Ed की स्कॉलरशिप की राशि 38 हजार रुपये की होती है और आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी इसी राशि से कॉलेज की फीस भरते हैं.
आंदोलन जारी रखने की दी चेतावनी
राज्य सरकार के उदासीन रवैये के कारण ऐसे विद्यार्थियों का पठन-पाठन पूरी तरह बाधित हो रहा है. लेकिन इस ओर राज्य सरकार की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है. लगातार आंदोलन के बावजूद अब तक सरकारी पदाधिकारियों ने ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा. अब छात्रों ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए राजभवन के समक्ष आमरण अनशन की शुरुआत की है. इसके बावजूद आश्वासन देने वाले पदाधिकारी भी इनके बारे में कोई विचार नहीं कर रहे हैं.
विद्यार्थियों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी बातों को नहीं मानेगी तब तक आंदोलन और हड़ताल जारी रखेंगे. भूख हड़ताल कर रहे कुछ आंदोलनकारी विद्यार्थियों की तबीयत भी बिगड़ रही है. एक आंदोलनकारी विद्यार्थी को सदर अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है.